प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया व नियम जानने के लिए ??
देवास। कोरोना के संक्रमण को रोकने का बड़ा हथियार वैक्सीनेशन को माना गया है, जिसके चलते देश में जगह-जगह लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने की कोशिशें जारी है। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा जागरूकता फैलाने के लिए नए-नए तरिके अपनाए जा रहे हैं। जिले में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता को लेकर स्टार समूह के युवाओं ने एक पहल की और वैक्सीन के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए ऑनलाइन लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन रखा। ग्रुप के नरेन्द्र कोटडिय़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से तीन विजेताओं को उपहार स्वरूप नकद पुरूस्कार भेंट किया जाता है। यह प्रतियोगित इसी हफ्ते से प्रारंभ हुई है। प्रतियोगिता में जिले के कई युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे है। जिसमें प्रति सोमवार को तीन विजेता को रेंडम प्रोसेस से चुनकर निश्चित राशि फोन पे के द्वारा दी जाती है। प्रथम हफ्ते प्रतियोगिता के लक्की ड्रा में 7 जून को प्रथम विजेता अजय पिता जितेंद्र परमार, द्वितीय विजेता राहुल पिता शिवकुमार व तृतीय विजेता स्वाति पिता विजय सिंह को चुना गया है। जिन्हे फोन पे के माध्यम से क्रमश: 1100 /-, 700 /-, 500/- राशि ट्रांसफर कर दी गई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में ग्रुप के रजत राठौर, आकाश सोनी, अजय राजपूत, शंकर चौहान, संजीव सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा। युवाओं में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के लिए उक्त प्रतियोगिता आगे भी जारी रहेगी।