Dewas मप्र सफाई कर्मचारी महासंघ ट्रेड यूनियन जिलाध्यक्ष बालोदिया पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे पैलेस, विधायक राजे ने किया स्वागत

देवास। मध्यप्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ ट्रेड यूनियन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रेम बालोदिया संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक गायत्रीराजे पवार के निवास आनंद भवन पैलेस पहुंचे। इस दौरान मुख्य रूप से यूनियन के संभागाध्यक्ष संजय सांगते व वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष पंचोली उपस्थित रहे। श्री बालोदिया भोपाल चौराहे से ढोल ढमाको के साथ पैलेस पहुंचे। जहां विधायक राजे का पुष्पमाला से स्वागत कर जिलाध्यक्ष बनने पर आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात विधायक राजे ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री बालोदिया का स्वागत कर बधाई देते हुए कहा कि आप संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी गई।

इस दौरान शिवजी भैरवे, विकास सिहोते, जितेन्द्र बंजारे, उमेश सिहोते, राजू बंजारे, जितेन्द्र गिल्लोरे, विजय सांगते, विशाल गोहर, जयराज गिल्लोरे, भारत सिहोेते, विद्या चांवरे, कैलाशी बाई चांवरे, पूजा बाली, मनोरमा दीदी, रीना दीदी, सीमा दीदी, पुष्पा भाभी, सीमा भाभी, उर्मिला भाभी, ममता दीदी आदि अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे।

Dewas शाह शक्ति सामाजिक संगठन प्रदेश अध्यक्ष बालोदिया पहुंचे ग्राम इकलेरा, हुआ स्वागत

देवास। शाह शक्ति सामाजिक संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बालोदिया पहली बार अपने दायित्व ग्रहण करने के बाद देवास जिले के दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर वे कांटाफोड़ क्षेत्र के इकलेरा गांव में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने श्री बालोदिया का पुष्प मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। श्री बालोदिया ने वहां उपस्थित महिलाओं और पुरुषों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान संदीप दीक्षित, रमेश डामर, अमजद अली और शिव रायपुरिया सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। ग्रामीणों ने श्री बालोदिया की नियुक्ति को समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया। श्री बालोदिया को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रदेशाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, कार्यकारिणी प्रमुख प्रदीप बहल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संदीप, व विशेष कानूनी सलाहकार डॉ. गर गर द्वारा संयुक्त रूप से की गई। उनकी समाज सेवा, ईमानदारी और प्रभावशाली कार्यशैली को देखते हुए उन्हें यह पद प्रदान किया गया।

Dewas समाजसेवी संजय शुक्ला के घर पथराव की घटना के विरोध में हिंदू समाज का प्रदर्शन, पुलिस को सौंपा ज्ञापन…

• पत्थरबाजी करने वालों का जुलूस निकालकर कार्यवाही करने की मांग

देवास। शहर में समाजसेवी संजय शुक्ला के घर हुए पथराव को लेकर समग्र आक्रोशित हिन्दू समाज के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध स्वरूप मनकामेश्वर मंदिर से कोतवाली थाना तक रैली निकालकर कोतवाली थान में नारेबाजी कर हम चालीसा का पाठ किया जिसके पश्चात एडिशनल एसपी जय वीर भदौरिया को गया सौंपा। विरोध रैली एवं ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे।

ज्ञापन में कहा गया कि शहर में शांति समिति की बैठक में भी सजय शुक्ला के द्‌वारा तेज आवाज में डीजे बजाने का मामला जिला कलेक्टर और पुनिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया था एवं संजय शुक्ला जी के द्वारा शहर में तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत 100 डायल पर की गई थी। उनके इस तथ्य को संज्ञान में रखकर कुछ उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियो ‌द्वारा सुबह करीब 6:00 बजे के लगभग घर पर पथराव किया गया जिससे प्रभात फेरी करने वाले सदस्य व पड़ोसियों के ‌द्वारा देखा गया है उन्होंने बताया कि पांच लोग ‌मुंह पर कपड़ा बाधकर गाड़ियो से आकर यह कृत्य किया गया है।

