देवास। सायबर सेल ने जिले में गुम हुए मोबाईलों में बड़ी संख्या में मोबाइल खोजकर उन्हें उनके मालिकों तक पहुंचाया है।
जिले में गुम हुए मोबाइल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे सायबर सेल प्रभारी व टीम को गुम हुए मोबाईल की खोज करने हेतु लगाया गया। सायबर सेल द्वारा जिले में से गुमें हुए मोबाईलों की तकनीकी उपकरणों से ट्रेसिंग कर 160 मोबाईल फोन खोजे जिनकी कुल कीमत लगभग 32 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा कन्ट्रोल रूम पर मोबाईल धारकों को उनके गुमें हुए मोबाईल देकर मायूस चहरों पर फिर से मुस्कान लायी गई है। l