स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारो का देवास शहर कॉंग्रेस ने किया सम्मान

देश 15 अगस्त पर अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है।

आज एक दिन पुर्व 14 अगस्त को मप्र कॉंग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी निर्देशानुसार शहर कॉंग्रेस कमेटी देवास ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारो को सम्मानित करने के लिये सम्मान “समारोह आयोजित” किया। इस गरिमामय समारोह में आज़ाद हिंद फौज में रहते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.किशनसिंह जी ठाकुर की धर्मपत्नी आदरणीय श्रीमती तेजूबाई जी, आज़ादी लड़ाई मे देवास की ओर से शामिल स्व. महंत रामदासजी बैरागी जी के पौते श्री दिनेश बैरागी जी एवं राजा महाराजाओं के खिलाफ आज़ादी के लिये अपनी आवाज बुलंद करने वाले गाँव बांगर के स्व. भंवरसिंह जी चावडा जी के पुत्र श्री भगवान सिंह जी चावडा का शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री मनोज राजानी ने शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। श्री राजानी ने कहा कि देश की आज़ादी में शिरकत करने वाले हमारे शहर के स्वतंत्रता सेनानियों से युवाओ को सिखना चाहिये किस तरीके से देश के प्रति उनका और परिवारजनों का धैर्य समर्पण और त्याग रहा हमें उनका अनुसरण करना चाहिये। पुर्व महापौर सुश्री रेखा वर्मा ने आजादी के लिए संघर्ष करने वाले हमारे नायकों को याद किया और सभी का अभिनंदन किया।

श्री बैरागी जी एवं श्री चावडा जी इस सम्मान हेतु मप्र कॉंग्रेस अध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जी एवं शहर कॉंग्रेस को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत भल्ला एवं आभार वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता शौकत हुसैन ने किया। इस अवसर पर शबाना सोहेल, रश्मि मिश्रा, चंद्रपाल सिंह छोटू, डैनी खान, नजर शेख मामू, नरेंद्र यादव लल्ला, जाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, राजेश राठौर, इम्तियाज भल्लू, विक्रम पटेल, अनिल गोस्वामी, रोहित शर्मा, रमेश व्यास, धीरज कल्याणे, निलेश वर्मा, इम्तियाज सिद्दिकी एडवोकेट, अकरम शेख तृप्ति, चिंटू घारू, राहुल पंवार, सतीश पुजारी, कदीर बैग मिर्जा, जितेंद्र मालवीय, गुल्लू मगनानी, सुनील शुक्ला, कूद्दूस शेख, शाहिद खान, सुनील सोलंकी, करामत अली, उमेश गवली, दिपेश हरोडे आदि कॉंग्रेस जन मौजूद रहे।

सोयाबीन की फसल में आफलन की स्थिति को देखकर किसान हो रहा है मायूस

सोनकच्छ (अभय नागर)। आसपास के क्षेत्र ग्राम बड़ी चुरलाय,डकाच्या, पांदाजागीर मे किसानों के खेतों में इन दिनों सोयाबीन की फसल से खेत तो हरे भरे दिखाई दे रहे हैं लेकिन किसानो द्वारा अपने खेतों में देखा गया तब पता चला कि खेतों में जो सोयाबीन की फसल खड़ी है उसमें सोयाबीन की फली ही नहीं लगी हैं खेत की मेड पर से जाकर देखें तो खेत मैं जो सोयाबीन की फसल खड़ी है ओ सिर्फ हरे हरे पत्ते और ड’ठल ही खडे हे जिससे खेत हरे भरे दिखाई दे रहे हैं सोयाबीन की फसल में जो अफलन की स्थिति बनी है जिसने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है ग्राम के जितेन पाटीदार उपसरपंच सालक राम पाटीदार राधेश्याम पाटीदार किशोर पाटीदार रमेश पाटीदार पवन पाटीदार राजेश पाटीदार प्रेम नारायण गुर्जर कान्हा पाटीदार गब्बू लाल चौधरी सुमेर मरावटिया सहित सैकड़ों किसानों ने शासन से मांग की है कि अति शीघ्र ही सोयाबीन की फसल का सर्वे करवाया जाए एवं उचित मुआवजा दिलवाया जाए और गत वर्ष का सोयाबीन फसल का बीमा भी किसानों को अभी तक नहीं मिला है किसानों ने मांग की है कि प्रदेश सरकार गत वर्ष फसल बीमा भी शीघ्र ही किसानों के खातों में डाला जावे जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके

इनका कहना
सोयाबीन मे अफलन कारण पिछले दो सप्ताह से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा इसके कारण किसान भाई कीटनाशक दवाई का छिड़काव समय पर नहीं कर पाए जिसके कारण ईल्ली का प्रकोप बड़ा और सोयाबीन मैं जैसे ही फूल आना आरंभ ईल्लीया फूलों चट कर करती गई जिसके कारण सोयाबीन की फसल में अफलन स्थिति बनी हुई है।
उपाय किट ईल्लीयो, सफेद मक्खी, तना मक्खी, गर्डल बीटल के नियंत्रण हेतु-
पूर्व मिश्रित थायोमिथाक्सम +लेम्बडा सायहेलोथ्रिन 125 मिली प्रति हेक्टेयर
या पूर्व मिश्रित बीटा सायफ्लूथ्रिन + ईमिडाक्लोरोपिड, 350 मिली प्रति हेक्टेयर
2, कम फलन हेतु – (फुल के समय 30-40 दिनो ) NPK 19:19:19 एक किलो / एकड

