देवास। शहर युवा गायिका और श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर मिस मुस्कान राठौर को विगत दिनों सपनों के शहर मुंबई में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक अरविंदर सिंह ने दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया।

यह सब उनके अभी तक के प्राप्त अवाड्र्स, अचीवमेंट्स और इंटरनेशनल सिल्वर मेडलिस्ट होने की वजह से मुमकिन हुआ है। मुस्कान राठौर ने बताया कि आईएफडब्ल्यू गोवा इंटरनेशनल फैशन वीक प्रोग्राम मुंबई में आयोजित हुआ था। इसी शो में मिस मुस्कान राठौर को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था और उन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड (बेस्ट सिंगर) से सम्मानित किया गया। इस शो में अनेक टीवी एक्टर, सेलिब्रिटी, सिंगर उपस्थित थे। मुस्कान राठौर का कहना है कि अगर मेहनत की जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। यह देवास शहर, समाज और राठौर परिवार के लिए गर्व की बात है। उक्त जानकारी बंटी मंगरोलिया ने दी।