देवास। दिनांक 12 मार्च को शाम 07 बजे फरियादी जयंत पिता दिनकर राव कुलकर्णी उम्र 54 साल निवासी 31 रामचंद्र नगर, देवास पारिवारिक कार्यक्रम में इंदौर गये थे , जब वापस लौटे तो उनके घर का ताला टुटा हुआ था। घर से सोने – चांदी का सामान , पूजा उपयोगी चादी के बर्तन व नगदी अज्ञात बदमाश चोरी कर के ले गया था। जिसकी सूचना पर थाने में अपराध क्र. 241/2021 धारा 457 ,380 भादवि का कायम कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक देवास श्री शिवदयाल सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन एवं न.पुलिस अधीक्षक श्री विवेकसिंह चौहान केबीनिर्देशानुसार थाना स्तर पर टीम गठित कर लगातार मुखबीर तंत्र से सूचना प्राप्त कर आरोपी – रवि उर्फ लालू उर्फ लालिया पिता देवीलाल फुलेरी उम्र 34 साल निवासी हनुमान चौक, रसुलपुर देवास जो कई दिनो से घर से फरार था उसको रसुलपुर दुध ठिया से गिरफ्तार किया गया। बारिकी से पुछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी विनोद फुलेरी के साथ घटना का अंजाम देना स्वीकार किया जिससे प्रकरण में चोरी सोने की दो अंगूठी, सोने की बाली, सोने की चेन, सोने का लाकिट, चांदी की पायजेब, दो चांदी की कटोरी , चांदी के पूजा के बर्तन व चांदी के सिक्के कुल 2,55,000 रूपये कीमत के बरामद किये गये है, आरोपी अन्तर्राज्यीय गिरोह से वास्ता रखता है जिसने पूर्व में अपने साथियों के साथ थाना पिपलनेर जिला धुले, महाराष्ट्र, बड़नगर उज्जैन, जावरा रतलाम, कन्नीद, सतवास, टोंकखुर्द देवास में पूर्व में चोरी नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया है, आरोपी वर्तमान में बड़नगर उज्जैन के अपराध क्रं. 60/2020 एवं 688/2020 धारा 457,380 भादवि एवं थाना पिपलनेर जिला घुले महाराष्ट्र के अपराध 09/2021 धारा 395,458 भादवि 3/27 आर्स एक्ट में फरार था। जहाँ पर आरोपी को डकैती की घटना में गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान पुलिस टीम पर कट्टे से फायर कर फरार हो गया था पुलिस धुले महाराष्ट्र से आरोपी की गिरफ्तारी पर नगद 10000/- रू. का ईनाम उद्घोषित है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तूत कर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा पूछताछ में शहर की अन्य वारदात में और भी खुलासा होने की संभावना है।अन्तर्राज्यीय गिरोह का शातिर नकबजन गिरफ्तार ढाई लाख से अधिक का माल बरामद