देवास। छात्र संगठन एआईडीएसओ ने साइंस कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य के नाम ज्ञापन दिया । एआईडीएसओ के विनोद प्रजापति ने बताया कि देवास में साइंस कॉलेज है, यहां पर गांव से दूरदराज के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए आते हैं। साथ ही साइंस कॉलेज msc में सिर्फ 120 सीट होने के कारण जिले के आस-पास के गाँवों के सैकड़ों छात्र msc प्रवेश से वंचित रह गए है, छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विज्ञान भवन महाविद्यालय में सीट संख्या बढ़ाई जाए व सभी छात्रों को एडमिशन दिया जाए। छात्रों नेे एक घंटे तक नारेबाजी कर धरना दिया। ज्ञापन देते समय विजय मालवीय,सोना बागानिया, साधना पवार ,शीतल, वर्षा, मोनिका गुजराती, रजनी चौहान,नासिर खान, राहुल मालवीय, गोविंद जाटवा, अर्जुन, रोहित राठौर, सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।