Dewas । स्कूलों में 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं लगने के कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जारी किए आदेश

कक्षा 12 वीं के लिए सोमवार एवं गुरूवार तथा कक्षा 11 वीं के लिये मंगलवार एवं शुक्रवार का दिन नियत

स्कूल शिक्षण संस्थाएं कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें, अन्यथा होगी कार्यवाही

देवास। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिले में स्कूल शिक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की गाइड लाइन को पालन कर स्कूल संचालन के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए 26 जुलाई से 11 वीं एवं 12वीं कक्षा का संचालन को शुरू हो गया है।उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए 26 जुलाई 2021 से कक्षाएं प्रारंभ एवं संचालित करने के लिए कैलेंडर एवं दिशा निर्देश जारी किए थे। कक्षाएँ प्रारंभ एवं संचालित करने संबंधी दिये गये दिशा निर्देशों के अनुक्रम कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने सम्पूर्ण देवास जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए कक्षाएँ प्रारंभ एवं संचालित करने निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक / माध्यमिक / हाईस्कूल/ हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टॉफ शत – प्रतिशत उपस्थित रह सकेंगे। विद्यालयों को अत्यंत सावधानी पूर्वक प्रारंभ किया जाए। शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के समस्त शिक्षकों / कर्मचारियों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सिनेशन करवाया जाएं। वैक्सीनेशन की कार्यवाही अभियान के रूप में एक नियत समय – सीमा में पूर्ण की जाये। इस संबंध में संबंधित स्कूल के प्राचार्य / प्रबंधक सुनिश्चित करेंगे कि समस्त शिक्षकों / कर्मचारियों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन हो। संबंधित स्कूल प्रबंधन एवं संस्था के प्राचार्य / प्रभारी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि विदयार्थियों के पालकों की लिखित सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित हो सकेंगे।
जारी आदेश में उल्लेख है कि विद्यालयों को प्रारंभ करने हेतु कैलेण्डर इस प्रकार है जिसमें 26 जुलाई 2021 से कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं ( सप्ताह में 02 दिवस ) कक्षा 12 वीं के सोमवार एवं गुरूवार तथा कक्षा 11 वीं के लिये मंगलवार एवं शुक्रवार दिन नियत किया जाता है। कक्षा 10 वीं के लिए बुधवार एवं कक्षा 9 वीं के लिये शनिवार नियत किया जाता है । विद्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही चलेंगे। ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन भी जारी रहेगा। विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों को इस रीति से विद्यालय में आमत्रित कर सकेगा कि विद्यालय की आधार भूत संरचना अनुसार कक्षा में विद्यालय में बैठने की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से न हो संस्था प्रमुख विद्यालय की क्षमता अनुसार आवश्यक निर्णय लेगे ताकि कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन हो सके । विद्यालय में प्रार्थना सभा, स्वीमिंग पुल इत्यादि सामूहिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी किसी भी स्थिति में विद्यार्थी एक स्थान पर एकत्रित न हो इस बात को विशेष निगरानी रखी जाएं।
यदि विद्यालय द्वारा परिवहन सुविधा का प्रबंधन किया जा रहा है तो बसों/ अन्य परिवहन वाहनों में समुचित भीतिक दूरी सुनिश्चित करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता से चलाई जादगी और बसों / अन्य परिवहन वाहनों का 1 प्रतिशत सोडियम हाइक्लोराइड के उपयोग से सेनेटाईजेशन सुनिश्चत किया जावेगा। कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रावासों में छात्रों के आगमन से पूर्व नियत कोविङ -19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आवश्यक तैयारियां की जाएं एवं प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करें। छात्रावास के सेनेटाइजेशन एवं बाथरूम इत्यादि की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावेगा। कक्षा 12वी के लिए दिनांक 05 अगस्त 2021 से कोचिंग संस्थाए प्रारम्भ की जा सकेगी। कोचिंग संस्थान में कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ हेतु वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा। कोचिंग संस्थाओं के बाथरूम इत्यादि की साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन पर विशेष ध्यान दिया जावेगा। कोचिंग संचालन में नियत कोविङ -19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। सम्बंधित क्षेत्र के कार्यपालन दण्डाधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन ( नगर निगम / नगर पालिका आदि ) इस बात की जाँच करेंगे की। उक्त संस्थानों द्वारा कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समय – समय पर जारी किये गये स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सम्बंधी एस . ओ.पी. / गाईड लाईन का पालन अनिवार्य होगा। प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ का कोविड प्रतिरोधक टीकाकरण हो गया हो यदि स्टाफ के किसी सदस्य द्वारा टीका नहीं लगवाया गया हो तो तुरन्त टीका लगवाने हेतु निर्देशित किया जावे पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। प्राचार्य / छात्रावास अधीक्षक समय – समय पर छात्रों तथा स्टाफ का रेंडम कोविड -19 का टेस्ट कराए। विद्यालयों के संचालन के सम्बंध में उक्त निर्देशो का पालन सुनिश्चत करवाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी देवास द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। इसी प्रकार छात्रावासों के संचालन के संबंध में उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चत करनावे हेतु सहायक आयुक्त, आदिवास विकास विभाग , सहायक संचालक पिछड़ावर्ग विभाग द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी ।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने आदेश जनसाधारण, शासकीय / अशासकीय विद्यालयों, छात्रावास, कोचिंग संस्थान एवं पालकों की सुविधा हेतु तत्काल पालन हेतु प्रभावशील करना आवश्यक हो गया है। इतना समय उपलब्ध नहीं है कि जनसामान्य व सम्बंधित सभी पक्षों को उक्त सूचना की तामिली की जा सके अतः यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 ( 2 ) के अन्तर्गत एक पक्षीय पारित किया जाता है । आदेश से व्यथित व्यक्ति दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 ( 5 ) के अन्तर्गत अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा। अत्यन्त विशेष परिस्थितयों में अधोहस्ताक्षरकर्ता संतुष्ट होने पर आवेदक को किसी भी लागू शर्तों से छुट दे सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड विधान विधान का धारा 188 अंतर्गत दंडणीय अपराध की श्रेणी में आएगा।

