Pandit Pradeep Mishra : विश्व विख्यात कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा के पुत्र राघव मिश्रा भी अब शिवमहापुराण कथा का वाचन कर रहे हैं। राघव मिश्रा अपनी पहली कथा अपने पिता के कुबेश्वर धाम पर कर रहे है। कुबेरेश्वरधाम पर नियमित रूप से हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु भव्य निर्माणाधीन शिवलिंग के दर्शन करने जाते हैं। पांच दिवसीय कथा का श्रीगणेश मंगलवार (30 अप्रैल) से हुआ। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी अपने पुत्र राघव की यह पहली कथा का श्रवण कर रहे है।
प्रथम दिन की कथा के बाद कथा वाचक राघव मिश्रा जी ने कहा की बच्चो को प्रतिदिन अपने घर के नजदीकी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर एक लौटा जल अवश्य चढ़ाना चाहिए और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करना चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा विश्व में प्रसिद्ध हैं। पंडित मिश्रा बहुत ही अद्भुत तरीके से शिव महापुराण कथा सुनाते हैं। उनकी शिव महापुराण कथा सुनने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ता और उस स्थान पर महाकुंभ सा नजारा नजर आता है। शिव महापुराण कथा करने वाले पंडित मिश्रा अपने पुत्र को भी कई बार कथा में साथ ले जाते थे। इसलिए उनके पुत्र भजन गायक के साथ पवित्र ग्रन्थों का अध्ययन कर आध्यात्मिक ज्ञान को प्रखर हो गए हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा नारियल लगने से हो गए थे चोटिल
बीते दिनों आष्टा में पंडित प्रदीप मिश्रा महादेव की होली में शामिल होने गए थे। चल समारोह के दौरान किसी श्रद्धालु ने पंडित जी को नारियल अर्पित करने हेतु उनकी तरफ नारियल फेंक दिया जिससे नारियल उनके सिर पर लगा। नारियल लगने से लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रेस्ट करने को किया था, जिससे वह रेस्ट कर रहे हैं। धाम पर कथा और धार्मिक गतिविधियों में उनके बेटे राघव मिश्रा के सानिध्य में मंगलवार से दोपहर 3.00 बजे से दो घंटे संगीतमय श्रीमहापुराण का आयोजन किया जा रहा है।