• चोरी में देवास के लोग भी थे शामिल, पुलिस ले गई खरगोन
देवास। खरगोन जिले के भीकनगांव पुलिस टीम ने वहा के बिजलवाड़ा पंप हाउस में चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया है। जिसमे देवास के भी लोग शामिल है।
दरअसल GVPR इंजिनियर्स लिमिटेड कम्पनी के द्वारा भिकनगांव पुलिस को रिपोर्ट की गई कि लोहारिया फाल्या दौड़वा गांव में स्थित बिजलवाड़ा सिंचाई योजना के तहत तैयार हो रहे पम्प हाउस से 2 ट्रांसफार्मर 250 केवी को तोड़कर बदमाश उसमें से कापर वायर, एक बड़ा केबल बंडल 100 मीटर का, एक छोटा बंडल, ग्लाइंडर ब्राश, कांक्रीट ड्रील मशीन, डीएसएलवी का कॉपर और अन्य कापर वॉयर इलेक्ट्रिक सामान मोटर पंप सहित लाखो का सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खरगोन जिले के समस्त कबाडियो, संदिग्धों से पूछताछ की गई और मुखबिरों को अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए लगाया।
जिसके बाद पुलिस खंडवा के रामपाल नामक व्यक्ति तक पहुंची जिसने पुलिस को बताया की उसने पम्प हाउस पर अपने साथियों के साथ चोरी के पहले रैकी की था और अपने साथियों को पम्प हाउस पर रैकी कर वहां मौजूद कॉपर वायर केबल वायर और इलेक्ट्रानिक सामान के बारे में बताया।
रामपाल ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त में हसरत जो देवास में रहता है, उसको मैंने पम्प हाउस के बारे में बताया तो हसरत ने अपने अन्य साथियों को वहां चोरी करने के लिए भेजा था। जिसके बाद खरगोन पुलिस ने देवास में आकर पूछताछ की और अपने साथ कुछ लोगो को ले गई, पुलिस ने चोरी में शामिल एक लोडिंग पिकअप (MP41GA3756) को भी जब्त किया है।
जानकारी अनुसार लाखो रुपए का चोरी का सामान पुलिस को उज्जैन रोड स्थित एक गोडाउन से मिला है।
सिविल लाइन थाने पर बात करने करने पर पता चला उन्हे इस कार्यवाही के बारे में कोई जानकारी नहीं है यह पूरी जांच और कार्यवाही खरगोन पुलिस द्वारा ही की गई है।