400 टन की यूनिट प्लांट को मिली स्वीकृति
देवास। शहर में कोरोना संक्रमण ने बीते कुछ दिनों में अपने पैर जमकर पसारे है। लगातार जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज़ों का आँकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। शहर के लगभग सभी अस्पताल में बेड भरे हुए है। स्तिथि यह है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीज़ परेशान हो रहे है। आलम यह है की कई मरीज़ अपने निजी पैसो से ऑक्सीजन के सिलेंडर या ऑक्सीजन कॉन्सट्रटेर मशीन बाजार से अधिक दामो व दूरदराज़क्षेत्र से लाने को मज़बूर है। अब मध्यप्रदेश में राज्य शासन ने ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 36 अन्य जिलो के साथ देवास में भी एयर सेपरेशन यूनिट प्लांट को स्वीकृति मिल गयी है। प्राप्त जानकारी अनुसार देवास के जिला अस्पताल में बनने वाली एयर सेपरेशन यूनिट प्लांट की क्षमता 400 टन होगी। जानकारी अनुसार यूनिट का अनुमति पत्र भी स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चूका है। यूनिट की स्थापना के बाद जिससे अब देवास वासियो को ऑक्सीजन की समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
एयर सेपरेशन यूनिट लगाने से अस्पताल में सिलिंडर से ऑक्सीजन सप्लाई का झंझट खत्म होगा।
यूनिट में लगा ऑक्सीजन जनरेटर हवा से ऑक्सीजन के अणु को अलग करके स्टोर कर लेगा। स्टोर ऑक्सीजन पाइपलाइन के जरिए सीधे वार्डो में पहुंच जाएगी। इसके बाद से मरीजों को सिलिंडर के जरिए ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब बस एयर सेपरेशन यूनिट के जल्द से जल्द स्थापित होने की देर है।
जिला अस्पताल में लगातार ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग उठ रही थी। ऑक्सीजन प्लांट को लेकर इस मांग को लेकर शहरवासियों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट लिख कर माँग को तेज़ कर दिया है। शहरवासी सोशल मीडिया पर लिखते है – ‘ देवास माँगे ऑक्सीजन प्लांट , आओ सभ मिलकर इस पोस्ट को आगे बढ़ाए ताकि देवास के सोये नेता जाग जाये।