Dewas, वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु वायु प्रदूषण नियंत्रण समिति की हुई बैठक

• प्रदुषण नियंत्रित करने हेतु भिन्न-भिन्न उपायों पर चर्चा कर शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए

देवास। केंद्रीय वायु प्रदूषण नियंत्रण समिती की बैठक कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान की अध्यक्षता मे नगर निगम कार्यालय के बैठक कक्ष मे आयोजित की गई। जिसमे केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वायु अधिनियम की धारा 18 (1) (बी) के अन्तर्गत देवास शहर को नॉन अटेन्टमेंट सिटी घोषित किया गया। वायु अधिनियम 1981 की धारा (1) (बी) के अन्तर्गत वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु एक्शन प्लॉन लागु करने संबंधी निर्देश जारी किये गये। इस संबंध मे नॉन अटेन्टमेंट सिटी देवास की वायु गुणवत्ता के आधार पर सुधार के लिये समिती की बैठक आहूत की गई। जिसके अन्तर्गत बनाये गये एक्शन प्लॉन पर चर्चा क्षेत्रिय परिवहन विभाग, यातायात, खाद्य, औद्योगिक, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम विभाग से संबंधी मुख्य बिन्दुओ पर सभी संबंधित विभाग प्रमुखो से कलेक्टर एवं आयुक्त द्वारा चर्चा की गई। जिसमे परिवहन मे ई-रिक्शा को लेकर एवं 15 वर्ष से अधिक डीजल चलित व्यवसायी वाहनो पर रोक पी.यु.सी. सेन्टर स्थापना, वाहनो की फीटनेश, नियमित जॉच, प्रदूषण स्तर पर मापन, चालानी कार्यवाही की स्थिती पर चर्चा के साथ यातायात संबंधी चर्चा मे यातायात कन्ट्रोल, चौराहो पर आरएलबीडी सिस्टम, जागरूकता कार्यक्रमो, वायु प्रदूषित करने वाले वाहनो पर चलानी कार्यवाही की योजना संबंधी चर्चा की गई। खाद्य विभाग से संबंधित इधन के रूप मे केरोसिन का उपयोग होटल, रेस्टोरेंट एवं प्रतिष्ठानो पर नही होना, उज्जवला योजना का प्रचार पर चर्चा, औद्योगिक विभाग से कम्पनियो/फेक्ट्रीयो से निकलने वाले धुयें को कम करने की कार्य योजना, प्रदूषण नियंत्रण वायु की गुणवत्ता की निगरानी, गुणवत्ता को मापने वाले यंत्रो की उपलब्धता की जानकारी पर चर्चा, निगम से संबंधित प्रमुख चौराहो पर फव्वारे, वृक्षारोपण कार्य, शहर मे कचरा जलाने पर रोक, सीएनडी वेस्ट को कव्हर के संबंध मे शहर मे निर्माणाधिन स्थल को ग्रीन नेट से कव्हर होना, खुले मे पडे सीएनडी वेस्ट पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा मे वायु प्रदूषण से प्रमाणित मरीजो की स्थिती की जानकारी संयोजन के साथ अन्य विषयो पर विभागवार चर्चा कर शासन निर्देशानुसार नॉन अटेन्टमेंट सिटी देवास की परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सुधार पर शीघ्र ही कार्य योजना तैयार किये जाने हेतु सभी विभाग प्रमुखो को मे आर.टी.ओ., डी.एस.पी. यातायात, खाद्य एवं पी,डब्ल्यु.डी, विभाग सहित सभी से उक्त प्रस्तावित कार्य योजना पर शीघ्र कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही देवास शहर के साथ-साथ आस-पास के खुली भूमि एवं औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही शंकरगढ पहाडी पर वृह्द सतर पर पौधारोपण हेतु क्षेत्रिय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देवास आर.के. गुप्ता के माध्यम से पौधारोपण हेतु औद्योगिक ईकाईयो से अपील की।