ज्ञापन में आगे कहा गया कि यह जो कृत्य किया गया है वह देवास की सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाला कृत्य है ज्ञापन में मांग की गई कि जिन्होंने भी देवास की शांति भंग करने का यह कृत्य किया है कार्य किया गया है उनका सामाजिक रूप से जुलूस निकालकर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए ।

Dewas पुलिस ने किया मोबाइल टावर पर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

• रात में सुने टावरों पर देते थें चोरी करने की घटना को अंजाम, 2 लाख से ज्यादा कीमत की 24 बैटरियां जब्त

देवास। पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए रात में सुने मोबाइल टावर से बैटरियां चुराने वाले गिरोह के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल 23 जून 2025 को सतवास थाने पर सूचना प्राप्त हुई की ‍ग्राम खिरोदा में लगें मोबाइल टावर पर 17 जून से 23 जून के बीच टावर में लगी 24 बैटरियों को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया है । सतवास थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले में विवेचना शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा पांगरी फाटे पर सघन चैकिंग लगाई गई। दौरान चैकिंग पांगरी फाटे पर एक सफेद रंग की संदिग्ध कार दिखी जिसमे सवार व्यक्तियों से पूछताछ करते अपना नाम अफजल खान उम्र 27 साल ‍निवासी कुलहरदा जिला हरदा एवं साथ मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुखराम मालवीय उम्र 29 साल निवासी ग्राम मांदला जिला हरदा हालमुकाम खातेगांव का होना बताया। वाहन की तलाशी करने पर उक्त वाहन मे 12 नग बेटरी रखी मिली जिसके बारे मे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बैटरियां ग्राम खिरोदा टावर से चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई 24 बैटरियां कुल कीमत 2 लाख रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त चार पहिया वाहन कीमती 4 लाख रुपये कुल मश्रुका 6 लाख रुपये का जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार आरपी के नाम :

  • 1. अफजल खान उम्र 27 साल ‍निवासी कुलहरदा जिला हरदा
  • 2. सुखराम मालवीय उम्र 29 साल निवासी ग्राम मांदला जिला हरदा हाल.मुकाम खातेगांव

शांति समिति बैठक : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी नहीं करें, एक-एक पोस्‍ट और आईडी को वॉच किया जा रहा है : एसपी पुनीत गेहलोत

• आपसी सदभाव एवं मिलजुलकर त्‍यौहार मनायें, शांति व्‍यवस्‍था बिगाडने वालों पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी : कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह

देवास। जिले में जुलाई एवं अगस्‍त माह में आने वाले त्योहारों पर कानून एवं व्‍यवस्‍थाओं पर विचार विमर्श के लिए कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

शांति समिति की बैठक में कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि जिले में अभी तक जितने भी आयोजन हुए हैं जिले के नागरिकों के सहयोग से ही जिला प्रशासन निर्विघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सफल रहा है। छोटी-छोटी बातों पर कोई भी शांति व्‍यवस्‍था बिगाडने का काम नहीं करें। जिले में प्रतिबंधात्‍मक आदेश लागू हैं। सभी से अपेक्षा है कि लॉ एण्‍ड आर्डर का पालन करते हुए त्‍योहार मनाये। हाईवे, रोड जाम करना हमारे जिले की तासीर नहीं है। ऐसा करने वालों पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। देवास शांति प्रिय जिला है, कोई भी जिले की तासीर बिगाडने का काम नहीं करें। लॉ एण्‍ड आर्डर बिगाड़ने वाली पोस्‍ट करने वालों पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, लॉ एण्‍ड आर्डर बिगाडने वाली पोस्‍ट करने वालों को ढुंढने में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा। शांति समिति के सदस्‍य सभी को संदेश दें कि इस प्रकार का कोई कार्य नहीं करें। सभी नागरिक आपसी सदभाव व शांति बनाये रखते हुए त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें और देवास के परस्पर सदभाव की परंपरा को आगे भी बनायें रखें।

कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि नगर निगम जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर जहां-जहां पर पेच वर्क की आवश्‍यकता है,वहां पर पेच वर्क का कार्य कर लें। उन्‍होंने कहा कि त्‍यौहारों में कोई भी जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियार लेकर नहीं चलेंगे। जुलूस में वालेंटियर ड्रेस में बेच लगा कर रहे।

कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि जूलूस में दो से ज्‍यादा स्‍पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी। आयोजन समय से शुरू करें और समय पर समाप्‍त करें। तय रूट पर ही जुलूस निकाले। मौहर्रम का विसर्जन कालूखेड़ी तालाब में होगा। कलेक्‍टर श्री सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिये कि कालूखेड़ी तालाब पर पर्याप्‍त व्‍यवस्‍थाएं करें। उन्‍होंने कहा कि कोई भी क्षिप्रा नदी और नागदा ताबाल पर विसर्जन नहीं करें।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने कहा कि पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये जायेंगे। पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी। हम सभी को जिम्मेदारी पूर्वक त्योहार मनाना है। सभी नागरिक भाईचारे की भावना से त्यौहार मनायें। देवास जिला शांति प्रिय जिला है और पुलिस प्रशासन को नागरिकों का हर समय सहयोग मिलता रहा है।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने कहा कि सकारात्‍मक पहल कर डीजे के स्‍थान पर पारम्‍परिक यंत्रों का उपयोग करें। जहां डीजे का उपयोग नहीं होता है, वहां महिलाओं की भागीदारी भी ज्‍यादा रहती है और कार्यक्रम भी गरीमामयी रहता है। डीजे के बिना भी आयोजन हो सकते है। डीजे का वाईब्रेशन हमारे शरीर और गर्भवती महिलाओं पर नकारात्‍मक प्रभाव डालता है।

उन्‍होंने कहा कि कोई भी कानून व्‍यवस्‍था बिगाडने का काम नहीं करें। जिले में सीसीटीवी पर काम चल रहा है। किसी के नुकसान पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। काई भी कानून व्‍यवस्‍था के साथ खिलवाड़ नहीं करें। आयोजनों की विधिवत अनुमति लें, कोई भी गैर परम्‍परागत आयोजन नहीं करें। वालियंटरों की सूची पुलिस को दें। वाद्य यंत्रों का संचालन जिम्‍मेदार व्‍यक्ति से करवाये।

उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टीप्‍पणी नहीं करें। एक-एक पोस्‍ट और आई डी को वॉच किया जा रहा है। आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वालों को पकड़ने के लिए आईडीवाइस फाईल बन रही है। युवा पीढी को सोशल मीडिया का सकारात्‍मक उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। ऐसी कोई पोस्‍ट नहीं करें जिससे कानून व्‍यवस्‍था बिगड़े।

कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि नगर निगम कार्यक्रमों के बाद समझाईश देकर पोस्‍टर-बेनर निकालने की कार्यवाही करें। संकेतकों पर बेनर नहीं लगने चाहिए। नगर निगम और एसडीएम समन्‍वय कर कार्यवाही करें। उन्‍होंने सीएमएचओं को निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा मार्ग पर मेडीकल व्‍यवस्‍था के साथ टीम लगाये। कावड़ यात्रा मार्ग पर कावडियों के लिए सामाजिक संस्‍थाओं के माध्‍यम से व्‍यवस्‍थाएं करें। रक्षाबंधन के पूर्व नगर निगम दुकानों को व्‍यवस्थित तरीके से लगवाये। जिससे ट्राफिक व्‍यवस्‍था अच्‍छी बनी रहें। जहां आवश्‍यकता हो वहां बैरिकेट्स लगाये। सभी संबंधित आपसी समन्‍वय कर अच्‍छी ट्राफिक व्‍यवस्‍था के लिए कार्य करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्‍यौहारों को देखते हुए लगातार कार्यवाहियां करें। जिले में खाद्य पदार्थ, मीठाई और मावा की सघनता से जांच करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें की फ्रेश तेल का उपयोग हो, गंदा तेल उपयोग करने वालों पर कार्यवाही करें। नियमानुसार डीजे का उपयोग करें। डीजे वाहन पर दो स्‍पीकर लगाकर चल सकते है, सभी को समझाईश दें। पीओपी की मुर्तियों पर प्रतिबंध है, मिट्टी की मुर्तियां स्‍थापित करें।

कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि शांति समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं, उनको नोट किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सुझावों पर विचार कर सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन त्यौहारों पर अपनी ओर से तो व्यवस्था करेगा ही, हम सब समिति के सदस्य भी पर्वों के दौरान बाहर आकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सहयोग करें।

कलेक्‍टर सिंह ने आगामी त्यौहारों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्‍टर सिंह ने नगर निगम को साफ सफाई की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, सड़को पर गड्ढे भरने, प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिये। विद्युत वितरण कंपनी को पर्वों व त्यौहारों पर निरंतर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने और बरसात के मौसम को देखते हुए लटकते हुए बिजली के तारो को ठीक करने के लिए कहा गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को भी चिकित्सकों एवं स्टॉफ व एम्बुलेंस की ड्यूटी आदि लगाने के निर्देश दिये गये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी त्‍यौहारों पर यातायात का सुचारू रूप से संचालन करें।

शांति समिति की बैठक में अपर कलेक्‍टर बिहारी सिंह ने ने आगामी त्यौहारों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया।

Dewas जैन समाज सामाजिक संगठन का जिला स्तरीय सम्मेलन शिवपुर मातमोर में हुआ संपन्न

देवास। ज़िले के चापड़ा में स्थित श्री मातमोर जैन तीर्थ में जैन समाज सामाजिक संगठन का ज़िला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न रविवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में ज़िले भर के जैन समाज के श्री संघ शामिल हुए।
ज़िला स्तरीय सम्मेलन में सर्वप्रथम भगवान के समक्ष द्वीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात सम्मेलन में पधारे अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा एवं सकल जैन समाज के ट्रस्ट मंडल का स्वागत अतिथियों द्वारा किया गया।
जिसके बाद संगठन के अध्यक्ष महावीर जैन द्वारा शाब्दिक रूप से स्वागत कर सम्मेलन की शुरुआत की। तत्पश्चात सम्मेलन में संगठन के संयोजक नरेंद्र जैन द्वारा संगठन की ओर से कार्यक्रम की रूप रेखा रखी गई।

सम्मेलन में मुख्य वक्ताओ द्वारा जैन समाज के उत्थान, सामाजिक समस्या और उनके समाधान को विषय रखकर अपने विचार रखे। खातेगांव के नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने कहा कि जैन समाज का महत्व हम इसी बात से जन सकते है कि पूरे देशभकी आस्था का केंद्र राम मंदिर का मॉडल हमारे नेमावर में स्थित सिद्धाश्रम जैन मंदिर से लिया गया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय जी ने नेमावर आकर नेमावर के सिद्धक्षेत्र जैन मंदिर का निरक्षण कर इस मंदिर के मॉडल को राम मंदिर के लिए अपनाया यह पूरे जैन समाज के लिए गर्व की बात है। नेमावर स्थित जैन मंदिर का निर्माणकार्य अभी भी जारी है जिसके निर्माण में राम मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल पत्थर के मुकाबले सवा गुना से ज्यादा पत्थर का इस्तेमाल हो रहा है। इस मंदिर का निर्माण पूर्ण होने पर यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर होगा जो कि पूरे देवास जिले के लिए गौरव का विषय है।
संगठन के सचिव दिलीप चौधरी ने कहा कि संगठन की 4 इकाई बनाई जाएगी जो पूरे देवास जिले के अलग अलग क्षेत्रों में संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।
संगठन पूरे देवास जिले में जैन समाज के सदस्यों तक पहुंच कर उनके उत्थान एवं सामाजिक रूप से जिले के अंतिम छोर तक पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।
सम्मेलन में संगठन के संयोजक नरेंद्र जी जैन ने संगठन की जिला समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा की गई।
संगठन को जिले से संभाग स्तर पर पहुंचाने के लिए उज्जैन ज़िले के संयोजक के रूप में नेमीचंद भेरूलाल जैन को नियुक्त किया गया। आगे जल्द शेष ईकाई का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन गौरव दुगड़ एवं राजेंद्र बट्ट ने किया। अंत में आभार चापड़ा जैन समाज अध्यक्ष संतोष बरडिया ने माना। उक्त जानकारी दीपेश जैन ने दी। सम्मेलन में जिले के समस्त जैन ट्रस्ट मंडल के सदस्य एवं समाजजन उपस्थित थे।

