देवास। शहर के भट्ट बावड़ी स्थित श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर समिति के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदिर का 28वा स्थापना दिवस वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रतिवर्षनुसार चार दिवसीय कार्यक्रम आज सुबह से प्रारंभ हुआ, जिसके अंतर्गत आज 6 जून को सुबह हेमाद्री स्नान के साथ विष्णु यज्ञ आरंभ हुआ।
पंडित गणेश दुबे ने बताया कि आज सुबह 7 बजे हेमाद्री स्नान व बाबा का रुद्राभिषेक के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, चार दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत आज रात 8 बजे सुंदरकांड पाठ व आरती रात 9.30 बजे की जाएगी।
दिनाक 8 जून 2023 को रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया होगा जिसमे सुप्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। दिनाक 9 जून 2023 को रात्रि 8:00 बजे 11 सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जावेगा व दिनाक 10 जून 2023 को यज्ञ की पूर्णाहुति व शोभायात्रा के साथ दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जावेगा। प्रतिदिन यज्ञ की आरती शाम 5 बजे की जावेगी।समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया है।