Dewas शांति सुरक्षा हेतु पुलिस एवं प्रशासन ने निकला संयुक्त फ्लैग मार्च, कलेक्टर एवं एसपी हुए शामिल, देखे वीडियो
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद निर्देशानुसार आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिला देवास में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु देवास पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। उक्त फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करना तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का भय उत्पन्न करना था। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें कानून व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, उपद्रव अथवा असामाजिक गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फ्लैग मार्च में जिला कलेक्टर देवास ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल सहित समस्त थाना प्रभारीगण तथा पुलिस बल के जवान शामिल रहे। इस दौरान पुलिस ने मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थलों, संवेदनशील क्षेत्रों तथा प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
देवास पुलिस द्वारा होली पर्व के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें एवं शांतिपूर्वक खुशी के साथ होली पर्व मनावें।
- होलिका दहन के समय सभी होलिका दहन आयोजक होलिका दहन के स्थानों पर आग बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था जैसे बाल्टी में पानी,रेत आदि की व्यवस्था करें एवं बडी होलिका दहन स्थानों पर फायर ब्रिगेड उपस्थित रखें ।
- विवादित जगह,बिजली के तार के नीचे एवं जहाँ यातायात बाधित होता हो उस स्थान पर होलिका दहन ना किया जाये।
ली के त्यौहार के दौरान यात्रियों/राहगीरों को रोककर जबरन रंग न लगाएँ।
• सभी होटल, ढाबे आदि रात्रि 10:00 बजे तक बंद कर दिये जाए ।
• होली के दौरान प्राकृतिक (हर्बल) रंगों का उपयोग करें, कैमिकलयुक्त रंगों का इस्तेमाल नहीं करें।
• नाबालिग बच्चों को वाहन ना चलाने दें, नाबालिग बच्चो के द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
• दो पहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्ति सवारी न करें एवं यातायात के नियमों का पालन करें ।
• होलिका दहन में गोबर के उपलों का अधिक उपयोग करें,पेड़ पौधों को काटकर न जलायें।
• व्यक्तिगत विवादों को व्यक्तिगत ही रहने दें,धार्मिक या सामाजिक रूप देने का प्रयत्न न करें।
• सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भड़काऊ,आपत्तिजनक या विवादित टिप्पणी ना करें ।
• यदि किसी को भी अवैध रूप से मादक या नशीले पदार्थों की विक्री की सूचना प्राप्त होती है, तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, संबंधित थाना प्रभारी या वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी प्रेषित करें। इस सूचना में आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा।
• नशे की हालत में वाहन चलाने पर अथवा यातायात के नियमों का पालन न करने पर वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन न्यायालय पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने आमजन से अपील की है कि होली का पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है,इसे शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जावे एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए देवास पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049125083, आकस्मिक पुलिस सेवा Dial 100 या संबंधित थाने में सूचना दे सकते है। ताकि त्वरित कार्रवाही की जा सके।