देवास। नगर निगम द्वारा 89 वीं दशहरा कृषिकाल एवं औद्यौगिक प्रर्दशनी (मीना बाजार) का अयोजन किया जा रहा है। विगत कुछ वर्षो से आय.टी.आय. मैदान पर प्रदर्शनी आयोजित हो रही थी। यहां पर शासकीय योजना के तहत निर्माण कार्य होने से इस वर्ष प्रदर्शनी का आयोजन पुलिस लाईन मैदान पर शारदीय नवरात्री के प्रारंभ से किया जावेगा। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने इस संबंध मे बताया कि इस वर्ष पुलिस लाईन पर दशहरा कृषिकाला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी (मीना बाजार) लगाये जाने की अनुमति पुलिस प्रशासन से ली गई है। नगर निगम नवीन स्थल पर व्यवस्थित रूपे से 15 दिवसीय प्रदर्शनी का अयोजन करेगी। जिसकी तैयारिययों को लेकर संबंधित निगम अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है।
Tag: Dewas update
Dewas गंभीर घटना करने की नियत से पिस्टल लेकर घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवास। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेढकी रोड पर स्थित भगत सिंह गार्डन के पास अवैध पिस्टल लेकर गंभीर घटना कारित करने की नियत से घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल आज शनिवार को सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मेढकी रोड भगत सिंह गार्डन के पास अवैध पिस्टल लेकर गंभीर घटना कारित करने की नियत से घूम रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर थाना सिविल लाईन की विशेष टीम को तत्काल रवाना किया गया। टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर उक्त हुलिये के व्यक्ति को एक देशी लोडेड पिस्टल मय 01 नग जिंदा कारतूस के घेराबंदी कर पकडा । जिससे नाम पूछने पर अपना नाम गोलु उर्फ पार्षद उर्फ मनोज पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 25 साल निवासी 18 गोपाल नगर ईटावा थाना सिविल लाईन देवास बताया। आरोपी गोलु के विरूद्ध थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 444/2025 धारा 25,27 आयुध अधिनियम 1959 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
पक्षियों की रंगीन दुनिया ने मोहा मन, दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का भव्य समापन
विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर विख्यात फोटोग्राफर मोहन सिंह राजपूत द्वारा आयोजित की गई दो दिवसीय पक्षी फोटोग्राफी प्रदर्शनी
विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर देवासवासियों को एक अनोखा दृश्यावलोकन अनुभव करने को मिला, जब मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में विख्यात फोटोग्राफर मोहन सिंह राजपूत द्वारा दो दिवसीय पक्षी फोटोग्राफी प्रदर्शनी आयोजित की गई। बुधवार रात्रि इस शानदार प्रदर्शनी का समापन हुआ। प्रदर्शनी के समापन अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधायक गायत्री राजे पवार ने उपस्थित होकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद शहर के प्रमुख सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और फोटोग्राफर मोहन सिंह राजपूत के कार्य की सराहना की। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की खींची गई सजीव और सुंदर छवियां देखने को मिलीं, जिन्होंने प्रकृति प्रेमियों का मन मोह लिया। कुछ तस्वीरों में पक्षियों के उड़ान भरते पल, भोजन करते क्षण और प्राकृतिक परिवेश में उनका स्वाभाविक जीवन दर्शाया गया, जो दर्शकों को रोमांचित कर गया। कार्यक्रम का संचालन सलीम मामू द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन पोप सिंह परिहार ने किया। यह प्रदर्शनी न सिर्फ एक फोटोग्राफर की कला का प्रदर्शन थी, बल्कि लोगों को पक्षियों के संरक्षण और उनके प्रति जागरूकता से भी जोडऩे का माध्यम बनी।
शहरवासी अपने पालतू श्वानों का वैक्सीनेशन कराकर निगम मे पंजीयन अवश्य करावें : आयुक्त
देवास। शहर में बढ़ती आवारा श्वानों की संख्याओं को दृष्टिगत रखते हुये तथा इनसे जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने पालतू श्वानों के स्वामियों से अपील की है कि वे नगर निगम के नियमों का पालन करते हुए अपने पालतू श्वानों का समय पर पंजीयन एवं वैक्सीनेशन अवश्य कराएँ। निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने बताया कि यह व्यवस्था केवल शहर की जन सुरक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं पशु कल्याण को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है। नगर निगम पालतू पशु प्रेमियों की भावनाओं का पूरा सम्मान करता है, किन्तु पंजीयन एवं वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से किए जाने चाहिए, ताकि श्वानों से फैलने वाले रोगों की रोकथाम हो सके और शहर सुरक्षित रहे। उपायुक्त ने कहा कि पंजीयन के समय श्वान का नियत टीकाकरण (विशेषकर रेबीज़ वैक्सीनेशन) प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। बिना पंजीयन एवं बिना वैक्सीनेशन पाए जाने पर संबंधित स्वामियों पर 5 सौ रूपये तक का जुर्माना एवं विधिक कार्रवाई की जा सकती है साथ ही सभी पालतू श्वानों के स्वामियों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे अपने श्वानों को उद्यानों, सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों पर घुमाते समय पट्टे (लेस) एवं मुखबंदनी (मजल) का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। इससे न केवल नागरिक सुरक्षित रहेंगे बल्कि श्वानों की देखरेख भी व्यवस्थित होगी। उपायुक्त श्री जाफरी ने स्पष्ट किया है कि यह नियम संविधान के अनुरूप है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक नागरिक का यह मौलिक कर्तव्य है कि वह जीवों के प्रति करुणा का भाव रखे और पर्यावरण व स्वास्थ्य की रक्षा करे। निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस ने अपील की है कि शहरवासी नगर निगम के इस अभियान में सहयोग प्रदान कर शहर को स्वस्थ्य सुरक्षित एवं पालतू-पशु हितैषी बनाने में सहभागी बनें।
AMALTAS HOSPITAL DEWAS अमलतास विश्वविद्यालय में धूम धाम से मना स्वतंत्रता दिवस
देवास। 15 अगस्त के पावन अवसर पर अमलतास विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण समारोह बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।
अमलतास ग्रुप के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया जी ने तिरंगा फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। साथ ही उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और देश के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। “साथ ही, संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।” कार्यक्रम में मुख्य अथिति बांगर जाट के सरपंच श्री दिलीप जाट उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से बच्चों ने आज़ादी के महत्व को जीवंत कर दिया। इसके साथ ही विशेष स्कूल के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने खड़े होकर सराहा। आयोजन मे अमलतास ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री देवेन्द्र दुबे, विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े,रजिस्टार श्री संजय रामबोले, कॉलेज के डीन डॉ. ए. के. पीठवा, अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत, डॉ आस्था नागर डीन सभी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह भदौरिया, डॉ संगीता तिवारी, डॉ नीलम खान, डॉ स्नेहा सहाय , डॉ अनिता घोडके , डॉ. अंजली मेहता, एचआर मेनेजर श्री सुशील दुबे एवं अमलतास परिवार के डॉक्टरों, स्टाफ और मरीजों के परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का जोश और एकता का संदेश गूंजता रहा।
Madhya Pradesh Dial 112 : एक ही नंबर पर पुलिस, फायर, एंबुलेंस सहित अन्य सेवा
• डायल-112 प्रदेश में सुरक्षा, बचाव और मदद का नया नंबर…
मध्य प्रदेश में अब पुलिस या किसी अन्य सेवा या सहायता के लिए एकीकृत सहायता नंबर डायल 112 उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेश की नवीन आपातकालीन सेवा डायल 112 का शुभारंभ आज 14 अगस्त को दोपहर 12:20 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में किया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेडियो/दूरसंचार संजीव शमी ने बताया कि जन-सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक बदलाव लाते हुए, मध्यप्रदेश में डायल-100 की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए डायल-112 को एकीकृत, स्मार्ट और बहु-एजेंसी आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा के रूप में स्थापित किया जा रहा है। बढ़ती आवश्यकताओं और बहु-एजेंसी समन्वय को देखते हुए, डायल-112 सेवा शुरू की जा रही है। अब पुलिस (100), स्वास्थ्य/एम्बुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139), हाईवे एक्सिडेंट रिस्पॉन्स (1099), प्राकृतिक आपदा (1079) और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098) जैसी सभी सेवाएं एक ही नंबर 112 से उपलब्ध होंगी।
