• विरोध प्रदर्शनों के बाद महापौर ने ली सुध, मांस विक्रेताओ के लिए नये स्थल का होगा चयन
देवास। शहर में संचालित अवैध मांस विक्रय की दुकानों को बंद कर किसी उचित स्थान पर संचालित करने के लिए अनेक संगठनों जैसे शिव सेना, संस्था राम राम के साथ अन्यो द्वारा कलेक्टर, नगर निगम को ज्ञापन देकर, प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की जा रही है।
शिव सेना लंबे समय से शहर में प्रमुख बाजारों, मार्गो एवं धार्मिक स्थलों के आसपास संचालित मांस की दुकानों का मुद्दा वर्षों से उठता आ रहा है। वर्तमान में शिवजी के पवित्र सावन माह के चलते धर्मालु एवं शाकाहारी जनों में बाजारों एवं प्रमुख मार्गों पर खुले रूप से संचालित मांस मटन की दुकान चर्चाओं एवं विरोध के केंद्र में है। वर्तमान में शिवसेना द्वारा शिव भक्तों एवं शाकाहारी जनों की भावनाओं को व्यक्त करते हुए मांस की अवैध दुकानों का विरोध प्रकट करते हुए निगम शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है। शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा के अनुसार नगर निगम अधिनियम 1956 के तहत शहर में कहीं भी खुले में मांस विक्रय की दुकानें को अनुमति दी जाना वर्जित रखा गया है। इसके बावजूद शहर में दर्जनों मांस मटन की दुकान है खुले रूप से संचालित की जा रही है। जिसकी शिकायत शिवसेना द्वारा समय-समय पर संबंधित विभागों यहां तक की कलेक्टर से भी से की जाती रही है। शिवसेना जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि सेना द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जब जानकारी मांगी गई कि शहर में कितनी मांस विक्रय की दुकानों को लाइसेंस निगम द्वारा जारी किए गए हैं तो सच सामने आया, नगर निगम ने अपने पत्र में स्वयं लिख कर दिया है कि विगत 4 वर्षों से एक भी दुकान का लाइसेंस नगर निगम द्वारा जारी नहीं किया गया है। लगभग 68 दुकाने निगम की सूची में दर्ज हैं। जिन्हें पूर्व में किस नियम के तहत किस अधिकारी ने किस साठगांठ से लाइसेंस दिए थे यह भी जांच का विषय है जबकि अधिनियम के अनुसार शहर में कहीं भी खुले में प्रथक से मांस मटन विक्रय की दुकानों को संचालित करना वर्जित कहा गया है। विगत 4 वर्षों से इन दुकानों के लाइसेंस रिनुअल नहीं कराए गए हैं और इन तमाम बिंदुओं को लेकर नगर निगम सभापति से युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार की उपस्थिति में भेंट कर आवेदन सौंपा गया। आवेदन पर गौर करते हुए सभापति रवि जैन ने कहा कि यद्यपि यह मामला संवेदनशील है, इसमें सर्व अनुमति आवश्यक है लेकिन फिर भी क्यों की शिवसेना का विषय शाकाहार एवं धार्मिक भावना से जुड़ा है इसलिए मैं आश्वस्त करता हूं कि निगम द्वारा शहर में खुले रूप से एवं अवैध तरीके से संचालित हो रही मांस की दुकानों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी और उन्हें बंद कराया जाएगा। जिसके बाद हमेशा की तरह निगम द्वारा कुछ दुकानों पर दिखावटी कार्यवाही की गई।
पिछले दिनों संस्था राम राम द्वारा माँ चामुण्डा की धार्मिक नगरी देवास को मांस, मटन और चिकन की दुकानों से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम के बाहर आमरण अनशन कीया गया। संस्था राम राम संस्थापक शैलेंद्र पवार एवं राष्ट्रीय वंदे गौमाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतु रघुवंशी ने बताया कि देवास शहर की समस्त मटन और चिकन की दुकानें बिना लाईसेंस के संचालित हों रही हैं। इन दुकानों द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन न किए जाने के कारण विगत वर्षों में सभी के लाइसेंस समाप्त कर दिए गए थे। तब से लगाकर आज तक इन दुकानों के विरुद्ध नाम मात्र की चालानी कार्यवाही की गई, जबकि नगर पालिका अधिनियम में इन दुकानों को शहर के बाहर निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने का प्रावधान है। नियम अनुसार धार्मिक स्थल के आस पास और खुले रूप से मांस मटन चिकन का विक्रय नही किया जा सकता। शहर में खुले में कहीं मंदिर के पास तो कहीं माताजी की टेकरी के आस पास बिना लाईसेंस के मांस और चिकन विक्रय किया जा रहा ह। संस्था के कार्यकर्ताओं के पास देर शाम नगर निगम आयुक्त पहुंचे और संस्था राम राम के संस्थापक से चर्चा करते हुए अनशन खत्म करवाया। अनशन समाप्त कर निगम आयुक्त ने मंदिरों के आसपास अवैध रूप से संचालित मांस, मटन दुकानों पर कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही कहा कि परिषद की बैठक में मांस, मटन की दुकानों को शहर से बाहर लगाने के प्रस्ताव भी चर्चा की जाएगी।
प्रति सप्ताह बुधवार को होने वाली जनसुनवाई के अन्तर्गत 9 अगस्त बुधवार को महापौर जनसुनवाई महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की विभिन्न सामाजिक संगठनो व वरिष्ठ नागरिको द्वारा शहर मे धार्मिक स्थानो के आसकृपास स्थित मांस मटन व चिकन की दुकानो के अवैध संचालन को बंद किया जाकर शहर मे नियत स्थान का चयन कर शहर मे चल रहे अवैध रूप से मांस विक्रय को बंद किये जाने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ इस पर स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को सर्वे कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। महापौर ने बताया की इस संबध मे कलेक्टर द्वारा एक दल गठित किया गया है जो दल सर्वे कर नियमानुसार कार्यवाही करेगें साथ ही यह भी बताया की चिकन मटन विक्रेताओ के लिए शहर मे एक स्थान चयनित कर मांस विक्रेय स्थल व्यवस्था के लिए परिषद मे प्रस्ताव रखा जावेगा। प्रस्ताव पारीत पश्चात मांस विक्रय स्थल का निर्माण किया जावेगा।जिससे मांस विक्रेताओ का रोजगार भी प्रभावित नही होगा।