देवास। कल 28 मई को जिले में 19 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी जिसमे 17 केंद्रों पर 18 अधिक वर्ष वालो को तो शेष बचे 2 केंद्रों पर 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वालो को वैक्सीन लगायी जावेगी।
वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए आप कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल पर संपर्क कर सकते है जिसका नम्बर 07272-222202 है।
• देखे जिले में 28 मई को किन केंद्रों पर कौन सी वैक्सीन कितनी संख्या में लगायी जावेंगी। ??

• 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण हेतु ऑनलाइन व ऑनसाइट (टीकाकरण केंद्र पर) बुकिंग के संबंध में जानकारी??
- 18 से 44 आयुवर्ग के कोविड़-19 टीकाकरण हेतु देवास के नगर निगम क्षेत्र में कोविड़-19 टीकाकरण सत्र 100 प्रतिशत ऑनलाईन बुकिंग (Pre Book Session) के रूप में आयोजित किये जाये।
- 18 से 44 आयुवर्ग के प्री-बुक (ऑनलाईन ) सत्र स्थलों पर टीकाकरण हेतु लाभार्थियों के उपस्थित न होने की स्थिति में बची हुई वैक्सीन का उपयोग ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से सायं 4 बजे के बाद किया जा सकता है। किसी भी स्थिति में यह मात्रा सत्र स्थल की क्षमता के 20 प्रतिशत से अधिक न हो।
- जिला मुख्यालय को छोड़कर समस्त ग्रामीण-अंचलों में कोविड़-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से ही आयोजित किये जाये।
- समस्त आयोजित ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जायें ताकि पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें।
- अन्य जिला मुख्यालयों पर आयोजित सत्र (केवल जिला मुख्यालयों पर आयोजित) पूर्ववत् 100 प्रतिशत ऑनलाईन बुकिंग के होंगे। हालांकि जिला मुख्यालय पर एक से अधिक स्थलों पर सत्र संचालित होने की स्थिति में कुछ सत्रों को फेसिलिटेटिड कोहोर्ट के टीकाकरण हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी की अनुशंसा उपरांत जिला कलेक्टर द्वारा ऑनसाईट बुकिंग का निर्णय लिया जा सकता है।
- शासकीय कार्यस्थलों पर आयोजित कोविड़-19 टीकाकरण सत्रों पर 18 से 44 आयुवर्ग के अधिकारी / कर्मचारी अनुमत रहेंगे। इन कार्यस्थल सत्रों पर अधिकारी / कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों एवं आश्रितों का कोविड़-19 टीकाकरण भी किया जा सकता है। उपरोक्त सभी निर्देश शासकीय टीकाकरण सत्रों के संबंध में ही लागू होंगे।