Dewas राजा हत्याकांड में अब देवास के जितेंद्र रघुवंशी का नाम सामने आया…

देवास। इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में देवास के जितेंद्र रघुवंशी का नाम सामने आया है। राज कुशवाह के चार बैंक अकाउंट में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन मिला है, जो जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर हैं । पुलिस अब जितेंद्र रघुवंशी को तलाश रही है और उससे पूछताछ कर सकती है। आशंका है कि सोनम ने राज कुशवाह के जरिए हवाला के जरिए रुपये भिजवाए हों । सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाह हवाला का काम भी करता था। उसके द्वारा चार बैंक अकाउंट में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन मिला है। यह चारों अकाउंट जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर है।

सोनम के भाई की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमे वह कह रहा है की जितेंद्र मेरी मौसी का लड़का है वह हमारे यहा काम भी करता है। हम हमारे कुछ छोटे मोटे लेनदेन उसके खाते से कर लेते है। हवाला जैसा कांड में उसका कोई लेना देना नही है।

पुलिस अब जितेंद्र रघुवंशी को तलाश रही है। राज कुशवाह ही सोनम रघुवंशी के बिजनेस से संबंधित हर काम देखता था। वो ही रुपयों का लेन-देन भी करता था। इसी को लेकर सोनम और राज के बीच लगातार बात होती रहती थी। आशंका है कि इसी में से 50 हजार रुपये राज कुशवाह ने अपने साथियों को दिए थे, जिसके बाद वो ट्रेन से शिलांग पहुंचे थे। इसमें सोनम के द्वारा रुपये दिलाने की भी आशंका जताई जा रही है।

अब जितेंद्र रघुवंशी से पूछताछ पर होगा खुलासा

पुलिस ने जितेंद्र रघुवंशी की तलाश शुरू कर दी है। देवास में पुलिस जल्द ही उसे ढूंढकर पूछताछ कर सकती है। वह यह बता सकता है कि उसका राज कुशवाह और सोनम के साथ क्या रिश्ता है। आशंका है कि सोनम ने ही राज कुशवाह के जरिए लाखों रुपये हवाला के जरिए कही और भिजवाए हो । राजा के भाई ने कहा- सोनम के परिवार के पास इतना धन कहां से आया । राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी से जब मीडिया ने हवाला और जितेंद्र रघुवंशी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सोनम और उसका परिवार हवाला कारोबार में लिप्त हो। आखिर सोनम के परिवार के पास इतना धन कहां से आया। इस बात की जांच होना चाहिए।
देवास के जितेंद्र रघुवंशी को लेकर जब मीडिया ने राजा रघुवंशी की मां से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सोनम का कोई रिश्तेदार देवास में रहता है। खुद की शादी से पहले वह देवास में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गई थी। उसने राजा से भी साथ चलने के लिए कहा था। तब राजा ने वहां जाने से इन्कार कर दिया था कि जब हमें निमंत्रण नहीं मिला तो कैसे जाएं। हो सकता है कि वो जितेंद्र रघुवंशी ही हो ।

Dewas पूर्व पार्षद इरफान अली साथी के साथ गैंगरेप प्रकरण में गिरफ्तार..

देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 17 के पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद पति/प्रतिनिधि इरफान अली के खिलाफ इंदौर के कनाडिया थाने पर गैंग रैप प्रकरण में कनाडिया थाना पुलिस ने उन्हें प्रकरण के एक और साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों प्रकरण में फरार थे प्रकरण में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे है।

दरअसल इंदौर में कनाडिया थाने पर 34 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उसे अश्लील फिल्म दिखाई, बिना कपड़ों के नचाया, पीड़िता तीन माह तक एफआईआर के लिए भटकती रही अंत में 2 सितंबर 2024 को इंदौर में कनाड़िया पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पांच लोगों
(शहजाद मडावरा, सलीम बारी निवासी श्रीनगर कांकड, सलीम तेली पुत्र ईद मोहम्मद निवासी खजराना, इरफान अली निवासी रसलपुर देवास और नजर पठान) पर गैंग रेप का अपराध क्रमांक 400/24 धारा-376,376 (2) एन. 376 डी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान फरार आरोपीगणो की तलाश इंदौर देवास उज्जैन में उनके संभावित ठिकानों पर की गई लेकिन कॉई पता नहीं चला फरार आरोपीगणो के विरुध 10,000 का ईनाम भी घोषित किया गया।

