देवास। कल रविवार को रात करीब 10 बजे शहर के औद्योगिक थाने में ससुराल वालों द्वारा दहेज़ के लिए बहु को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रकरण दर्ज हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार विकास नगर निवासी पीड़िता का पति भूपेंद्र दिमनीकर सास तुलसीबाई दिमनीकर व राधाबाई दिमनीकर द्वारा पीड़िता को निवासी विकास नगर, जीतमल गार्डन के पीछे देवास, द्वारा फरियादी को दहेज़ के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे जिसकी शिकायत उसने औद्योगिक थाने में की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए व 34 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले को औद्योगिक थाने में पदस्थ उपनिरिक्षक जितेंद्र यादव ने विवेचना में लिया है।