Dewas “प्रेस क्लब वाटिका” में होगा 22 लाख से ज्यादा का निर्माण कार्य…

देवास। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 23 अग्रोहा नगर में देवास सिटी अस्पताल के सामने स्थित उद्यान में प्रेसक्लब वाटिका का भूमिपूजन 16 जनवरी को सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात विधि-विधान पूर्वक पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ आए हुए समस्त अतिथियों से भूमिपूजन कराया।

कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि अग्रवाल ने कहा कि आज एक स्वर्णिम अवसर है, जब एक स्वर्णिम विकास की ओर इस उद्यान का भूमिपूजन हम सभी जनप्रतिनिधियों, स्थानीय रहवासियों और प्रेसक्लब के समस्त पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में हुआ है। प्रेस क्लब की इस अनुकरणीय पहल के बाद हमारे पास नगर निगम में उजडे पडे उद्यानों को गोद लेकर उन्हें संवारने के लिए ओर भी आवेदन प्राप्त हो रहे है। यह प्रेस क्लब देवास की एक बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस उद्यान को विकसित व निर्माण करने के लिए देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने अपनी सांसद निधि से 10 लाख रूपए के लिए दिए थे। स्टीमेट बनाने पर हमें कुछ राशि कम पडी, जिसमे 12.50 लाख रूपए की निगम निधि दी गई है। इस निर्माण कार्य की कुल लागत 22.50 लाख रूपए है। बहुत ही जल्द एक सुंदर उद्यान बनकर तैयार होगा। आयोजन के दौरान अग्रवाल ने उद्यान में एक बोरिंग कराने की घोषणा भी की। सभापति रवि जैन ने कहा कि आज से लगभग डेढ वर्ष पूर्व प्रेसक्लब देवास के पदाधिकारी जब इस वाटिका को गोद लेने के लिए पत्र लेकर हम लोगों से मिले तो महापौर जी और मैने सहर्ष इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की कि जो पत्रकार बंधु हमेशा कलम और केमरे के साथ किसी भी विषय पर सभी का ध्यान आकर्षण कराते है आज वहीं पत्रकार साथी शहर को एक नया विजन इस वाटिका को गोद लेकर दे रहे है। इनके इस विजन से शहर में एक सकारात्मक सोच आम लोगों व अन्य संस्थाओं में भी विकसित होगी और पर्यावरण की ओर सभी का ध्यान आकर्षित होगा। जल्द ही एक सुंदर उद्यान यहां दिखाई देगा। देवास प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि देवास के सभी जनप्रतिनिधियों खुले दिल से हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए एक बडी राशि से इस उद्यान में निर्माण कराने की पहल आज की है। मैं इन सब को धन्यवाद प्रेषित करता हूँ। समस्त अतिथियों का स्वागत समस्त पत्रकार साथियों ने पुष्पमाला पहनाकर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब सचिव शेखर कौशल ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने माना। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिकों सहित देवास प्रेसक्लब के सदस्य व प्रेस जगत से जुडे अन्य पत्रकार साथी बडी संख्या में उपस्थित थे।

Dewas प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों से लकड़ी से चलने वाले ओवन पर हुई कार्रवाई..

• कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर और निगम स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर ने किया बेकरियों का निरक्षण

