मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस (mucormycosis) बीमारी को भी महामारी घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार को हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया जाता है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बीमारी के उपचार की अच्छी से अच्छी व्यवस्था हो। जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ है उन्हें इंजेकशन “एम्फोटैरिसिन बी” मिल जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।
मध्य प्रदेश में कोरोना के बिगड़ते हालातों के बीच ब्लैक फंगस इंफेक्शन ने भी स्थितियां बेकाबू करनी शुरु कर दी हैं। राज्य में इसके द्वारा बिगड़ते हालातों को देखते हुए शिवराज सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। दो दिनों पहले ही केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में मरीजों की संख्या के मद्देनजर इस बीमारी को महामारी घोषित करने का फैसला लेने के निर्देश दिये गए थे।