महिला संबधी गम्भीर अपराध घटित कर फरार असमाजिक तत्वो की धरपकड हेतु थाना प्रभारी कनाडिया योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को दिनाक 17/11/2024 को सुचना प्राप्त हुई की गैंगरेप के फरार आरोपी सलीम तेली व इरफान राजस्थान झालावाड की तरफ से इंदौर तरफ आ रहे है उक्त सुचना पर टीम द्वारा थाना सुसनेर जिला-आगर मालवा की टीम के साथ फरार आरोपी सलीम तेली निवासी-खजराना इंदौर एवं इरफान अली निवासी देवास को अभिरक्षा में लेकर थाना कनाडिया लाकर पुछताछ कर गिरफ्तार कर गया। आरोपीगणो से शेष अन्य फरार आरोपीयो व घटना में प्रयुक्त थार जीप के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

Dewas देवास-इंदौर-उज्जैन-धार को मिलाकर बनेगा महानगर

• मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में बनने वाले एथलेटिक्स ट्रेक का किया वर्चुअल भूमिपूजन

देवास। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देवास में दो देवियों का वास है। देवास पर माता जी की कृपा है। कुमार गंधर्व ने नक्षत्र की तरह आभा बनाई है और देवास का गौरव बढ़ाया है। उन्‍होंने कहा कि देवास-इंदौर-उज्जैन-धार को मिलाकर महानगर बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे सबसे ज्‍यादा लाभ देवास को होगा। देवास के विकास के लिए देवास के चारों ओर फोर लाइन सड़के बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह बात देवास में बनने वाले एथलेटिक्स ट्रेक का वर्चुअल भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एथलेटिक्स ट्रेक का वर्चुअल भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देवास के खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में उपलब्धि हासिल कर रहे है। देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम और तुकोजीराव पवार स्टेडियम है, जिसका देवास के खिलाडियों को लाभ मिल रहा है। खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं मिले इसलिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है।

विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 400 मीटर का 08 लेन एथलेटिक्स ट्रेक का 09 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा। जिसमें 09 करोड़ 18 लाख रूपये से ट्रेक निर्माण होगा और 26 लाख रूपये के जिम उपकरण शामिल है। देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि आज देवास के खिलाडियों के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज देवास के खिलाडियों को एथलेटिक ट्रैक की सौगात मिल रही है। एथलेटिक ट्रैक की मांग बहुत लंबे समय से की जा रही थी। उन्‍होंने देवास के सैकड़ो खिलाड़ियों की तरफ से मुख्‍यमंत्री डॉ यादव को धन्यवाद दिया और विधायक श्रीमती पवार ने एथलेटिक्स ट्रेक के दोनों ओर पवेलियन बनाने की मांग भी की।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्‍वर्गीय तुकोजीराव पवार को याद करते हुए कहा कि उनकी जन्म जयंती पर देवास के खिलाडियों को इतनी बड़ी सौगात मिल रही है। स्‍वर्गीय तुकोजीराव पवार ने देवास के विकास के लिए बहुत से कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की एथलेटिक्स ट्रेक के दोनो ओर पवेलियन की मांग पर कलेक्‍टर को सीएसआर फंड से पवेलियन कार्य करने के लिए कहा। उन्‍होंने कहा की देवास के विकास के लिए कोई कसर नहीं छो‍डी जायेगी और भी कुछ आवश्‍यकता होगी तो प्रदेश सरकार उसको पूर्ण करेगी।

Indore : राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी, मिठाई दुकान पर मिला लेटर

इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि एक मिठाई दुकान पर धमकी भरा लैटर मिला है, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा के तहत इंदौर आने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस लैटर के सामने आने के बाद ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, जूनी इंदौर क्षेत्र में टाटा चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान पर एक लैटर मिला है,
जिसमें राहुल की खालसा स्टेडियम में होने वाली सभा में हमला करने की बात लिखी है दुकान संचालक ने लैटर पढ़ते ही इसे पुलिस के हवाले किया है। पुलिस लैटर छोड़कर जाने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 24 नवंबर को बुरहानपुर होते हुए इंदौर पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी खालसा स्टेडियम में रात रुकेंगे। हालांकि, अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Agniveer; अग्निपथ योजना: देवास जिले सहित उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलो के लिए धार में होगी सेना भर्ती

• अग्निवीर भर्ती योजना में युवा 3 अगस्त तक कर सकेंगे पंजीयन

देवास। जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि अग्निपथ योजना में 1 से 10 सितम्बर 2022 तक साई (SAI) स्टेडियम धार में उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलो देवास, आगर मालवा, मन्दसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, इन्दौर, बडवानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खण्डवा, अलीराजपुर एवं खरगोन के पुरूष उम्मीदवारो के लिये अग्निवीर जनरल डयूटी, तकनीकी क्लर्क, स्टोर कीपर तथा ट्रेडमेन की सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
देवास जिले के युवा भर्ती के लिए भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट

www.joinindianarmy.nic.in

पर अपना पंजीयन 3 अगस्त शाम 5 बजे तक करा सकते है। भर्ती संबंधित विस्तृत जानकारी भर्ती कार्यालय महू से प्राप्त की जा सकती है। अग्निवीर भर्ती योजना में पंजीयन करवाने वाले उम्मीदवारो के एडमिट कार्ड उम्मीदवारो को ई-मेल के माध्यम से 10 अगस्त तक भेजे जायेगे।

इंदौर अग्निकांड : लड़की की बेवफाई के कारण युवक ने लगाई थी युवती की स्कूटी में आग बिल्डिंग तक भभकी, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर : शुक्रवार देर रात इंदौर के विजयनगर क्षेत्र के स्वर्णबाग की 2 मंजिला में भीषण आग लगने के कारण 7 लोगों की मौत हो गयी। जांच के दौरान पता चला कि एक युवती के प्रेमी ने आग लगाई थी, पार्किंग में रखी गाड़ियों से भभकी आग ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया और दो महिलाओं सहित पांच पुरुषों की जलने एवं दम घुटने से मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने वाले सिरफिरे प्रेमी को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार दोपहर तक पुलिस और एफएसएल विशेषज्ञ आग की वजह शार्ट सर्किट को मान कर जांच करते रहे, लेकिन दोपहर बाद सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि कालोनी में रहने वाले संजय नामक युवक ने एक युवती के स्कूटर में आग लगाई थी। इसी इमारत में रहने वाली एक युवती से संजय का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से उनकी अनबन चल रही थी। आरोपित युवक द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी अनुसार युवती ने आरोपित से खूब पैसे खर्च करवाए और युवक ने भी युवती की हर ख्वाइश पूरी करने की कोशिश की परंतु बाद में पता चला की युवती बेवकूफ बना रही थी वह कई और लोगो के साथ ऐसा ही कर रही थी। जिसके बाद आरोपित ने युवती से बात न करने की ठान ली परंतु युवती आरोपित के पीछे ही पड़ गई थी। युवती की इस बेवफाई से नाराज़ होकर आरोपित ने युवती की स्कूटी की सीट जलाने का प्लान बनाया।
जिसके बाद आरोपित संजय ने रात ठीक 2.54 बजे इमारत में प्रवेश किया और वहां खड़ी एक गाड़ी से बोतल में पेट्रोल निकाला। 3.01 बजे उसने गाड़ी में आग लगाई और फिर सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया। उसने मीटर से भी छेड़छाड़ की और थोड़ी देर बाद बाहर निकल गया। परंतु उसने यह नही सोचा था की इतनी घटना बड़ी घटना घटित हो जायेगी।