देवास। शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के निर्देशन मे सख्त कार्यवाही करते हुये नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को शहर की कई बेकरियों का जिला पर्यावरण अधिकारी निकीता बर्डे के निर्देश मे निरीक्षण किया। इस दौरान लकडि़यों से संचालित ओवन का उपयोग करते पाए जाने वाले बेकरी संचालकों व बिना लायसेंस के अपना व्यवसाय संचालित करने पर जुर्माना लगाया गया और स्वच्छता मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। दल ने आठ प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। शहर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लकड़ी आधारित बॉयलरों और ओवन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन की ओर से इस संबंध में पूर्व से ही जानकारी दी जा चुकी थी। बावजूद इसके, कई बेकरी संचालक अब भी नियमों का उल्लंघन कर लकडि़यों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। संयुक्त दल ने इटावा स्थित श्रीकृष्णा नमकीन एंड एवरफ्रेश का निरीक्षण किया। किचन में गंदगी और व्यापार लाइसेंस न होने के कारण 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद आनंद नगर स्थित जरीन बेकरी पर जांच की गई, जहां लकड़ी से ओवन संचालन पाया गया। संचालक को 15-20 दिनों के भीतर इलेक्ट्रिक ओवन लगाने का आश्वासन देने के साथ 1 हजार रुपए का अर्थदंड देना पड़ा। टोस्ट वाली गली में लक्की बेकरी के निरीक्षण के दौरान लकड़ी आधारित ओवन और अनरिन्यूड लाइसेंस मिलने पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। न्यू मदीना होटल, युनुस एग्ज सेन्टर, नफीस बेकरी,अशीक होटल आदि पर खाद्य सामग्री मे जलाउ लकडी का उपयोग करने पर इन प्रतिष्ठानों से 4 हजार 5 सौ की चालानी कार्यवाही की गई। इन निरीक्षणों में कुल 8 हजार 500 रुपए का चालान कर अर्थदंड वसुला गया। निगम स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर ने बेकरी संचालकों को चेतावनी दी कि स्वच्छता मानकों का पालन न करने और लकड़ी आधारित ओवन का उपयोग जारी रखने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी बेकरी संचालकों को कर्मचारियों के लिए ग्लव्ज और कैप अनिवार्य करने और इलेक्ट्रिक ओवन अपनाने का निर्देश दिया गया। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमारा ध्यान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर भी है। उन्होने कहा कि व्यवसाई अपने प्रतिष्ठानों के परिसरों में स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखें। प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में उठाए गए कदम प्रशासन ने लकडि़यों के इस्तेमाल को रोकने के साथ-साथ व्यापार लाइसेंस, स्वच्छता और पर्यावरणीय मानकों का पालन करवाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक और पर्यावरण-अनुकूल उपकरणों का उपयोग अनिवार्य किया जाएगा ताकि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।

Dewas कलेक्टर ने अनियमितता करने एवं अनुपस्थिति रहने पर शिक्षक आत्माराम यादव को किया निलंबित

देवास। कलेक्टर ने अनियमितता, कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनुपस्थिति की शिकायतों पर प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्णनगर आत्माराम यादव को निलंबित किया है। आत्माराम यादव के संबंध में जनशिक्षक संकुल प्राचार्य एवं बीआरसी के द्वारा लगातार किये गये अवलोकन में अनियमितता एवं अनुपस्थिति की शिकायते प्राप्त हो रही थी एवं ग्रामवासीयों द्वारा भी सी.एम हेल्पलाईन पर शिकायत की गई। जिसके तहत कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था। जिसका भी कोई जवाब न देने पर आत्माराम यादव को निलम्बित किया गया। इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय खातेगांव किया गया। पूर्व में भी जिला शिक्षा अधिकारी देवास द्वारा वेतन काटने की कार्यवाही की जा चुकी है।

8 गांवों से होती हुई बिलावली पहुंची भव्य कलश यात्रा, 1551 कलश से किया बाबा महाकाल का अभिषेक

देवास। संस्था जय महादेव के तत्वाधान में जिले के ग्राम सिंदनी में पवित्र श्रावण माह के तीसरे सोमवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चहुओर सुख, शांति, समृद्धि की कामना को लेकर भव्य मातृशक्ति कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक कन्हैया कुमावत एवं संस्था अध्यक्ष हिम्मत सिंह चावड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा विगत चार वर्षो से कलश यात्रा निकाली जा रही है। विशाल कलश यात्रा की शुरुआत श्री झरनेश्वर महादेव ग्राम कन्हेरिया से हुई। यात्रा में हजारों की संख्या में माताएं-बहने एवं शिव भक्त शामिल हुए। संचालक कमल सिंह चावड़ा ने बताया कि यात्रा में शामिल 1551 से अधिक मातृशक्तियों को श्रीफल जय महादेव मित्र मंडल ग्राम सिंदनी की ओर से नि:शुल्क भेंट किए गए। यात्रा के रास्ते भर डीजे पर भगवान भोलेनाथ के भजन बजते रहे, जिस पर शिवभक्त झूमते हुए बिलावली पहुंचे। ग्राम कन्हेरिया, नांदेल, नावदा, फतेहपुर खेड़ा, जनौली बुजुर्ग, सिंदनी, राबढिय़ा, दुर्गापुरा होते हुए बाबा महाकाल की पुण्य स्थली बिलावली पहुंची। जहां मातृ शक्तियों ने एक साथ कलशों से बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया गया। यात्रा का विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं फलाहार के साथ स्वागत किया गया। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य विजेन्द्र कुमार, सरपंच ललित दुबे, मुकेश चौधरी, सुनील जाटवा, लाल सिंह पटेल सहित गांवों के गणमान्य जन शामिल हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था सचिव राहुल परमार, भीमपालसिंह, राजेंद्र, रवि पटेल, राजेश सोलंकी, संजीव शर्मा, प्रवीण पटेल, रोहित, नरेन्द्र चौधरी, विशाल, जितेंद्र आदि का रहा। आभार तरूण पटेल ने माना।