तेजी से बदलते तकनीकी परिदृश्य और सेवा गुणवत्ता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, डायल-112 को अधिक कुशल, बुद्धिमान और नागरिक-जागरूक प्रणाली के रूप में पुनः डिज़ाइन किया गया है। नई तकनीकों—डेटा एनालिटिक्स, रीयल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग और IoT के साथ डायल-112 अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि खतरे का पूर्वानुमान कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी सक्षम है।
नई डायल-112 प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं
- प्रत्येक शिफ्ट में 100 एजेंट की क्षमता वाला नया कॉन्टैक्ट सेंटर, जिसमें 40 सीटों का डिस्पैच यूनिट है।
- PRI लाइनों से SIP आधारित ट्रंक लाइन पर माइग्रेशन, जिससे 112 पर कॉल एक्सेस अधिक सहज हो।
- उन्नत बिज़नेस इंटेलिजेंस (BI) और MIS रिपोर्टिंग टूल्स।
- नागरिकों और FRV के बीच संपर्क को बेहतर बनाते हुए गोपनीयता बनाए रखने हेतु नंबर मास्किंग समाधान।
- FRV के रख-रखाव को ट्रैक करने हेतु समग्र फ्लीट मैनेजमेंट सॉफ़्टवेयर।
- चैटबॉट जैसे नॉन-वॉयस माध्यमों द्वारा नागरिकों से संवाद और शिकायतों की ट्रैकिंग।
- नागरिकों और पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष मोबाइल ऐप्स।
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) सॉफ़्टवेयर, बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ।
- पारदर्शिता के लिए FRVs में डैशबोर्ड कैमरा और बॉडी वॉर्न कैमरा की व्यवस्था।
मध्य प्रदेश में डायल-112 सेवा (पूर्व में डायल-100 सेवा)
- मध्यप्रदेश में 1 नवम्बर 2015 को शुरू हुई डायल-100 भारत की पहली केंद्रीकृत, राज्य-व्यापी पुलिस आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा थी।
- डायल-100 ने शहरी और ग्रामीण—दोनों क्षेत्रों में त्वरित, तकनीक-सक्षम सहायता उपलब्ध कराते हुए जन-सुरक्षा में नया मानक स्थापित किया।
- डायल-100 प्रणाली का संचालन भोपाल स्थित अत्याधुनिक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से किया गया। नागरिक टोल-फ्री नंबर 100 पर कॉल करते थे, जहां प्रशिक्षित कॉल-टेकर कंप्यूटर-सहायता प्राप्त डिस्पैच सॉफ़्टवेयर के माध्यम से निकटतम उपलब्ध डायल-100 (FRV) की पहचान कर तुरंत रवाना करते थे। इसमें 1,000 जीपीएस-सक्षम चार-पहिया FRV और 150 दो-पहिया इकाइयाँ शामिल थीं, जिन्हें मोबाइल फोन और मोबाइल डेटा टर्मिनल (MDT) से लैस किया गया था।
- डायल-100 कॉल सेंटर में आपात स्थिति में कॉलर की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लोकेशन बेस्ड सिस्टम (LBS) स्थापित है। पुलिस के ये इमरजेंसी वाहन अतिशीघ्र सहायता स्थल तक पहुंचते हैं, जिससे न्याय को जन-जन के द्वार तक पहुंचाने का संकल्प डायल-100/112 के माध्यम से सार्थक हो रहा है।
डायल-100 द्वारा आपातकालीन सहायता में रिकॉर्ड उपलब्धियां (विगत दस वर्षों में )
डायल-100 सेवा के आरंभ होने से लेकर जून-2025 तक कुल 8 करोड़ 99 लाख 04 हजार 390 कॉल प्राप्त हुये, जिनमें से 2 करोड़ 07 लाख 91 हजार 177 कार्यवाही लायक कॉल थे। इनमें से 1 करोड़ 97 लाख 02 हजार 536 पर डायल 100 द्वारा जनता को मदद पहुंचाई गयी।
वरिष्ठ नागरिकों को सहायता – 2,23,288
महिला सुरक्षा हेतु त्वरित प्रतिक्रिया – 19,71,396
परित्यक्त नवजात शिशुओं का बचाव – 1,300
सड़क दुर्घटनाओं में जीवन दायनी सहायता – 12,48,621
लापता बच्चों की रिपोर्टिंग और खोज – 27,112
आत्महत्या और अवसाद से जुड़ी घटनाओं में समय रहते प्रतिक्रिया – 2,64,347
इंदौर का ज्वैलर गिरफ्तार : लूट का सामान खरीदता था, दो चोरी हुई अंगूठी बरामद…
देवास के हर्षराज सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी शिखर्जीधाम देवास ने 11 जुलाई को थाना औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर पहुंचे । पानी मांगने के बहाने वे घर में घुस आए और पिस्टल व चाकू दिखाकर फरियादी को बंधक बनाते हुए मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने अलमारी तोड़कर घर में रखी ज्वेलरी, नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया।
पुलिस टीम द्वारा सतत् प्रयास कर अब तक लूट में संलिप्त एवं लूट का सामान खरीदने वाले कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा चुका है।
इसी क्रम में चोरी की गई अंगूठी खरीदने वाले ज्वैलर आरोपी रितेश राठौर उर्फ बंटी ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लूट की गई दो सोने की अंगूठियां बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Dewas जिले में धूमधाम से बनेगा “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान”
• कलेक्टर के निर्देश : नगर निगम एबी रोड से सभी बैनर और पोस्टरों को हटाकर तिरंगा लगाये और व्यापारी बड़े बड़े फ्लेक्स लगाए..!