Dewas, आक्रोशित पंचायत कर्मियों ने धरना स्थल पर मांगो को लेकर अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन

देवास। संयुक्त मोर्चा के आव्हान हड़ताल पर बैठे मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आक्रोशित अधिकारी कर्मचारी ने आंदोलन के 7 वे दिन गुरुवार को अर्धनग्न होकर अनोखे रूप से विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत कर्मियों ने कहा कि हम अपने अधिकार मांग कर रहे है, किसी से भीख नहीं मांग रहे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सम्पूर्ण अमला एक सप्ताह से काम कलम कार्यालय बंद कर चरणबद्ध आंदोलन पर उतारू है। इसी कड़ी में मंडूक पुष्कर धरना स्थल पर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर और संयोजक जतिन चौधरी के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर गगन भेदी आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मियों ने कहा कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है। अधिकारी कर्मचारियों को डराया-धमकाया जा रहा है। जिसकी हम कड़े शब्दों में निदा करते है और चेतावनी देते है कि यदि दमनकारी नीति अपनाई गई तो आंदोलन उग्र होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर धरना स्थल पर प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, गब्बू सिंह ठाकुर, दिनेश शर्मा, विश्वास बघेल, मोहन बड़वाया, हरीश जोशी, विक्रम नागर, गोपाल पंचोली, दिनेश तंवर, जगदीश जाट, दिनेश शर्मा संगठन मंत्री बलराम जाट, विजय माली, कन्हैयालाल पटेल, मनीष पटेल, रंजना जोशी, नरोत्तम शाक्य, महेश्वर दयाल दीक्षित, भावना श्रीवास्तव, सुमन शुक्ला, राखी तिवारी, अमित जायसवाल, संतोष सिंह ठाकुर, हरीश जोशी, विक्रम सिंह नागर, सिंकदर पटेल, सौरभ अग्रवाल, हुकुम मंडलोई, घनश्याम चौधरी, दिनेश जसौंधी, जगदीश राजपूत, जगदीश नरवरिया सहित बड़ी संख्या में जिले के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री व मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।

Fraud : किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी जालसाजी को लेकर 4 माह बीत जाने के बाद भी खातेगांव पुलिस नहीं किया प्रकरण दर्ज

पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन से किसानों ने न्याय एवम् लापरवाह पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई के लिए लगाई गुहार

