Dewas माँ शिव शक्ति सेवा मंडल ने संभाला वाटर वर्क्स गार्डन का जिम्मा

• गार्डन का नामकरण हुआ “शिव शक्ति उद्यान”, पौधारोपण कर किया सौंदर्यीकरण का शुभारंभ

देवास। शहर के विकास में जब सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं आगे आती हैं, तो नगर का सौंदर्य और गति दोनों बढ़ जाते हैं। इसी कड़ी में माँ शिव शक्ति सेवा मंडल (रजि.) देवास ने एक सराहनीय पहल करते हुए नगर पालिका निगम देवास को मेंढकी स्थित वाटर वर्क्स गार्डन के सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था।
नगर पालिका निगम ने मंडल की इस पहल को सराहते हुए गार्डन के सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव की आधिकारिक अनुमति मंडल को प्रदान की है।
सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत मंडल द्वारा पौधारोपण कर की गई, जिसमें सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। इसके साथ ही मंडल ने गार्डन का नाम “शिव शक्ति उद्यान” रखा गया। कार्यक्रम के उपरांत स्नेहभोज का आयोजन किया गया, मंडल की यह पहल निश्चित रूप से नगरवासियों के लिए प्रेरणादायी है और सामाजिक भागीदारी के माध्यम से शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

कार्यक्रम में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार, विधायक प्रतिनिधि भारत चौधरी, तरुण मेहता, प्रशांत विजयवर्गीय, अजय अग्रवाल, मनीष जैन के साथ पत्रकार साथीगण एवं मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ क्षेत्र के गणमान्य रहवासी उपस्थित रहे।

Dewas 300 से अधिक किसानो ने विभिन्न गांवो से होते हुए निकाली बाइक रैली, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, सोयाबीन एमएसपी ₹5328/- की माँग

देवास। युवा किसान संगठन के नेतृत्व में रविवार को किसानों ने सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ₹5328/- प्रति क्विंटल पर सुनिश्चित किए जाने की माँग को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। ग्राम राजोदा से देवास कलेक्टर कार्यालय तक निकली 300 से अधिक बाइकों की विशाल किसान रैली में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और अपने अधिकारों की आवाज़ बुलंद की। कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों को मंडियों में घोषित MSP का लाभ नहीं मिल रहा है और व्यापारियों की मनमानी के कारण किसान लगातार घाटे में जा रहे हैं।

किसानों ने उठाए अहम सवाल-  

जब सोयाबीन के भाव पिछले 10 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन है? क्या 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा सिर्फ़ दिखावा था? जब किसान घाटे में हैं, तो अडानी विमार और पतंजलि Foods जैसी कंपनियाँ अरबों का मुनाफा कैसे कमा रही हैं? देश में पर्याप्त उत्पादन के बावजूद भारत दुनिया का सबसे बड़ा पाम ऑयल आयातक क्यों है? आखिर कब तक किसानों को ठगा जाएगा और देश विदेशी तेल पर निर्भर रहेगा?

किसानों की प्रमुख माँगें है कि सोयाबीन की खरीदी एमएसपी पर तत्काल प्रारंभ की जाए। एमएसपी पर खरीदी का कानून बनाया जाए। एमएसपी से कम दाम पर खरीदी करने वालों को कम से कम 5 साल की सज़ा दी जाए। भावांतर योजना जैसे छलावे बन्द किए जाएँ। किसानों को मेहनत का पूरा दाम दिलाने की ठोस व्यवस्था बने। भाव गिराने की साज़िश पर रोक लगाकर दोषियों पर कार्रवाई हो।

रैली में सोहन पटेल, प्रकाश पटेल, मुकेश पटेल (जनपद अध्यक्ष), रमेश (सरपंच), मुकेश पटेल, संजू पटेल, राहुल चौधरी, शुभम पटेल, श्याम, जीवन, धर्मेंद्र पाटीदार, निलेश पाटीदार, महेश (सरपंच), विक्रम (पार्षद), बाबूलाल जी सिरोलिया, राकेश (खिरनी), घनश्याम, राजेंद्र (बलौदा), बंटी केलोद, अफजल, ऐसान चाचा, अयूब पटेल, सौरभ पटेल, दिलवार पटेल सहित अनेक किसानों ने रैली में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के समापन पर गोरधन पाटीदार एवं देवेंद्र चौधरी ने सभी किसानों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। रैली का नेतृत्व रविन्द्र चौधरी, अध्यक्ष – युवा किसान संगठन एवं जिला पंचायत सदस्य, देवास द्वारा किया गया। उन्होंने कहा “यह केवल एक ज़िले का नहीं, बल्कि लाखों किसानों के जीवन और देश की खाद्य सुरक्षा से जुड़ा प्रश्न है। यदि सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो किसान राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।”