Dewas शहर के प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु निगम आयुक्त ने किया टीम का गठन

देवास। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के व्यस्ततम प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने के निर्णय अनुसार आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा दल का गठन किया गया है। गठित दल में निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह सिसौदिया को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है साथ ही संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, राजस्व अधिकारी एवं निगम लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री, समस्त स्वच्छता निरीक्षक सदस्य रहेंगे। गठित दल को 26.06.25 से आगामी 10 दिवसों हेतु अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। 

 उक्त टीम इस प्रकार प्रतिदिन कार्य करेगी :  टीम प्रतिदिन प्रात 11 बजे से 1 बजे तक एवं शाम 4 बजे से 6 बजे तक कार्य करेगी।

  • 26 जून को डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा से भोपाल चौराहे तक तथा भोपाल चौराहे से डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा तक, भोपाल चौराहे से मक्सी बायपास तक तथा मक्सी बायपास से भोपाल चौराहे तक,
  • 27 जून को डॉ.अम्बेडकर प्रतिमा से बावडि़या तक तथा बावडि़या से डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा तक, सयाजी गेट से सुभाष चौक तक, सुभाष चौक से पीठा रोड़,
  • 28 जून को उज्जैन तिराहा से इटावा, इटावा से उज्जैन तिराहा, मण्डी धर्मशाला से जवाहर चौक एवं बस स्टेंड तक, बस स्टैंड से भोपाल चौराहा तथा भोपाल चौराहा से नगर निगम,
  • 29 जून को नगर निगम से बालगढ़ तथा बालगढ़ से नगर निगम, कैलादेवी रोड़ एवं कैलादेवी चौराहे से डॉ.अम्बेडकर प्रतिमा तक,
  • 30 जून को स्टेशन रोड़ एवं चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, पीठा रोड़,अलंकार मार्केट, नावेल्टी चौराहा,
  • 1 जुलाई को डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा से भोपाल चौराहे तक तथा भोपाल चौराहे से डॉ.अम्बेडकर प्रतिमा तक एवं भोपाल चौराहे से मक्सी बायपास तक तथा मक्सी बायपास से भोपाल चौराहे तक,
  • 2 जुलाई को डॉ.अम्बेडकर प्रतिमा से बावडि़या तक तथा बावडि़या से अम्बेडकर प्रतिमा तक,
  • 3 जुलाई को सयाजी गेट से सुभाष चौक तक, सुभाष चौक से पीठा रोड़,
  • 4 जुलाई को उज्जैन तिराहा से इटावा, इटावा से उज्जैन तिराहा, मण्डी धर्मशाला से जवाहर चौक एवं बस स्टेंड तक, बस स्टैंड से भोपाल चौराहा तथा भोपाल चौराहा से नगर निगम,
  • 5 जुलाई को नगर निगम से बालगढ़ तथा बालगढ़ से नगर निगम, कैलादेवी रोड़ एवं कैलादेवी चौराहे से डॉ.अम्बेडकर प्रतिमा तक अस्थाई अतिक्रमण हटाने का कार्य निगम की टीम करेगी। 

Dewas भारतीय जैन संगठन द्वारा आयोजित किया गया शैक्षिक एवं कैरियर परामर्श सेमिनार

देवास। जैन समाज का अग्रणी और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भारतीय जैन संगठन द्वारा शहर के फेथ फाउंडेशन स्कूल में शैक्षिक एवं कैरियर परामर्श सेमिनार आयोजित किया गया।
एजुकेशन एंड कैरियर काउंसिल सेमिनार में मुख्य वक्ता और मार्गदर्शक के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद्, लेखक, व्यवसायी राकेश जैन ने सेमिनार में उपस्थित बच्चो को स्ट्रीम चुनने के बारे में, करियर पथ के बारे में, प्रवेश परीक्षाओं के बारे में, संस्थानों के चयन के बारे में, विदेश में अवसरों के बारे में मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर भारतीय जैन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन, जिला अध्यक्ष संगीता चौधरी, जिला सचिव अरविंद पानोत, देवास शहर अध्यक्ष सुलभ औरा और देवास शहर सचिन रीना जैन उपस्थित थे।

