दो सूत्रीय मांगों को लेकर बीएमओ को सौंपा ज्ञापन
कन्नौद । दो सूत्रीय मांगों को लेकर सभी अस्थाई चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ 25 मई मंगलवार से बीएमओ डॉ. लोकेश मीणा को ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उनकी मांग है कि एनएचएम के अंतर्गत संविदा में संविलियन मिला जाये एवं प्रदेश के सभी अस्थाई चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को नियमित नियुक्ति एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तरह समान कार्य समान वेतन दिया जाए । अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि हम कोरोना योद्धा स्थाई कोविड-19 चिकित्सक पैरामेडिकल सपोर्ट स्टाफ है हम सभी लोगों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु अस्थाई नियुक्ति पर रखा था। हम सभी अस्थाई चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से पूर्ण निष्ठा और लगन से काम कर रहे हैं । हम लोग अस्थाई कोविड-19 चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ के फ्रंट लाइन में कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं । ऊपर से लेकर नीचे तक हम लोग सेवा दे रहे हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीवर क्लीनिक कोरोना सेंपलिंग कोविड-19 सेंटर आदि पर अपनी सेवा दे रहे हैं परंतु सरकार के द्वारा सभी अस्थाई चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ के साथ सरकार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । ज्ञापन देते समय डॉ श्यामलाल राव, डॉ आनंद अग्रवाल, प्रियंका मालवीय, फिरोज पठान उपस्थित थे ।
चंचल भारतीय✍️