- आरोपी 6 गौवंश (कैडे) भरकर कटवाने हेतु धार ले जा रहे थे
देवास। शहर में गौवंश की हत्या करने के मामले आए दिन सामने आ रहे है। इसी प्रकार शहर से कुछ दूरी पर बरोठा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कैलोद के पास 3 व्यक्ति पिक अप वाहन से गौवंश को कटवाने हेतु ले जाते हुए पकड़े हुए। जिनपर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।
दरअसल बीते शनिवार को एक पिकअप वाहन (MP 04 GA 5660) जिसमे ड्रायवर और दो अन्य व्यक्ति बैठे हुये थे। उक्त वाहन हरे और पीले रंग की त्रिपाल से ढका हुआ। वाहन को पुलिस ने रोका और खोलकर चेक किया तो पीकअप वाहन मे पीछे अन्दर 6 नग गौवंश कैडे ठ्स ठूस कर भरे हुए पाये गए। वाहन चालक लोकेन्द्र व उसके साथी राजेश सोनी, माखन से गौवंश बैलो के स्वामित्व के संबंध में पूछते कोई दस्तावेज नही होना बताया तथा उक्त व्यक्ति द्वारा गौवंश को कटवाने हेतू तरावली बैरासिया से पिकअप वाहन मे केडो को भरकर गौवंश काटने वाले के पास धार ले जाना बताया जिसपर पुलिस ने आरोपियों लोकेन्द्र सिंह मेवाडा निवासी जिला भोपाल, गोविन्द सोनी निवासी जिला सिहोर, माखन मेवाडा निवासी जिला भोपाल पर धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध अधिनियम वर्ष 2004 व धारा 11 डी पशुक्रूरता अधिनयम 1960 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।