Dewas में एबी रोड सहित सभी प्रमुख मार्गों, नालों एवं नजूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें : कलेक्टर

उज्जैन रोड का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ होने वाला है, उज्जैन रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अभी से शुरू कर दें : कलेक्टर

प्रमुख चौराहों को चिंहित कर फुट ब्रिज निर्माण का करवाएं

नवीन शिक्षण के दृष्टिगत स्कूल संचालकों की बैठक लें : पुलिस अधीक्षक

जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक में स्टेशन चौराहे पर लगे बैरिकेट्स हटाने का लिया निर्णय

कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यशक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

देवास। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, ट्रैफिक टीआई सहित नगर निगम, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर निगम शहर में प्रमुख चौराहों को चिंहित कर फुट ब्रिज निर्माण का करवाएं, जिससे नागरिकों को रोड क्रांसिंग में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां सिग्नल खराब हो रहे हैं, उन्हें शीघ्र दुरूस्त करने का कार्य करें। जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टेशन चौराहे पर लगे बैरिकेट्स हटाया जाएं, जिससे आमजन को सुविधा हों। निर्णय पर कलेक्टर श्री सिंह ने स्टेशन रोड पर लगे बैरिकेट्स को हटाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर के एबी रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि एमआर रोड पर से अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नजूल और नगर‍ निगम समन्वय कर शहर में नजूल की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें।

कलेक्टर ने नगर निगम को निर्देश दिए कि नालों की साफ-सफाई करें तथा नालों पर अगर किसी ने अतिक्रमण कर लिया है तो उसे भी हटाने की कार्रवाई करें। फुटपाथ पर दुकानें व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के एबी रोड तथा अन्य मार्गों पर अगर गड्ढे हैं तो उन्हें भरने की कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात के दबाव वाले मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। उन्होंने देवास-भोपाल रोड में टर्निंग पाइंट सेनथॉम स्कूल एवं डीमार्ट के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मक्सी रोड पर स्पीड ब्रेकर और स्टॉपर लगाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उज्जैन रोड का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ होने वाला है, उज्जैन रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अभी से शुरू कर दें ताकि बाद में परेशानी न आएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं, वह गुणवत्ता पूर्ण हो तथा समय सीमा हों। इसका विशेष ध्यान रखें।

बैठक में कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि शासन की राहगीर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। योजना के फ्लेक्स बनाकर उन्हें प्रमुख चौराहों लगाकर नागरिकों को योजना की विशेषताओं के बारे में अवगत कराएं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद ने कहा कि नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ हो गया है। ऐसे में यातायात, जिला परिवहन विभाग एवं अन्य संबंधितों के साथ मिलकर जिले के स्कूल संचालकों की बैठक लें। बैठक में गाड़ियों बस संचालकों/ऑपरेटर एवं ड्राइवरों की भी बैठक लें। स्कूल बसों के फिटनेस, बीमा, ड्राइवर के दस्तावेजों की अच्छे से जांच करें। कमी पाए जाने पर कार्रवाई करें। इसके साथ ही लगातार मॉनिटरिंग भी करें।
बैठक्‍ में निर्देश दिए कि सिविल लाइन चौराहा, एमजीएच तिराहा, उज्जैन तिराहा, स्टेशन चौराहा पर लेफ्ट टर्न पर पीडब्ल्यूडी कार्य करें। भोपाल चौराहे से सांची पॉइंट को शिफ्ट करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी सहायक/ग्रामीण मार्ग जो मुख्य सड़क से मिलते हैं, उस पर स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक लगायें।

जय बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन को पैदल अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुए श्री ठाकुर

  • वर्ष 1996 से निरंतर कर रहे अमरनाथ यात्रा, चार बार मोटर सायकल व एक बार सायकल से कर चुके है यात्रा
  • आतंकी हमलों से लेकर कोरोना तक कोई भी नही रोक सका ठाकुर का अमरनाथ यात्रा का सिलसिला

