देवास। शिवा होटल के सामने कल शाम अज्ञात वाहन के रौंदने पर विनीत पिता अमृत गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी 19 एलआईजी जयप्रकाश नगर ढांचा भवन की मौके पर ही मृत्यु हो गयी
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि कल दिनांक 29 जुलाई को शहर के एबी रोड पर स्थित शिवा होटल के सामने तकरीबन शाम 7 बजे विनीत व उसकी बहन की वाहन से टक्कर हो गयी जिससे युवक विनीत गुर्जर उम्र 21 वर्ष पर वाहन का पिछला टायर चढ़ने से उसकी मौके पर की मृत्यु हो गयी वही उसकी बहन को मामूली चोट आई। युवक को मृत अवस्था में महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा गया।