देवास। जिले के नगरीय क्षेत्रों में लॉक डाउन (कोरोना कर्फ्यू) लगाया गया है जिसके तहत आवश्यक सामग्री को छोड़ कर अन्य दुकानों के खोलने पर पाबन्दी लगायी गयी थी। शहर में विभिन्न दुकानों पर जिलादिश के आदेशों का उलंघन करने पर अलग – अलग थानों में दुकानों पर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है दिनांक 17 अप्रैल को संत रविदास नगर में माँ चामुण्डा किराना पर कार्यवाही की गयी एवं बीएनपी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार आज 18 अप्रैल को कोतवाली पुलिस द्वारा सुपर मार्केट में 2 दुकानों पर कार्यवाही की गयी है। तो वही दिनांक 16 को भी सैफी मार्ग स्थित बीड़ी 333 नंबर की दुकान व नई आबादी स्थित बजरंग किराना पर कोतवाली थाने में तो बीएनपी थाने के पास नाज़ स्टील पर बीएनपी थाने में धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।