Dewas: राष्ट्रवादी विचारधारा वाले लघु उद्योग भारती संगठन का देवास में होगा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन

देवास। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के बीच कार्य करने वाला एक राष्ट्रीय संगठन है, जो कि राष्ट्रवादी विचारधारा के अंतर्गत कार्य करता है। लघु उद्योग भारती का ध्येय वाक्य राष्ट्र हित उद्योग हित है, जिसमें संगठन का हर सदस्य खरा उतरता है। लघु उद्योग भारती का उद्देश्य लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देना व उद्यमियों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से हल करना है। लघु उद्योग भारती के  देश भर में करीब 60000 सदस्य है व  कुल 900  इकाईयां हैं, जो जिला या औद्योगिक क्षेत्र के स्तर पर एक शहर में विभाजित हैं। लघु उद्योग भारती की जिले की इकाईयों द्वारा प्रांत बनता है, प्रांत से प्रादेशिक इकाई बनती है और प्रदेश की इकाईयों से अखिल भारतीय इकाई बनती है। लघु उद्योग भारती द्वारा हर प्रदेश में प्रादेशिक कार्यालय स्थापित है, जो अपने प्रदेश की विभिन्न इकाईयों को नियंत्रित करता है। हर प्रदेश की इकाईयों द्वारा अखिल भारतीय इकाई तय होती है, जो प्रादेशिक इकाईयां को नियंत्रित करती है।
लघु उद्योग भारती द्वारा विभिन्न आयामों के माध्यम से अपने उद्यमियों के लिए समय-समय पर उद्योग हित के लिए कार्य किए जाते हैं। नए उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। लघु उद्योग भारती द्वारा महिला इकाई का भी निर्माण किया जाता है, ताकी महिलाओं का आत्मबल बढ़े और उद्यम के लिए वे प्रेरित हों। संगठन द्वारा अधिवेशन, प्रदर्शनी जैसे मंच अपने उद्यमियों के तैयार किए जाते हैं।
इसी कड़ी में देवास में एक शुभ अवसर आया है, जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है।  साथ ही इस आयोजन में अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन, स्वयंसिद्धा इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर शामिल है, जो कि देवास इकाई के लिए एक सौभाग्य की बात है। इसे लेकर प्रादेशिक इकाईयों से जुड़ी अन्य इकाईयां मिलकर कार्य कर रही हैं।
अयोजन की जानकारी –
राष्ट्रीय अधिवेशन-लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक 5, 6, 7 अगस्त को देवास में आयोजित की जा रही है। इसमें देश भर के करीब 200  प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं। जिनके तीनो दिन अलग -अलग सत्र रहेंगे।