देवास। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी का नारा या कहे जयकारा जिससे हर शिव भक्त भली भाती परिचित होगा खासकर बाबा अमरनाथ के भक्त शहर में एक भक्त ऐसा है जो निरंतर हर वर्ष अपनी बाबा अमरनाथ की यात्रा कर अपनी भक्ति का परिचय दे रहा है। हम बात कर रहे है बाबा अमरनाथ जी बर्फानी के परमभक्त मां शिव शक्ति सेवा मंडल के सदस्य, एक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रवादी कार्यकर्ता के रूप में आपकी अमिट पहचान बनाने वाले शहर के आनंद सिंह ठाकुर की जो वर्ष 1996 से निरंतर बाबा अमरनाथ की यात्रा कर रहे है। श्री ठाकुर हर वर्ष अमरनाथ की यात्रा तो करते ही है साथ में अन्य भक्त जो अमरनाथ जाते है उनकी हर प्रकार से सहायता भी करते है।
श्री ठाकुर चार बार मोटर सायकल व एक बार सायकल से अमरनाथ की यात्रा कर चुके है और इस वर्ष जय बाबा अमरनाथ बर्फानी, बम बम भोले के जयकारों के बीच वह पैदल अमरनाथ यात्रा के लिए निकले है। 21 जून की अल सुबह शुरू हुई यात्रा से लंबा सफर तय कर ठाकुर अगस्त माह के अंतिम दिनों में यात्रा पूर्ण कर पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन करेंगे।

1996 से निरंतर कर रहे अमरनाथ यात्रा : शहर के ठाकुर वर्ष 1996 से निरंतर अमरनाथ यात्रा कर रहे है। बीच में कुछ वर्ष ऐसे भी आए जिनमे यात्रा की परिस्थिति अच्छी नही थी परंतु ठाकुर के दृढ़ संकल्प के सामने वह कुछ भी नही थी कठिन से कठिन परिस्थितियों, प्राकृतिक एवं मानवीय आपदा काल भी आपकी अमरनाथ धाम की अनवरत पवित्र यात्रा को रोक नहीं पाया। अमरनाथ यात्रा को कई बार आतंकियों ने निशाना बनाया एक बार तो जब आतंकी हमला हुआ था उस समय ठाकुर उनके अन्य साथी वही मौजूद थे। आतंकियों एवं सेना में मुठभेड़ चली गोलीबारी भी हुई जिसके बाद सेना ने आतंकियों को मार गिराया था जिसके बाद शुरू हुई यात्रा में ठाकुर ने उनके साथियों के साथ बाबा अमरनाथ के दर्शन किए। अमरनाथ पर आतंकी हमले हुए लेकिन ठाकुर के अमरनाथ यात्रा पर जाने का सिलसिला नहीं रुका। वही वर्ष 2020 व 2021 जब वैश्विक संकट कोरोना काल था तब भी वह नही रुके और अमरनाथ यात्रा पर जाने का फैसला किया। वर्ष 2020 में वह पठानकोट तो वर्ष 2021 में वह यात्रा के दौरान बालटाल तक ही जा सके थे। वर्ष 2022 से फिर वह यात्रा पर निकले और यात्रा पूरी की। श्री ठाकुर बताते है जब तक उनकी सांसे चलती रहेगी और शरीर साथ देगा तब तक वह बाबा अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा करते रहेंगे।

पूरी यात्रा करते है पैदल : कठिन यात्राओं में से एक यात्रा में अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के लिए दो मार्ग निर्धारित है एक पहलगाम से दुसरा बालटाल से पहलगाम से पवित्र अमरनाथ गुफा की दूरी 48 किलोमीटर वही बालटाल वाले मार्ग से पवित्र अमरनाथ गुफा की दूरी 14 किलोमीटर यात्रा के दौरान अनेक साधन एवं संसाधन वहा उपलब्ध रहते है परंतु परिस्थिति कैसी भी हो वह उनका उपयोग न करते हुए की पूरी यात्रा पैदल ही करते है।

प्लेन से लेकर पैदल तक : श्री ठाकुर वर्ष 1996 से निरंतर करने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए अलग अलग माध्यम से यात्रा संपन्न की है जिसमे ठाकुर ने हवाई जहाज, ट्रेन, चार पहिया वाहन के साथ चार बार मोटर सायकल के साथ यात्रा संपन्न करने के बाद ठाकुर इस वर्ष पैदल अमरनाथ यात्रा पर निकलें है।