देवास। वरिष्ठ कांग्रेेस नेता रितेष त्रिपाठी एवं पार्षद पं. दीपेश कानूनगो ने जनसुनवाई में जिलाधीश को आवेदन देकर बताया कि रामनगर से बावडिया तक निर्मित ब्रिज लगभग दो माह से बंद पड़ा है। ब्रिज के मध्य में डिवाइडर बनाया जा रहा है जो दुर्घटनाओं में और वृद्धि करेगा क्योंकि जो डिवाइडर बन रहा है वह बिना तकनीकी विशेषज्ञ एवं प्रशासकीय स्वीकृति के बनाया जा रहा है। उक्त ब्रिज लगभग 100 करोड की लागत से बना है परंतु केन्द्र सरकार द्वारा कराये गये यातायात सर्वे के अनुसार उचित स्थान पर नहीं बनाते हुए अन्य स्थान पर बगैर सक्षम अनुमति से बनाया गया है।
जब से इस ब्रिज पर आवागमन प्रारंभ किया गया है तब से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है जो कि कई लोगों की मृत्यु का कारण बना है। कांग्रेेस नेताओं ने जिलाधीश से मांग की हैै कि उक्त ब्रिज के लिए तकनीकी सलाह लेकर जनहित में ब्रिज पर आवागमन प्रारंभ करवाने के लिए आदेश प्रदान करें।