- जिलास्तर पर 13 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउण्ड से बाइक रैली निकाली जायेगी…
- जिलास्तर पर 13 अगस्त को श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास से प्रारम्भ होगी विशाल तिरंगा यात्रा
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के संबंध में बैठके आयोजित हुई। जिले में 13 अगस्त को पहले 11 बजे पुलिस ग्राउंड से बाइक रैली निकाली जाएगी जिसके बाद तुकोजीराव पंवार स्टेडियम से विशाल तिरंगा यात्रा प्रारम्भ होगी। कलेक्टर ने नगर निगम को एबी रोड से सभी बैनर और पोस्टर हटाने के निर्देश तो दे दिए परंतु दूसरी ओर एबी रोड के व्यापारियों को बड़े बड़े फ्लेक्स लगाने को कह दिया।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में ‘’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’’ अभियान के तहत विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाएं। अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाले, स्कूल कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित करें। सैल्फी पॉईंट बनाए और तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर http://harghartiranga.com पर सेल्फी अपलोड करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिये कि देवास में एबी रोड पर दोनों और बाईपास पर तिरंगा लगाए। नगर निगम एबी रोड से सभी बैनर और पोस्टरों को हटाकर तिरंगा लगाये। नगर पालिकाएं अपने-अपने क्षेत्र में तिरंगा रैली निकालें और अभियान के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें। नगर पालिका क्षेत्र में तिरंगा लगाए और अच्छे से डेकोरेशन करें। उद्योग संगठन, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी अपने प्रतिष्ठानों में तिरंगा लगाये। एबी रोड पर जिनकी दुकानें है वह तिरंगा से संबंधित बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाये एवं अपनी दुकानों को डेकोरेट करें।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि अभियान के तहत जिलास्तर पर 13 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउण्ड से सुबह 11 बजे बाइक रैली निकाली जायेगी। बाइक रैली के लिए ट्रॉफिक व्यवस्था एवं रूट प्लान की तैयारी कर लें। रैली में सभी हेलमेट पहन कर आए। बाइक रैली में सामाजिक संगठन, उद्योग संगठन, व्यापारी संगठन एवं देवास शहर के नागरिक सहभागिता करें। अभियान के तहत जिलास्तर पर 13 अगस्त को श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी।
तिरंगा यात्रा में जिसमें जनप्रतिधिगण, सामाजिक संगठन, उद्योग संगठन, व्यापारी संगठन, स्कूल, कॉलेज, खेल स्वास्थ्य, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं देवास शहर के नागरिक सहभागिता करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी सहभागी बने। अभियान के तहत अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाये। उन्होंने सभी से आग्रह किया की सभी समुदायों के नागरिकों एकत्र कर विशाल तिरंगा यात्रा में सहभागी बनाये।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान के तहत गौशालाओं में सफाई अभियान चलाएं। ग्राम पंचायत और नगर पालिकाओं में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई के कार्य करें। सभी शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान चलाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियाना के तहत अमृत सरोंवरों पर कार्यक्रम आयोजित करें।
Dewas : क्या आपके नाबालिग बच्चे बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे हैं ?
