इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि एक मिठाई दुकान पर धमकी भरा लैटर मिला है, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा के तहत इंदौर आने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस लैटर के सामने आने के बाद ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, जूनी इंदौर क्षेत्र में टाटा चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान पर एक लैटर मिला है,
जिसमें राहुल की खालसा स्टेडियम में होने वाली सभा में हमला करने की बात लिखी है दुकान संचालक ने लैटर पढ़ते ही इसे पुलिस के हवाले किया है। पुलिस लैटर छोड़कर जाने वाले शख्स की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 24 नवंबर को बुरहानपुर होते हुए इंदौर पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी खालसा स्टेडियम में रात रुकेंगे। हालांकि, अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।