कन्नौद: पुलिस थाना कन्नौद अंतर्गत ग्राम रानीबाग में पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्थर से सिर कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। मृतक व्यक्ति की लाश शिवप्रसाद के खेत ग्राम बरवाई मैं लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते हैं थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवम् एफ एस एल अधिकारी को तलब किया गया । हत्या की घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा सूर्यकांत शर्मा एएसपी कन्नौद कोआरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया गया था।थाना कन्नौद पुलिस टीम थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार,उनि चिंतामण चौहान ,उनि. रमनदीप हुंडल, सउनि.विनय तिवारी, प्रआर अशोक जयसवाल, आर. मोहन सिंह, प्राण सिंह, ब्रजभूषण द्वारा उक्त हत्याकांड में शामिल आरोपी मुकेश पिता रामसिंह उईके उम्र 35 वर्ष, लीला बाई पति मुकेश उम्र 33 वर्ष निवासी रानीबाग, सुरेश उर्फ सुदेश पिता उदय सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी सदर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी लीलाबाई ने बताया कि मृतक प्रेमी सुजीत हरण से अपने मोबाइल से वार्तालाप कर अपने घर के पीछे खेत पर बुलाया एवं पति मुकेश उईके, एवं उसके दोस्त सुरेश उर्फ सुदेश के साथ मिलकर प्रेमी सुजीत हरण की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके सिर पर बड़े पत्थर से कुचल दिया था। विवेचना के दौरान घटना में उपयोग किया गया मोबाइल बेल्ट एवं पत्थर जप्त किया गया है। उक्त हत्या प्रेम प्रसंग अवैध संबंध होने के कारण हो ना पाई गई है।
✍️ चंचल भारतीय