स्वयंसिद्धा इंडस्ट्रियल ट्रेड फेयर- यह आयोजन  भी तीन दिवसीय रहेगा। जिसके लिए निशुल्क प्रवेश रहेगा। जिसका शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पावर, देवास महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन करेगे। स्वयंसिद्धा इंडस्ट्रियल ट्रेड फेयर में करीब 100 स्टॉल है। प्रमुख रूप से महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन इसमें किया जाएगा। इसमें पूरे प्रदेश भर से करीब 40 स्टॉल, अन्य राज्य जिसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब इत्यादि से करीब 15 स्टॉल और बाकी स्थानीय स्टॉल रहेंगे। साथ ही कुछ इंडस्ट्रियल स्टॉल भी उपलब्ध रहेंगे।  जिसको शहर के सभी नागरिक देख पाएंगे।
उद्यमी सम्मेलन- दिनांक 6 अगस्त  को उद्यमी सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के एमएसएमई विभाग का भी सहयोग है। इसमें हमारे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री चौतन्य काश्यप और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल , लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा का सानिध्य प्राप्त होने वाला है। इस उद्यमी सम्मेलन में पूरे प्रदेश से करीब 1500 से अधिक उद्यमी रहने वाले हैं।
मध्यप्रदेश उद्योग दर्शन स्मारिका- इस अयोजन के साथ  एक स्मारिका बनाने का  देवास इकाई ने लक्ष्य लिया,  जिसमे सभी  इकाईयों व देश-प्रदेश के दायित्ववान सदस्यां की  जानकारी एकत्रित कर इस स्मारिका में संजोया गया है।  इसी के साथ लघु उद्योग भारती के संबंध में विशेष जानकारी भी स्मारिका में दी गई है।  जिसका विमोचन उद्यमी सम्मेलन  के आयोजन में किया जायेगा।

Dewas कानूनी कार्रवाई बाल विवाह के खात्मे की कुंजी, संस्था आस ने पिछले एक वर्ष में 35 बाल विवाह रूकवाए

• मौजूदा दर के हिसाब से बाल विवाह के लंबित मामलों के निपटारे में भारत को लग सकते हैं 19 साल

देवास। भारत में बाल विवाह के खात्मे में कानूनी कार्रवाइयों और अभियोजन की अहम भूमिका को उजागर करने वाली एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए मध्यप्रदेश के देवास के गैर सरकारी संगठन आस ने कहा कि कानूनी कार्रवाइयां और कानूनी हस्तक्षेप 2030 तक बाल विवाह के खात्मे के लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी हैं और उसने एक वर्ष के दौरान देवास में 36 बाल विवाह रुकवाए हैं। ‘टूवाड्र्स जस्टिस- इंडिंग चाइल्ड मैरेज शीर्षक से जारी यह रिपोर्ट इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन की शोध टीम ने तैयार की है। आस और चाइल्ड प्रोटेक्शन फंड 2030 तक देश से बाल विवाह के खात्मे के लिए काम कर रहे बाल विवाह मुक्त भारत के सहयोगी संगठन के तौर पर साथ हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे -5 के अनुसार देवास में बाल विवाह की दर 28.1 थी जबकि राष्ट्रीय औसत 23.3 है। संगठन ने सरकार से अपील की कि वह अपराधियों को सजा सुनिश्चित करें ताकि बाल विवाह के खिलाफ लोगों में कानून का भय पैदा हो सके।आइसीपी की रिपोर्ट ‘टूवाड्र्स जस्टिस – इंडिंग चाइल्ड मैरेज’ बाल विवाह के खात्मे के लिए न्यायिक तंत्र द्वारा पूरे देश में फौरी कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। रिपोर्ट के अनुसार 2022 में देश भर में बाल विवाह के कुल 3,563 मामले दर्ज हुए, जिसमें सिर्फ 181 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा हुआ। यानी लंबित मामलों की दर 92 प्रतिशत है। मौजूदा दर के हिसाब से इन 3,365 मामलों के निपटारे में 19 साल का समय लगेगा। बाल विवाह की रोकथाम के लिए असम सरकार की कानूनी कार्रवाई पर जोर देने की रणनीति के शानदार नतीजे मिले हैं और इस मॉडल की सफलता को देखते हुए इसे पूरे देश में आजमाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 से 2023-24 के बीच असम के 20 जिलों में बाल विवाह के मामलों में 81 प्रतिशत की कमी आई है जो बाल विवाह के खात्मे में कानूनी कार्रवाई की अहम भूमिका का सबूत है। रिपोर्ट के तथ्यों और आंकड़ों का हवाला देते हुए संगठन ने कहा कि बाल विवाह के मामलों में सरकार की मदद से कानूनी हस्तक्षेप यहां भी काफी प्रभावी साबित हुआ है। आस के निदेशक वसीम इक़बाल ने कहा, इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन की यह रिपोर्ट साफ तौर से कानूनी कार्रवाई और अभियोजन की अहमियत को रेखांकित करती है। हम लोगों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता के प्रसार के साथ यह सुनिश्चित करने के अथक प्रयास कर रहे हैं कि परिवारों और समुदायों को समझाया जा सके कि बाल विवाह अपराध है। साथ ही, जहां बाल विवाहों को रुकवाने के लिए समझाने बुझाने का असर नहीं होता, वहां हम कानूनी हस्तक्षेप का भी इस्तेमाल करते हैं। कानून पर अमल बाल विवाह के खात्मे की कुंजी है और हम सभी को साथ मिलकर इस पर अमल सुनिश्चित करने की जरूरत है। सीएमएफआई के सहयोगी संगठनों ने कानूनी हस्तक्षेपों की मदद से 2023-24 में 14,137 और पंचायतों की मदद से 59,364 बाल विवाह रुकवाए।रिपोर्ट के तथ्यों और आंकड़ों की चर्चा करते हुए रवि कांत ने आगे कहा, इस तरह के मामलों में सजा की बेहद मामूली दर चिंता का विषय है। वर्ष 2022 में बाल विवाह के सिर्फ 11 प्रतिशत मामलों में दोषसिद्धि हुई जबकि इसी अवधि में बच्चों के खिलाफ अन्य अपराधों में दोषसिद्धि की दर 34 प्रतिशत थी। यह बाल विवाह के मामलों में गहन जांच और अदालती सुनवाई की जरूरत को उजागर करता है है। यह एक निवारक के रूप में काम करने के अलावा समुदायों को यह भी संकेत देगा कि बाल विवाह ठोस कानूनी परिणामों के साथ एक गंभीर अपराध है। रिपोर्ट में दो अहम सिफारिशें की गई हैं जिसमें लंबित मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन के अलावा बाल विवाह को बलात्कार की आपराधिक साजिश के बराबर मानते हुए इसमें सहभागी माता-पिता, अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सजा को दोगुना करने का सुझाव भी शामिल है।