लखन परमार
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी
विकासखंड सोनकच्छ

पूरे प्रदेश में टीकाकरण के प्रथम डोज में देवास निगम सीमा क्षेत्र प्रथम स्थान पर

देवास। कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन का कार्य नगर निगम सीमा क्षेत्र में शत-प्रतिशत कलेक्टर व निगम प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को प्रथम डोज का टीकाकरण 100 प्रतिशत किया गया है। आयुक्त ने बताया कि इस उपलब्धी में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जनप्रतिनिधि, शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं, समस्त मीडिया सहित आम नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा। आयुक्त ने इस उपलब्धी पर सभी के मिले योगदान पर आभार व्यक्त किया।

नर्मदे युवा सेना एवम जिम एसोसिएशन देवास के तत्वाधान में 8 अगस्त को देवास में आयोजित होगी बैंच प्रेस चैंपियनशिप

देवास। नर्मदे युवा सेना एवं जिम एसोसिएशन देवास द्वारा युवाओं को नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मेन्स एवम वूमन्स बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है,
चैंपियनशिप दिनांक 8/08/2021 रविवार को प्रातः 10:30 बजे से स्थान श्री वर्ल्ड फिटनेस जिम गुरु नानक कॉलोनी सवारियां स्कूल के पास पर आयोजित होगी, इस चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश जी अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

7 आरोपीगण को 2-2 वर्ष की सजा और जुर्माना

शाजापुर। सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि दिनांक 1 दिसम्बर 2015 को फरियादी रईश पिता निसार शाह निवासी ग्राम सालिया दिन के करीबन 4 बजे आरोपी रऊफ खां ने गांव में आम रोड के पास जंहा पाल बना रखी थी, वहां पर पानी भर गया था। उस जगह की नप्ती सीमांकन करने पटवारी एवं ग्राम चौकीदार आए थे। सीमांकन नप्ती करने के बाद पटवारियों ने दोनो पक्षो को बुलाया था व सीमांकन दोनो पक्षो को बता रहे थे। तभी उक्त आरोपीगण एकमत होकर अश्लील गालियां देने लगे , जब फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी रऊफ खां ने फर्सी वाली लकडी से एवं रफीक खां ने लकडी से शाहिद शाह तथा अनीस शाह के सा‍थ मारपीट की। पप्पू खां ने टामी से मारपीट की, जाकिर खां, जुबेर खां, बिलाल खां, युसुफ खां, सफीक खां व नईम खां ने पत्थर फेंककर चोंट पहुँचाई व मारपीट की जिससे सईद शाह व अनीस शाह को चोंटें आई। मौके पर उपस्थित फरीद खा, आरिफ खां, अनवर खां ने बीच-बचाव किया।
उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना अ.बडोदिया पर दर्ज करयी जिस पर से थाने के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर संपूर्ण अनुसंधान उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध चालान सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपीगण

  1. रऊफ खां पिता हजारी खां उम्र 55 वर्ष
  1. जाकिर खां पिता हजारी खां उम्र 55 वर्ष
  2. पप्पू खां पिता रऊफ खां उम्र 35 वर्ष
  3. बिलाल खां पिता रऊफ खां उम्र 35 वर्ष
  4. जुबेर खां पिता जाकिर खां उम्र 30 वर्ष
  5. यूसूफ खां पिता हजारी खां उम्र 50 वर्ष
  6. नईम खां पिता यूसूफ खां उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम सलिया थाना अ.बडोदिया जिला शाजापुर

को धारा 148 भादवि में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड, धारा 323/149 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड, धारा 323/149 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
उक्तन प्रकरण में अभियोजन की ओर से माननीय उपसंचालक अभियोजन शाजापुर महोदया सुश्री प्रेमलता सोलंकी के मार्गदर्शन में पैरवी संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की गई।

खातेगांव विधायक आशीष शर्मा को बने इंदौर महानगर सहप्रभारी नियुक्त

नियुक्ति पर भाजपाईयो ने बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर किया स्वागत

सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के द्वारा खातेगांव विधायक आशीष शर्मा को इंदौर महानगर का सहप्रभारी नियुक्त किए जाने पर इस सबंध मे जब विधायक आशीष शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की प्रदेश संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है। उसके लिए संगठन की मजबूती और आगामी चुनौतियो का मुकाबला करना हम सभी की जिम्मेदारी है। मे पार्टी द्वारा जो दायित्व दिया गया है उसका पुरी निष्ठा और इमानदारी के साथ पालन करूंगा। जब विधायक से नगरीय निकाय चुनाव के संबंध मे चर्चा की गई तो उन्होंने कहा की वर्ष भर पार्टी संगठन की गतिविधियां चलती रहती है और चुनाव भी होते रहते है। भारतीय जनता पार्टी संगठन को सबके बीच सामंजस्य स्थापित करके पार्टी को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।