देवास । आज स्थानीय शहर कांग्रेस कार्यालय पर युवा कांग्रेस का 60 वा स्थापना दिवस युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में झंडावंदन कर मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में मोदी सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, किंतु आज देश में दो करोड़ लोगों को रोजगार तो नहीं मिला अपितु युवाओं का रोजगार जरूर छीन गया है। आज देश में आजादी के बाद सबसे ज्यादा 23% बेरोजगारी हो गई और कोरना काल के बाद स्थिति और ज्यादा विकट हो गई हैं और आज करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है आज जो भारतीय युवा कांग्रेस ने “रोजगार दो अभियान” सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोजगारो की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है । उसका स्वागत करता हूं। देश को समृद्ध बनाना है तो युवाओं को रोजगार देना होगा कार्यक्रम का संचालन हिम्मतसिंह चावड़ा ने किया एवं आभार दिग्विजयसिंह झाला ने माना इस अवसर पर हर्षप्रतापसिंह गौड़, आदित्य दुबे ,अभिजीतसिंह चावड़ा, गौरव सोनी ,पंकज वर्मा विजय कटेसरिया चिंटू धारू उमेश गवली रोहित गाडगे हर्ष प्रताप सिंह राठौर पृथ्वीराज सिंह चौहान अमन पाटीदार सर्वजीत सिंह और शुभम जलोदिया अंकित गौड़ हर्ष वीर सिंह सूर्यवंशी भुरू कुरेशी संजू दरबार रवि देवड़ा विमल राठौर, नरेश बैरागी शुभम घूमे, सीताराम मालवीय, विजय बरखेड़ा पृथ्वीराज सिंह चौहान अभिषेकसिंह चौहान ,विनोद राठौर आदि उपस्थित थे