• अगर हां तो आप पर लग सकता है जुर्माना, दो मामलों में नाबालिको के अभिभावकों पर 10-10 हजार का दंड
देवास। अब अगर आपके नाबालिक बच्चे बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे है तो उनके अभिभावकों को जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसे ही मामले में 2 नाबालिको के अभिभावकों पर कोर्ट ने 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
दरअसल यातायात व्यवस्था को सुगम एवं दुर्घटना रहित बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, ट्रैफिक नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाना, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करना है। जिस हेतु यातायात पुलिस देवास को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। आये दिन 18 वर्ष के कम आयु के बच्चे बिना ड्राइविंग लाईसेंस के अनियंत्रित रूप से वाहन चलाते हुए जिला अन्तर्गत घुम रहे है, जो न सिर्फ खुद की जान को खतरा हो सकते है बल्कि दुसरे की जान को भी खतरा पहुंचा रहे है। अभियान अंतर्गत जगह-जगह पर चेकिंग पाईंट लगाये गये है। इसी क्रम में जितेन्द्र पिता सुरेश निवासी आनन्द नगर देवास का नाबालिग बालक वाहन क्रमांक MP 41 ZJ 4810 एवं लोकेश पिता संतोष पटेल निवासी मकान नम्बर 316 मेंढकी चक देवास का नाबालिग बालक वाहन क्रमांक MP 09 DV 6046 चलाते हुए पाया गया जिस पर से यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। न्यायालय ने दोनो वाहन स्वामी को 10-10 हजार रूपये की राशि से दण्डित किया ।
उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 13 नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर ₹ 30, 200/- का समन शुल्क वसुला जा चुका है।
निम्न धाराओं द्वारा नाबालिग बच्चो एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। प्रमुख धाराएँ (मोटर वाहन अधिनियम – Motor Vehicles Act)
- धारा 4/181 – बिना निर्धारित आयु और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना। नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर लागू – ₹ 5000 जुर्माना या 03 माह की जेल या दोनों।
- धारा 5/180 – वाहन मालिक द्वारा अयोग्य/बिना लाइसेंस व्यक्ति को वाहन देना ।अभिभावक पर लागू,यदि उन्होंने नाबालिग को वाहन चलाने दिया – ₹ 5000 तक जुर्माना ।
- धारा 199(क)(2) – नाबालिग द्वारा अपराध की स्थिति में अभिभावक पर आपराधिक मामला दर्ज ।नाबालिग की गलती की जिम्मेदारी सीधे माता-पिता/अभिभावक पर – ₹ 25,000 जुर्माना + 03 वर्ष तक की सजा + वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त ।
- धारा 185 – शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन चलाना ।पहली बार – ₹ 10,000 जुर्माना या 06 माह की जेल या दोनों,बार-बार उल्लंघन पर सज़ा दोगुनी ।उक्त धाराओं के माध्यम से यदि कोई नाबालिग बालक/बालिका वाहन चलते हुए पाए जाते है तो उनके अभिभावकों के विरुद्ध एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
Dewas “तुम मुझे नहीं जानते, मेरा नाम जितेन्द्र सोनी है, मैं यहां का दादा हूँ, तुम मुझसे पैसे मांगोगे?”
- पुलिस ने दबंगई दिखाकर दुकानदार से अवैध वसूली के उद्देश्य से मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…
देवास। पुलिस ने दादागिरी कर दुकानदार से मुफ्त में सामग्री लेने एवं दुकानदार को डराने एवं अश्लील गाली देकर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल दिनांक शनिवार को फरियादी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे विकासनगर चौराहा देवास पर पानी-पताशे का ठेला लगाते हैं।रात करीब 7 बजे एक व्यक्ति शराब के नशे में आया और बिना भुगतान किए पताशे खाने की मांग करने लगा। जब फरियादी ने पूछा कि कितने रुपये के पताशे चाहिए तो वह व्यक्ति भड़क गया और बोला कि “तुम मुझे नहीं जानते, मेरा नाम जितेन्द्र सोनी है,मैं यहां का दादा हूँ, तुम मुझसे पैसे मांगोगे?” एवं उसने अश्लील गालियां दीं, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक रविवार को फरार आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी कंट्रोल वाली गली बड़ा बाजार देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।