- खेड़ापति मन्दिर से प्रारम्भ होकर प्रभात फेरी ने किया नगर भ्रमण
देवास। हनुमान अष्टमी के उपलक्ष्य में श्री खेड़ापति सरकार की धार्मिक श्रद्धा भक्ति से भरी प्रभात फेरी आज 4 जनवरी को स्थानीय खेड़ापति मंदिर से निकली।
प्रभात फेरी में भगवान खेड़ापति सरकार ने देवास नगर का नगर भ्रमण किया। हनुमान अष्टमी के उपलक्ष में निकलने वाली इस प्रभात फेरी में भगवान श्री खेड़ापति सरकार के अंश के रूप में भगवान की मूर्ति का ट्राला, राम भक्त विशाल हनुमान, भजन का ट्राला, ढोल, बैंड बाजों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभात फेरी स्थानीय खेड़ापति मंदिर से शुरू होकर नोवेल्टी चौराहे से होते हुए अलंकर मार्केट से तीन बत्ती चौराहा से पुराना बस स्टैंड मनकामेश्वर मंदिर से जवाहर चौक से नया पूरा होते हुए जनता बैंक चौराहा , गांजा भांग चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा से औदुम्बर ब्राह्मण धर्मशाला, एकता क्लब चौराहा, मीरा बावड़ी से नगर भ्रमण करते हुए तहसील चौराहे से पुनः खेड़ापति मंदिर पर समाप्त हुई।
आज हनुमान अष्टमी की शाम को रात्रि 8.30 पर श्री खेड़ापति मंदिर में महाआरती कर 56 भोग का महाभोग श्री खेड़ापति सरकार को लगाया जाएगा। आयोजक मंडल ने सभी धर्म प्रेमी जनता को प्रभात फेरी में अधिक सख्या में पधारकर प्रभात फेरी को सफल बनाने पर आभार माना है और साथ ही रात्रि में होने वाली महाआरती में भी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर उसे सफल बनाने का निवेदन किया है।