देवास/सोनकच्छ । सोमवार 22 मार्च को पुलिस को रात्री में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिन्द्रा बोलेरो वाहन में भोपाल तरफ से अवैध शराब से भरी हुई आ रही है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरी. हितेश पाटिल द्वारा एक टीम गठित की गई जो मुखबीर द्वारा बताये स्थान तरफ रवाना हुई। जैसे ही टीम अगेरा फाटा के पास पॅहचा कि मुखवीर द्वारा बताये हुलिये का एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप वाहन का चालक पुलिस को देखकर उसके वाहन को तेज गति से भगाने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया जो उक्त वाहन का चालक अंधेरा होने से अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त महिन्द्रा पिकअप वाहन को अगेरा फाटा से आगे भोपाल इंदौर हाइवे रोड किनारे खड़ा कर मौके से भाग निकला।
उत्त वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में अवैध देशी मदिरा शराब प्लेन की कुल 98 पेटीयाँ मिली , प्रत्येक पेटी में 45-45 पाव ,कुल 4410 पाव तथा प्रत्येक पाव में 200 एम.एल. शराब कुल 882 लीटर शराब जो किमती 3,74,850/- रुपये की होना पाई गई जो अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से उक्त अवैध शराब को महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 5781 कीमती 520000 /- रूपये सहित , कुल कीमती 8,94,850/-रूपये की जप्त कर थाना लाये एवं महिन्द्रा बोलेरो पिक अप वाहन के चालक के विरुद्ध प्रथक से थाना पर असल अपराध क्र. 134/2021 धारा 34(2) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त टीम के प्रभारी उप. निरी. राजेश बारेला जिनकी टीम सहा. उप.निरी. राजेश नायला आरक्षक लक्ष्मण बघेल, आरक्षक उमेश भदौरिया, आर.विकाश राजावत. आर.मुधीर रजावत,आर दीपक कल्मोदिया, आर. महेन्द्र जलोदिया एंव आर पुष्पेन्द्र जाटव का सराहनीय कार्य था।