पुलिस ने आरोपी संजय दीक्षित के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस कर आरोपी को निरंजनपूर इलाके के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब संजय को गिरफ्तार करने गई तो वह भागा जिसमें उसके हाथ पैर में भी चोट आई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को एमवाय अस्पताल लेकर उसका उपचार करवाया।

Dewas: इंदौर अग्निकांड में देवास के युवक युवती की मौत

देवास। इंदौर में कल देर रात हुए अग्निकांड में 7 लोगो की मौत हो गई जिसमे देवास के भी एक युवक व एक युवती शामिल है। बता दे कि कल रात इंदौर के विजयनगर क्षेत्र के स्वर्णबाग़ में 2 मंजिला इमारत में आग लग गयी थी जिसने देखते ही देखते एक विकराल रूप धारण कर लिया था। पहले यह माना जा रहा था कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी परन्तु बाद में जांच के दौरान कही पहलु सामने आ रहे है जिसकी जांच की जा रही है माना यह जा रहा है कि किसी ने आग लगाई थी।

मृतकों में देवास की आकांक्षा अग्रवाल व आशीष राठौर शामिल है। देवास की रहने वाली आकांक्षा ने 15 दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। वही देवास निवासी आशीष राठौर उम्र 25 से 30 वर्ष की भी जान चली गई।

मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की गई है।

शनिवार तड़के इमारत में आग लगने के बाद विजय नगर पुलिस ने इस क्षेत्र के तीन डीवीआर ज़ब्त किए। पुलिस,पीडबल्यूडी, एफ़एसएल टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज देखे थे। पुलिस ने तीन डीवीआर अपने कब्जे में लिए थे। जब पुलिस, एमपीईबी, फारेंसिक टीम ने इन सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक बड़ा खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में रात को दो बजकर 54 मिनट पर सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। लड़का इमारत में ही खड़ी एक बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है।

खेल हमें जीवन के जरूरी अनुशासन सिखाते हैं – एडीपीओ त्रिलोक सावनेर

इंदौर:- (पेठारी रूपराम) जीवन में अनुशासन का होना अनिवार्य है और खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। इसलिए हमें खेलों में भाग अवश्य लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से जहां शरीर तंदुरुस्त रहता है, वहीं दिमाग में भी ताजगी बनी रहती है। यह बात अपने उद्बोधन में आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा चिमनबाग मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि त्रिलोक सावनेर सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने कही उन्होंने कहा कि शरीर के विकास के लिए खेल आवश्यक है। खेल हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से कहा कि अपने संबंधित खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम आने का प्रयास करें और शहर का नाम रोशन करें। जीवन में खेल बहुत जरुरी होता है और जीवन में खेलों का महत्व भी अत्यधिक होता है। खेल में शामिल होने से बॉडी फिटनेस के साथ रोग व्याधियां नहीं घेरतीं। जब आप किसी भी खेल में खेल भावना से खेलते हैं तो फिर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। खिलाड़ी को लक्ष्य निर्धारित कर खेलना चाहिए। खेल जगत में बेहतर परिणाम के लिए खिलाड़ी को नियमित रूप से अभ्यास करते रहना चाहिए। खेल जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अंत में सभी खिलाड़ियों को बतौर सलाह उन्होने कहा कि हर इंसान के अंदर खेल भावना होनी चाहिए। खेल भावना ही इंसान को अनुशासन व नियम में रहना सिखाती है। 
तीन सौ से ज्यादा टीमें सहभागिता कर रही
खासतौर पर इस टूर्नामेंट में तीन सौ से अधिक टीमें इंदौर शहर की भाग ले रहीं है। मैच जीतने वाली टीम को सम्मानित किया गया, और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आशीष जोशी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाज़ा गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र जी यादव, परमीत जी, मोहित जी, कल्याणे जी एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय मित्र मंडल एवं सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Dewas : कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे ऐशिया का सबसे बडा गोबर-धन (बायोसीएनजी) प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण..

