देवास। वर्षाकाल से पूर्व कुएं-बावडि़यों की सफाई का कार्य नगर निगम ने सोमवार से प्रारंभ कर दिया है। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि शहर में स्थित 26 कुएं-बावडि़यों की सफाई का कार्य निगम की टीम द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है। सोमवार को वार्ड 23 के कालानी बाग हटेसिंह गोयल कॉलोनी शीतला माता मंदिर के पास बावड़ी की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया।
- इसी प्रकार नगर निगम सीमा में स्थित पुलिस लाइन बावड़ी
- खारी बावड़ी पठान कुआं,
- गायत्री विहार मंदिर की बावड़ी,
- शीतला माता मंदिर की बावड़ी,
- रामनगर मंदिर की बावड़ी,
- रामनगर एक्सटेशन का कुआं,
- अलकापुरी का कुआं,
- रानी बाग की बावड़ी,
- अन्नपूर्णा नगर का कुआं,
- एकता नगर का कुआं,
- त्रिलोकनगर का कुआं,
- निमाड़ नगर का कुआं,
- विकास नगर राम मंदिर का कुआं,
- नौशराबाद का कुआं,
- बिराखेड़ी का कुआं,
- आनंद ऋषि नगर का कुआं,
- गौमती नगर का कुआं,
- मेंढकीचक की बावड़ी,
- भोलेनाथ मोहल्ला का कुआं,
- नाथ मोहल्ला का कुआं,
- सोमेश्वर मंदिर का कुआं,
- गवली मोहल्ला राधाबाई स्कूल का कुआं सहित मीरा बावड़ी की सफाई का कार्य किया जाएगा।
महापौर श्रीमती अग्रवाल ने बताया, कि सफाई के साथ ही कुएं-बावडि़यों की सुरक्षा हेतु मुंडेर एवं जाली लगाने सहित रिपेयरिंग का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कुएं-बावडि़यों कचरा व अन्य सामग्री नहीं डालने के लिए शहरवासियों से अपील भी की है।