कन्नौद: कोरोना संक्रमण महामारी में सरकारी व्यवस्थाएं जवाब दे चुकी है कोरोना संक्रमण से हर दिन मरने वालों की संख्या हजारों में सरकारी आंकड़े आ रहे हैं इसी बीच मानव सेवा ही परमार्थ सेवा में कई वर्षों से खातेगांव कन्नौद क्षेत्र की जनता को अनवरत सेवा दे रहे है। ऐसी मुश्किल की विपदा के समय मैं शासकीय अस्पताल कन्नौद-खातेगांव-नेमावर को आक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन एवं बाइपेप मशीन दान दी गयी । समाजसेवी लखन तिवारी, मनोज तिवारी, राजेश तिवारी, दानवीर परिवार के लिए क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है मानवता के सर्वोच्च मूल्य यही है समाजसेवी परिवार के लिए डॉ लोकेश मीणा ने भी प्रशंसा व्यक्त करते आधार माना है।
चंचल भारतीय✍️