Dewas कलेक्टर ने चार आरोपियों को एक-एक वर्ष के लिए किया जिलाबदर

देवास। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत चार आरोपियों को लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्‍न होने पर एक-एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया है। जिसमें आरोपी मुकेश पिता पूरनसिंह भाटियां उम्र 38 साल निवासी गाजनपुर थाना नेमावर, मानसिंह उर्फ सिद्धू पिता रूपसिंह उम्र 34 साल निवासी नेमावर, आकाश पिता जगदीश सोलंकी उम्र 22 साल निवासी रामपुरा थाना उदयनगर तथा नावेद उर्फ गोलू मेवाती पिता जाहिद उर्फ जावेद उम्र 19 साल निवासी ईटावा देवास को जिलाबदर किया है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने आदेश दिया है कि सभी आरोपी 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Crpc दण्ड प्रक्रिया संहिता धारा 41A :पुलिस अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने की सूचना

  • [पुलिस अधिकारी] उन सभी मामलों में, जहां धारा 41 की उपधारा
  • (1) के उपबंधों के अधीन किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी अपेक्षित नहीं है, उस व्यक्ति को, जिसके विरुद्ध उचित शिकायत की गई है या विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई है या उचित संदेह है कि उसने कोई संज्ञेय अपराध किया है, अपने समक्ष या ऐसे अन्य स्थान पर, जैसा कि सूचना में विनिर्दिष्ट किया जाए, उपस्थित होने का निर्देश देते हुए सूचना जारी करेगा।
  • (2) जहां ऐसा नोटिस किसी व्यक्ति को जारी किया जाता है, वहां उस व्यक्ति का यह कर्तव्य होगा कि वह नोटिस की शर्तों का पालन करे।
  • (3) जहां ऐसा व्यक्ति नोटिस का अनुपालन करता है और अनुपालन करना जारी रखता है, वहां उसे नोटिस में निर्दिष्ट अपराध के संबंध में तब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा जब तक कि, अभिलिखित किए जाने वाले कारणों से, पुलिस अधिकारी की यह राय न हो कि उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
  • (4) जहां ऐसा व्यक्ति किसी भी समय नोटिस की शर्तों का पालन करने में असफल रहता है या अपनी पहचान बताने के लिए अनिच्छुक है, वहां पुलिस अधिकारी, ऐसे आदेशों के अधीन रहते हुए, जो सक्षम न्यायालय द्वारा इस निमित्त पारित किए गए हों, नोटिस में उल्लिखित अपराध के लिए उसे गिरफ्तार कर सकेगा।