डिस्पोजल मुक्त भंडारा : माँ शिव शक्ति सेवा मंडल की स्वच्छ भारत की ओर एक अनूठी पहल

देवास। माँ शिव शक्ति सेवा मंडल जो कि प्रतिवर्ष बीते 16 वर्षों से नवरात्रि में पूरी नवरात्रि की रात्रिकालीन विशाल भंडारे का आयोजन करती है। इस वर्ष संस्था ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक सराहनीय और प्रेरणादायी कदम उठाया है। मंडल द्वारा आयोजित भंडारे में इस वर्ष कम से कम डिस्पोजल का इस्तेमाल करना और जिसमें प्लास्टिक और थर्माकोल जैसी प्रदूषणकारी वस्तुओं का उपयोग न करते हुए प्रसाद वितरण के लिए केवल स्टील बर्तनों का प्रयोग किया जा रहा है।यह केवल प्रसाद वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और संस्कार का भी अनूठा संदेश समाज तक पहुँचा। “धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हम यदि छोटे-छोटे बदलाव करें तो प्रदूषण कम करने और स्वच्छता बनाए रखने में बड़ा योगदान दे सकते हैं।”भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह वास्तव में समाज को एक नई दिशा दिखाने वाला प्रयास है। बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक, सभी ने स्टील के बर्तनों में भोजन करते हुए गर्व महसूस किया कि वे भी स्वच्छ भारत अभियान में भागीदार बने।इस पहल से मिला सकारात्मक संदेशधार्मिक आयोजनों में भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण संभव है।डिस्पोजल का उपयोग कम कर हम प्रकृति को बचा सकते हैं।माँ शिव शक्ति सेवा मंडल, देवास की यह अनूठी पहल अन्य आयोजनों के लिए एक प्रेरक मिसाल बन गई है।

Dewas सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो कर रहे प्रताड़ित..!

• चार दिनों से गटर की गंदगी घरों के बाहर पटक रखी, रहवासी परेशान

देवास। प्रदेश में आमजन को सुविधा देने के लिए शुरू की हुई सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने वालों को देवास नगर निगम के जिम्मेदारों द्वारा कैसे प्रताड़ित किया जाता है, इसका उदाहरण शहर के वार्ड क्रं 37 में देखने को मिला। गटर की सफाई नहीं होने की शिकायत दरोगा से बार-बार करने के बाद परेशान होकर मिर्जापुर अखाड़ा रोड के क्षेत्र वासियों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। जिसे निगम के दरोगा ने अतिक्रमण की शिकायत बताकर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के पास रेफर कर दिया।

इंजीनियर ने क्षेत्र का निरीक्षण करके दरोगा से कहा यहां गटर की साफ-सफाई करना है। इसमें हम इंजीनियर क्या करेंगे और शिकायत को विभाग द्वारा बंद करवा दिया गया। शिकायत बंद होने पर शिकायतकर्ता ने पुनः शिकायत क्रं 34101513 दर्ज कराई, तब फिर से वार्ड दरोगा ने अपनी तिकड़म भिड़ाकर शिकायत को लोक निर्माण विभाग ट्रांसफर करवा दिया। इंजीनियर श्याम सुंदर रघुवंशी और सफाई दरोगा ने गटर की आधी सफाई करवाकर शिकायतकर्ताओं के घरों के सामने पूरी गंदगी के ढेर लगवा दिए। घरों के बाहर गटर की गंदगी पड़ी होने से घरों में आने जाने के और मुख्य गली से निकलने वाले लोगों के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए। बताया गया कि यह गंदगी पिछले मंगलवार से घरों के सामने पड़ी हुई है। क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसका मुख्य कारण है क्षेत्रीय इंजीनियर रघुवंशी और वार्ड सफाई दरोगा हैं। जिन्होंने जानबूझकर शिकायतकर्ताओं को परेशान करने की नीयत से यह सब किया हुआ है। जब इसकी शिकायत निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया से की तो उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की हरकत दरोगा द्वारा की गई है तो उसे सूचना पत्र जारी करेंगे। इस प्रकार से शिकायतकर्ताओं को परेशान करना सरासर गलत है। मैं इसकी पूरी जानकारी निकालता हूं।

Amaltas Hospital Dewas 70 वर्षीय महिला का जीवन बचाने में सफल रहा अमलतास अस्पताल, ENT विभाग ने किया जटिल ऑपरेशन

