फायर सिस्टम लगा कर नगर निगम से लेनी होगी एनओसी
देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में प्राईवेट हास्पिटल और नर्सिंग होम की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, सीएमएचओं डॉ. एमपी शर्मा सहित प्राईवेट हास्पिटल और नर्सिंग होम संचालक उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अंदर देवास जिले के सभी प्राईवेट हास्पिटल और नर्सिंग होम में फायर सिस्टम लगाये। जिससे किसी भी प्रकार की आगजनी घटना नहीं हो। प्राईवेट हास्पिटल और नर्सिंग होम में फायर सिस्टम लगाकर नगर निगम से एनओसी प्राप्त करें।कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि प्राईवेट हास्पिटल और नर्सिंग होम में आज से जब तक प्राईवेट हास्पिटल और नर्सिंग होम में फायर सिस्टम नहीं लगा लेते तब तक कोई नया पेशेंट भर्ती न करें। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये की नगर निगम टीम प्राईवेट हास्पिटल और निर्सिंग होम की बिल्डिंग को चेक करें, यदि कोई बिल्डिंग जर्जर हालत में है तो तत्काल कार्यवाही करें। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हास्पिटल और निर्सिंग होम में जाकर निरीक्षण करें। वहा जाकर फायर सिस्टम के अलावा भी ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाओं को देखे और रिपोर्ट भेजे। उन्होंने कहा कि जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम एवं अस्पतालों का सतत निरीक्षण किया जाएगा एवं अव्यवस्था पाए जाने पर अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी।