फरियादी ने दिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन
देवास। सनफार्मा कार्यरत शेखर पटेल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है कि वे विगत 8 वर्षो से विनय इलेट्रिक के कांट्रेक्ट पर सनफार्मा में कार्य कर रहे हैं। पटेल के साथ काम करने वाले परमानंट हो गए थे लेकिन पटेल को परमानेंट नहीं किया । पटेल ने जब इसकी शिकायत की तो विनय इलेट्रिकल के साबू नायर ने उन्हें नोकरी से निकालने की धमकी दी जिसकी शिकायत पटेल ने औद्योगिक थाना एवं सीएम हेल्पलाईन पर की। इससे नाराज साबू नायर ने औद्योगिक थाना में आयपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। पटेल ने बताया कि साबू नायर ने मेरे साथ काम करने वाले लोगों से 2-2 लाख रूपये लेकर नासिक से फर्जी आयटीआई सर्टिफिकेट बनवाकर उनको परमानेंट कर दिया। तथा मेरे द्वारा शिकायत करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी । तथा मुझ पर ही झूठे प्रकरण दर्ज करवा दिये। पटेल ने पुुलिस अधीक्षक से मांग की है कि साबू नायर पर उचित कार्यवाही की जाए तथा मुझ पर लगे झूठे प्रकरणो को हटाया जाए।