देवास। बिजली बिलों की वसूली में देवास जिले का ग्रामीण सम्भाग ऐसा पहला सम्भाग है, जिसने 31 मार्च के पहले ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। ग्रामीण सम्भाग के कार्यपालन यंत्री दिनेश कुमार तिवारी के प्रभावी प्रबन्धन और कुशल नेतृत्व में वसूली की ऐसी भूमिका तैयार की गई जिससे यह लक्ष्य समय से पहले ही हासिल हो गया। ग्रामीण सम्भाग के सहायक प्रबन्धक अनुग्रह त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीण सम्भाग के पदेन तहसीलदार अरविंद शर्मा और वितरण केंद्रों के अधिकारियों द्वारा अपने लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी फरवरी में ही कर ली थी। जिसमें कुर्की, जप्ती की कार्यवाही के साथ ही विद्युत चोरी के केस विशेष कोर्ट में प्रस्तुत करने, काटे गए कनेक्शन को रात्रि में चेक करने के साथ ही वीडियो ग्राफी भी करवाई गई। ऐसे सक्षम उपभोक्ता जिनके द्वारा वर्षों से बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा था उनके ट्रेक्टर, मोटर सायकल, घरेलू विद्युत उपकरणों की कुर्की जप्ती की गई। वसूली के साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए कार्यपालन यंत्री श्री तिवारी द्वारा स्वयम कृषकों के घर पहुंच कर निराकरण किया गया, जिससे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति विश्वास बना और कृषकों द्वारा आगे रहकर बिलो का भुगतान किया गया। देवास ग्रामीण की राजस्व मांग 225 लाख के विरूद्ध 395.34 लाख की रिकार्ड वसूली की गयी। देवास वृत के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा श्री दिनेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व को बधाई देते हुए सराहा गया।