Dewas एक लोटा जल सारी समस्या का हल 

• श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर प्रांगण मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बच्चों को बांटे कलश..

देवास। श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर प्रांगण में 23 से 29 दिसंबर तक आयोजित की गई श्रीमद् भागवत कथा मैं कथावाचक भगवताचार्य पंडित सुभाष शर्मा ने रविवार को कथा के दूसरे दिन राजा परीक्षित की कथा, अनसूया चरित्र कपिल अवतार का अति सुंदर वर्णन किया। इस दौरान शिव महापुराण के विख्यात सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की धर्मपत्नी जिज्ञासा मिश्रा, उनके पुत्र राघव मिश्रा एवं माताजी की उपस्थिति में मंदिर प्रांगण में छोटे बच्चों को कलश वितरित किए गए। जिससे बच्चों को ‘एक लोटा जल सारी समस्या का हल’ संस्कार में प्रतिदिन आदत में लाया जाए। क्षेत्र व देवास नगर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की व कथा का लाभ लिया। आयोजक सरोज त्रिवेदी, गिरधर त्रिवेदी रहे। एवं संचालन पंडित श्री गणेश जी दुबे ने किया।

Dewas एमजी रोड पर दुकानदारों ने कर रखा अनावश्यक अतिक्रमण, जनसुनवाई में आवेदन देकर की शिकायत

देवास। महात्मा गांधी मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण से हो रही परेशानी को दूर करने को लेकर स्थानीय रहवासी पूर्व पार्षद द्वय विजय पारखे, मांगीलाल विजयवर्गीय, गोपाल चौधरी, विक्रम सिरके, गणेश विजयवर्गीय, आशीष जैन आदि मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचे।

आवेदन में शिकायत करते हुए बताया कि महात्मा गांधी मार्ग शहर का मुख्य मार्ग होकर अत्यधिक व्यस्ततम मार्ग है। इस मार्ग पर दिन भर वाहनों एवं पैदल आने जाने वालों का आना जाना लगा रहता है। कई बार जुलूस, रैली आदि भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है। विगत काफी समय इस मुख्य मार्ग पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामान को 8-10 फिट तक दुकान के बाहर रख कर अपना व्यवसाय कर रहे है तथा अनावश्यक अतिक्रमण कर रखा है। कई दुकानदार वाहन पार्किंग की जगह पर अपनी दुकान का सामन रख देते है। ग्राहकों के वाहन रोड पर खड़े करवा देते हैं। कई बार तो आस पास की दुकानो के सामने वाहन पार्किंग करवा देते है, जिससे कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। इसके अलावा महात्मा गांधी मुख्य मार्ग पर कुछ ठेले वाले अपना ठेला मेन रोड पर लगाकर ट्राफिक जाम कर देते है। जिसके कारण कई बार ट्रेफिक जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों को वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। महात्मा गांधी रोड शहर का मुख्य मार्ग होकर काफी सकरा है तथा वाहनो की आवाजाही दिन भर लगी रहती है। रहवासियों ने मांग की है कि थाना सिटी कोतवाली देवास से नावल्टी चौराहा, सुभाष चौक तक जो भी दुकानदार अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर रोड तक रखकर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध एवं दकानो व घरो के सामने मुख्य मार्ग पर खड़े किये जा रहे वाहनो के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जावे। साथ ही उक्त मार्ग का मौका मुआयना आप स्वयं करे, जिससे आप मार्ग की बदहाल स्थिति को जान सके।