देवास। सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम जामगोद और तलोद के बीच तलाई के पास रास्ते में सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक फरियादी हरेन्द्र सिंह पिता सूरज सिंह ठाकुर जाति सेंधव उम्र 45 साल निवासी तालोद के ग्राम जामगोद कार्यालय से अपनी मोटरसायकल से बेग मे 17 लाख 9 हजार रु रखकर ग्राम तालोद जा रहे थे। तभी पल्सर मोटर साइकिल पर आये तीन अज्ञात बदमाशो ने उन्हें सर में डंडा मारकर घायल कर रुपयों से भरा बैग लुट कर ले गए । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना सोनकच्छ में अपराध पंजीबध कर प्रकरण को विवेचना मे लिया। 03 विशेष टीमो का गठन किया गया। मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। टीमों द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए। 6 आरोपी सहित 11 लाख रूपये नगद ,02 मोटर साइकिल, 03 मोबाइल फोन जब्त किए
- गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
- बाबा उर्फ़ महेंद्र सिंह फगुआ 40 साल निवासी ग्राम हरनावदा थाना सोनकच्छ।
- पंकज सिंह साहेल 29 साल निवासी ग्राम दोलतपुर थाना सोनकच्छ ।
- राजा उर्फ़ राजेंद्र बागवान 30 साल निवासी ग्राम गुराडिया हाथु थाना हाटपीपल्या ।
- निलेश सोलंकी 20 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या ।
- दुर्गेश सरगरा जाति ढोली 22 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या ।
- दीपक चौहान 20 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या ।