108 व 100 डायल पर राहगीर लगाते रहे फोन 1 घंटे तक भी नहीं पहुंची मदद के लिए
कन्नौद (चंचल भारतीय✍️): इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कासरनी नदी के समीप सोमवार की रात करीबन 8:00 बजे के लगभग दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ंत हो गई मोटरसाइकिल चालक राहुल पिता किशोर ठाकुर ग्राम चपलासा व राज पिता सुरेंद्र सिंह सिसोदिया निवासी कन्नौद दोनों घायल हो गए दुर्घटना में घायल राज सिरसोदिया को उसके परिजन उपचार के लिए तत्काल अपने निजी वाहन से शासकीय अस्पताल कन्नौद लेकर पहुंचे गए थे। मोटरसाइकिल एमपी 41-HN8232 एक मोटरसाइकिल पर नंबर नहीं था बागन खेड़ा निवासी हेमराज जाट ने बताया कि दुर्घटना में घायल राहुल करीबन 1 घंटे तक अचेत अवस्था में रोड पर पड़ा रहा काफी खून बह गया राहगीरों लोग रुक कर अलग-अलग नंबरों से 108 एवं 112 नंबर पर मदद के लिए फोन लगाते रहे लेकिन मदद के लिए वाहन नहीं आए।
कन्नौद थाना प्रभारी शिव मूरत यादव को सीधे संपर्क करने पर तत्काल कन्नौद थाना पुलिस वाहन भेजकर दुर्घटना में घायल राहुल पिता किशोर ठाकुर निवासी ग्राम चपलासा को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भेजा है।