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का देवास मे भी होगा सीधा प्रसारण

देवास। देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा कल 19 फरवरी को इन्दौर (Indore) मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम का वर्चुअल लोकार्पण का सीधा प्रसारण किया जावेगा।
वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देवास (Dewas) शहर के प्रमुख स्थानो सहित अशासकीय स्कुलो मे भी किया जावेगा।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का देवास मे इन स्थानों पर होगा सीधा प्रसारण

इस संबंध मे आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मल्हार स्मृति आडिटोरियम, विक्रमकला भवन व इनोवेटिव स्कुल के साथ नगर निगम परिषद हॉल, सतपुडा स्कुल आवास नगर, विजय ज्योति हा.से. स्कुल अर्जुन नगर रधागंज, एमजीएम स्कुल प्रताप नगर, केम्ब्रिज स्कुल त्रिलोक नगर, जेम्स ऐकेडमी ईटावा,ज्ञानसागर स्कुल मुखर्जी नगर, एवनेजर स्कुल उपाध्याय नगर, अनामय पब्लिक स्कुल बावडिया, आक्सफोर्ड स्कुल गंगा नगर, सरस्वती ज्ञानपीठ लक्ष्मण नगर, दर्जी धर्मशाला मोती बंगला, सरस्वती स्कुल भौंसले कालोनी, सेन्टथामस स्कुल बालगढ इन सभी स्कुलो एवं स्थानो पर आयोजित वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जावेगा।

प्रदेश के इन्दौर शहर मे ऐशिया (Asia) का सबसे बडा प्लांटस मे से एक प्लांट 550 मेट्रीक टन क्षमता के गोबर—धन (बायोसीएनजी) {Bio – Cng} प्लांट का लोकार्पण मान. प्रधानमंत्री के द्वारा 19 फरवरी शनिवार को दोपहर 1 बजे नियत होकर जिसका सीधा वर्चुअल प्रसारण प्रदेश की निकायो के साथ देवास नगर निगम के द्वारा भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थितो को दिखाया जावेगा। कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश मे स्वच्छता को आगे ले जाने के लिए प्रेरणादायक होकर वेस्ट—टु—वेल्थ के विजन को साकार किया जाकर राज्य शासन के निर्णय अनुसार आयोजित कार्यक्रम का पूरा प्रसारण के साथ मान. प्रधानमंत्री के उद्बोधन को आम नागरिको एवं जनप्रतिनिधियो, पर्यावरणविद, स्वच्छता से जुडे सभी अधिकारी, कर्मचारी, अशासकीय संस्थाओं व शहर के सभी नागरिको तक संदेश पहुॅचाने के लिए उपरोक्त स्थानो पर प्रसारण की व्यवस्था निगम द्वारा की गई है। सभी स्थानो पर आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता से संबंधित जनसहभागीता के कार्यक्रम आयोजित होकर जीरो वेस्ट (Zero waste) की अवधारणा पर होगा।

देवास के प्रवीण वर्मा इंदौर में करेंगे 108 सामूहिक सुंदरकांड का भव्य कार्यक्रम

देवास। वर्ष 2021 में वर्ष भर निःशुल्क 108 सुंदरकांड श्रृंखला के भव्य कार्यक्रम करने वाले सुंदरकांड कथा वाचक प्रवीण वर्मा इस वर्ष 2022 के प्रारम्भ में इंदौर में 108 सामूहिक सुंदरकांड भव्य कार्यक्रम करेंगे। गुप्त नवरात्रि एवं बसंत पंचमी पर 5 फरवरी को दोपहर 1 बजे इंदौर गजासीन शनिधाम से प. पु.  1008 महामंडलेश्वर संत श्री दादू जी महाराज के निर्देशन में श्री चिंता हरण हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर गायक प्रवीण जी वर्मा अपने साथियों के साथ उषानगर इंदौर स्थित गजासीन शनिधाम आश्रम में 108 सामूहिक सुंदरकांड के भव्य आयोजन में अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर शनिधाम के सदस्य नितेश सेन, जितेंद्र वर्मा, अक्षय सोनी, प्रितेश शर्मा, तनमय तिवारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की जानकारी शुभम वर्मा बिट्टू ने दी।