देवास। शहर के अमलतास अस्पताल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम किसी भी गंभीर बीमारी का सफल उपचार करने में सक्षम है। हाल ही में अस्पताल के नाक, कान, गला रोग विभाग (ENT) में भर्ती 70 वर्षीय महिला को गंभीर कान के कैंसर से नई जिंदगी मिली है।
जानकारी के अनुसार महिला लंबे समय से कान में गठान से जूझ रही थी। धीरे-धीरे यह गठान बढ़ती गई । स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि महिला के पूरे कान के अंदर और बाहर गठान फेल गई और कान से लगातार रक्तस्राव भी हो रहा था।
परिजनों ने महिला को तत्काल अमलतास अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने बायोप्सी जांच कराई, जिसमें महिला को कान का कैंसर निकला। इसके बाद डॉक्टरों ने बिना देर किए उपचार शुरू किया। सबसे पहले महिला को अधिक रक्तस्राव होने की वजह से रक्त चढ़ाया गया और लगातार सात दिनों तक उसका इलाज किया गया।
फिर डॉक्टरों ने एक जटिल शल्यक्रिया (ऑपरेशन) को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में महिला का पूरा कान निकाला गया ताकि कैंसर और न फैले। इसके साथ ही गर्दन में फैली गांठों को भी सफल ऑपरेशन द्वारा निकाला गया।
अस्पताल की कुशल डॉक्टरों की टीम और उन्नत तकनीक की वजह से महिला का ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रही है।
अमलतास अस्पताल के ENT विशेषज्ञ राजीव गुप्ता ने बताया कि यह केस बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि कैंसर पूरी तरह कान और आसपास की गांठों में फैल चुका था। लेकिन समय पर इलाज और सही दिशा में उपचार से मरीज की जान बचा ली गई। इस सफल सर्जरी में अमलतास के नाक,कान , गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय गुप्ता , डॉ. राहिल निधान, डॉ. अजय करकरे , डॉ. अंशुल गुप्ता एवं टीम द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई |
परिजनों ने अमलतास अस्पताल के डॉक्टरों और पूरे स्टाफ की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अमलतास अस्पताल देवास ही नहीं बल्कि पूरे अंचल के मरीजों के लिए एक भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र है।
अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया कि अमलतास सुपर स्पेशलिटी के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दी गई अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं के कारण अब मरीजों को महानगरों पर निर्भर नहीं होना पड़ता है। जो की हमारे लिए गर्व की बात है।

Dewas इस वर्ष पुलिस लाईन मैदान पर आयोजित होगा मीना बाजार

देवास। नगर निगम द्वारा 89 वीं दशहरा कृषिकाल एवं औद्यौगिक प्रर्दशनी (मीना बाजार) का अयोजन किया जा रहा है। विगत कुछ वर्षो से आय.टी.आय. मैदान पर प्रदर्शनी आयोजित हो रही थी। यहां पर शासकीय योजना के तहत निर्माण कार्य होने से इस वर्ष प्रदर्शनी का आयोजन पुलिस लाईन मैदान पर शारदीय नवरात्री के प्रारंभ से किया जावेगा। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने इस संबंध मे बताया कि इस वर्ष पुलिस लाईन पर दशहरा कृषिकाला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी (मीना बाजार) लगाये जाने की अनुमति पुलिस प्रशासन से ली गई है। नगर निगम नवीन स्थल पर व्यवस्थित रूपे से 15 दिवसीय प्रदर्शनी का अयोजन करेगी। जिसकी तैयारिययों को लेकर संबंधित निगम अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है।

Dewas गंभीर घटना करने की नियत से पिस्टल लेकर घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवास। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेढकी रोड पर स्थित भगत सिंह गार्डन के पास अवैध पिस्टल लेकर गंभीर घटना कारित करने की नियत से घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल आज शनिवार को सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मेढकी रोड भगत सिंह गार्डन के पास अवैध पिस्टल लेकर गंभीर घटना कारित करने की नियत से घूम रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर थाना सिविल लाईन की विशेष टीम को तत्काल रवाना किया गया। टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर उक्त हुलिये के व्यक्ति को एक देशी लोडेड पिस्टल मय 01 नग जिंदा कारतूस के घेराबंदी कर पकडा । जिससे नाम पूछने पर अपना नाम गोलु उर्फ पार्षद उर्फ मनोज पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 25 साल निवासी 18 गोपाल नगर ईटावा थाना सिविल लाईन देवास बताया। आरोपी गोलु के विरूद्ध थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 444/2025 धारा 25,27 आयुध अधिनियम 1959 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

पक्षियों की रंगीन दुनिया ने मोहा मन, दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का भव्य समापन

विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर विख्यात फोटोग्राफर मोहन सिंह राजपूत द्वारा आयोजित की गई दो दिवसीय पक्षी फोटोग्राफी प्रदर्शनी

विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर देवासवासियों को एक अनोखा दृश्यावलोकन अनुभव करने को मिला, जब मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में विख्यात फोटोग्राफर मोहन सिंह राजपूत द्वारा दो दिवसीय पक्षी फोटोग्राफी प्रदर्शनी आयोजित की गई। बुधवार रात्रि इस शानदार प्रदर्शनी का समापन हुआ। प्रदर्शनी के समापन अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधायक गायत्री राजे पवार ने उपस्थित होकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद शहर के प्रमुख सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और फोटोग्राफर मोहन सिंह राजपूत के कार्य की सराहना की। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की खींची गई सजीव और सुंदर छवियां देखने को मिलीं, जिन्होंने प्रकृति प्रेमियों का मन मोह लिया। कुछ तस्वीरों में पक्षियों के उड़ान भरते पल, भोजन करते क्षण और प्राकृतिक परिवेश में उनका स्वाभाविक जीवन दर्शाया गया, जो दर्शकों को रोमांचित कर गया। कार्यक्रम का संचालन सलीम मामू द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन पोप सिंह परिहार ने किया। यह प्रदर्शनी न सिर्फ एक फोटोग्राफर की कला का प्रदर्शन थी, बल्कि लोगों को पक्षियों के संरक्षण और उनके प्रति जागरूकता से भी जोडऩे का माध्यम बनी।

शहरवासी अपने पालतू श्वानों का वैक्सीनेशन कराकर निगम मे पंजीयन अवश्य करावें : आयुक्त

देवास। शहर में बढ़ती आवारा श्वानों की संख्याओं को दृष्टिगत रखते हुये तथा इनसे जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने पालतू श्वानों के स्वामियों से अपील की है कि वे नगर निगम के नियमों का पालन करते हुए अपने पालतू श्वानों का समय पर पंजीयन एवं वैक्सीनेशन अवश्य कराएँ। निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने बताया कि यह व्यवस्था केवल शहर की जन सुरक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं पशु कल्याण को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है। नगर निगम पालतू पशु प्रेमियों की भावनाओं का पूरा सम्मान करता है, किन्तु पंजीयन एवं वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से किए जाने चाहिए, ताकि श्वानों से फैलने वाले रोगों की रोकथाम हो सके और शहर सुरक्षित रहे। उपायुक्त ने कहा कि पंजीयन के समय श्वान का नियत टीकाकरण (विशेषकर रेबीज़ वैक्सीनेशन) प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। बिना पंजीयन एवं बिना वैक्सीनेशन पाए जाने पर संबंधित स्वामियों पर 5 सौ रूपये तक का जुर्माना एवं विधिक कार्रवाई की जा सकती है साथ ही सभी पालतू श्वानों के स्वामियों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे अपने श्वानों को उद्यानों, सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों पर घुमाते समय पट्टे (लेस) एवं मुखबंदनी (मजल) का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। इससे न केवल नागरिक सुरक्षित रहेंगे बल्कि श्वानों की देखरेख भी व्यवस्थित होगी। उपायुक्त श्री जाफरी ने स्पष्ट किया है कि यह नियम संविधान के अनुरूप है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक नागरिक का यह मौलिक कर्तव्य है कि वह जीवों के प्रति करुणा का भाव रखे और पर्यावरण व स्वास्थ्य की रक्षा करे। निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस ने अपील की है कि शहरवासी नगर निगम के इस अभियान में सहयोग प्रदान कर शहर को स्वस्थ्य सुरक्षित एवं पालतू-पशु हितैषी बनाने में सहभागी बनें।

AMALTAS HOSPITAL DEWAS अमलतास विश्वविद्यालय में धूम धाम से मना स्वतंत्रता दिवस

देवास। 15 अगस्त के पावन अवसर पर अमलतास विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण समारोह बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।

अमलतास ग्रुप के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया जी ने तिरंगा फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। साथ ही उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और देश के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। “साथ ही, संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।” कार्यक्रम में मुख्य अथिति बांगर जाट के सरपंच श्री दिलीप जाट उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से बच्चों ने आज़ादी के महत्व को जीवंत कर दिया। इसके साथ ही विशेष स्कूल के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने खड़े होकर सराहा। आयोजन मे अमलतास ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री देवेन्द्र दुबे, विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े,रजिस्टार श्री संजय रामबोले, कॉलेज के डीन डॉ. ए. के. पीठवा, अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत, डॉ आस्था नागर डीन सभी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह भदौरिया, डॉ संगीता तिवारी, डॉ नीलम खान, डॉ स्नेहा सहाय , डॉ अनिता घोडके , डॉ. अंजली मेहता, एचआर मेनेजर श्री सुशील दुबे एवं अमलतास परिवार के डॉक्टरों, स्टाफ और मरीजों के परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का जोश और एकता का संदेश गूंजता रहा।