खातेगांव (चंचल भारतीय) : देवास जिले के खातेगांव तहसील के ग्राम लवरास के किसान राजेंद्र पिता गंगाविशन गुर्जर ने लिखित आवेदन देकर पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन से गुहार लगाते हुए लिखते हैं कि दिनांक 16 मार्च 2021 को थाना प्रभारी खातेगांव को दिए गए आवेदन पर तत्काल कार्यवाही की जाने एवं संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी द्वारा कार्यवाही को लेकर लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारी पर उचित कार्रवाई करने हेतु मांग की है। फरियादी किसान राजेंद्र गुर्जर आवेदन में लिखते हैं कि खातेगांव कृषि उपज मंडी समिति के तत्कालीन सचिव राकेश दुबे एवं वर्तमान लेखापाल गुरप्रीत चावला एवं खातेगांव मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सेठी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने हेतु थाना खातेगांव में आवेदन दिया गया था जिसको लेकर तथ्यात्मक सबूत भी दिए गए थे आज 4 माह से अधिक अवधि बीत जाने के बावजूद पुलिस थाना खातेगांव द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। उक्त प्रकरण में उपरोक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ व अन्य 30 से अधिक किसानों के साथ जालसाजी धोखाधड़ी एवं षडयंत्र पूर्वक इन किसानों की राशि हड़पने का प्रयास किया गया है। जिसके लिए मेरे द्वारा दिए गए आवेदन के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज को भी खातेगांव पुलिस थाने पर दिया गया है परंतु खातेगांव पुलिस थाना प्रभारी के द्वारा निष्पक्ष पारदर्शिता पूर्ण कार्रवाई नहीं करते हुए उक्त आरोपियों का बचाव किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली संवैधानिक प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है।
खातेगांव थाना प्रभारी की कार्यशैली से व्यथित होकर किसान के द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक देवास एवं माननीय उप महानिरीक्षक उज्जैन को भी जाकर न्याय की गुहार लगाते हुए खातेगांव थाने की लापरवाह कार्यशैली के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और साथ ही निवेदन भी किया गया है किसान के आवेदन पर शीघ्र ही जल्द से जल्द पुलिस प्रकरण खातेगांव थाने पर दर्ज की जाए । जिससे इस प्रकार के धोखाधड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध उचित कार्यवाही हो सके।यह भी विदित हो की वर्ष 2019 में उक्त जालसाजी में लिप्त मंडी सचिव राकेश दुबे के द्वारा खातेगांव पुलिस थाने पर संबंधित व्यापारी पर पुलिस प्रकरण दर्ज किया गया है।

Amaltas, अमलतास अस्पताल को मिली नशा मुक्ति केन्द्र की मान्यता, मरीजों का होगा निःशुल्क ईलाज

देवास। अमलतास अस्पताल के लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। अमलतास अस्पताल को शासन द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र की मान्यता मिली है। अस्पताल प्रबंधक विजय जाट ने कहा कि अस्पताल के संस्थापक सुरेशसिंह भदौरिया और चैयरमेन मयंकराजसिंह भदौरिया के प्रयासों से अमलतास अस्पताल को नशा मुक्ति की दिशा में मान्यता प्राप्त हुई है। नशा मुक्ति के लिए आने वाले मरीजों का निःशुल्क ईलाज करने के लिए अमलतास अस्पताल को मान्यता मिली है। इसमें लगभग सभी प्रकार के नशों का ईलाज अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।
डॉ. सागर मुद्गल (विशेषज्ञ नशा मुक्ति विभाग) ने जानकारी देते हुए बताया कि अमलतास अस्पताल को नशा मुक्ति केन्द्र की मान्यता मिलने से कई मरीजों को लाभ होगा साथ ही आयुष्मान कार्डधारियों का ईलाज भी यहां किया जा सकेगा। नशा मुक्ति केन्द्र में ईलाज के लिए हमने एक व्यवस्थित समय सारिणी बनाई है जिसमें मरीजों पर सतत मॉनीटरिंग की जाऐगी साथ ही दवाईयों के साथ उन्हें मेडिटेशन आदि से भी ठीक करने के उपाय किये जाएंगे।

Dewas, जिले में स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 26 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित होगा

26 जुलाई को केवल शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरे डोज के लिए शहर में 10 टीकाकरण सत्र व ग्रामीण में 17 टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे

देवास। जिले में स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान में पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण करवाएं। एवम अभियान को सफल बनाएं।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि प्रदेश सहित देवास् जिले में  शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों (आदिमजाति कल्याण विभाग के विद्यालय सहित) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान 26 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित होगा। दिनांक 26 जुलाई 2021 को जिले में 27  टीकाकरण सत्रों का आयोजन होगा ।जिसमें  कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरा डोज लगाये जाएगे। देवास शहर में टीकाकरण स्थल , न्यू एरा स्कूल आवास नगर,गुरु वशिष्ठ महा विद्यालय आवास नगर,न्यू चिल्ड्रन होम मोती बंगला देवास,शांति बाल निकेतन, तारानी कॉलोनी देवास,एस्कॉर्ट जूनियर कॉलेज गंगा नगर देवास, ब्राइट स्टार स्कूल इंद्र नगर देवास, हिमालय अकादमी, राधागंज देवास,किंग जॉर्ज स्कूल बजरंग नगर, मध्य विद्यालय क्रमांक 02 खारी बावड़ी देवास,सरकारी स्कूल कालूखेड़ी वार्ड नंबर-05, एवं ग्रामीण क्षेत्र में सोनकच्छ सीएचसी – सरकारी अस्पताल ,भोरासा पीएचसी , पीपलरावा पीएचसी , उत्कृष्ट स्कूल बागली, सरकारी गर्ल्स एचएसएस हाटपिपलिया, सरकारी उत्कृष्ट एचएसएस स्कूल उदयनगर, सरकारी एचएस स्कूल बरोठा ,विजयगंजमंडी, डबलचौकी, गर्ल्स एचएसएस टोंकखुर्द , एचएसएस चौबराधिरा , एचएसएस चिड़ावद,  सीएचसी खातेगांव ,सरकारी मॉडल स्कूल खातेगांव, सरकारी कॉलेज खातेगांव ,सरकारी नवीन हाई स्कूल कन्नोद, गर्ल्स हाई स्कूल सतवास ,पर विशेष सत्र आयोजित कर केवल शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों (आदिमजाति कल्याण विभाग के विद्यालय सहित) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा इन सत्रोंं में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला और दूसरा डोज लगाये जाएगे सभी सत्रों पर ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा।
     कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों (आदिमजाति कल्याण विभाग के विद्यालय सहित) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों विशेष टीकाकरण अभियान  में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम डोज़ जिन्होंने लगा लिया है 84 दिन केेे पश्चात दूसरा डोज़ विशेष अभियान केे अंतर्गत अवश्य लगवाएं हैं कॉविड -19 टीकाकरण की जानकारी के लिये  कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।  

Dewas : जिले में रुक-रुक कर बारिश जारी, अब तक 347.09 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

• जिले में खातेगांव में सर्वाधिक तो टोंकखुर्द में सबसे कम बारिश हुई

देवास। शुक्रवार से बारिश से रुक-रुक कर जारी है। बारिश न होना किसानों के लिए चिंतनीय विषय था। वर्षा हेतु इंद्र देव को मानाने के लिए जगह-जगह पर अनेक टोन-टोटके किए गए। जैसे बाग रसोई का आयोजन , शिवलिंग को जलमग्न करना इत्यादि। अब बारिश से किसानों के चेहरों पर मुसकान आई है। जिले में सर्वाधिक बारिश खातेगांव तो सबसे कम बारिश टोंकखुर्द में दर्ज की गयी है।
जारी मानसून सत्र में दिनांक 24 जुलाई 2021 तक की स्थिति में जिले में अब तक औसत रूप से कुल 347.09 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 266, टोंकखुर्द में 158, सोनकच्छ में 385, हाटपीपल्या में 520, बागली में 325, उदयनगर में 315, कन्नौद में 396, सतवास में 231 तथा खातेगांव में 537 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

जिले में पिछले 24 घंटों में 16.33 मिमी औसत वर्षा दर्ज :
जिले में पिछले 24 घंटों में 16.33 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। जिसमे देवास में 28, टोंकखुर्द में 12, सोनकच्छ में 06, हाटपीपल्या में 30, बागली में 14, उदयनगर में 29, कन्नौद में 17, सतवास में 03 तथा खातेगांव में 08 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

• पिछले वर्ष अब तक 472.71 मिमी औसत वर्षा दर्ज :
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 472.71 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। देवास में 264 मिमी, टोंकखुर्द में 393 मिमी, सोनकच्छ में 635 मिमी, हाटपीपल्या में 511 मिमी, बागली में 436 मिमी, उदयनगर में 506.40, कन्नौद में 382, सतवास में 312 तथा खातेगांव में 815 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

आयुक्त ने ली समयावधि पत्रों तथा निगम संबंधी कार्यो की समीक्षा बैठक

शहर में आवारा घूम रहे मवेशियों में घायल मवेशियों को गौशाला में न भेज कर पशु चिकित्सालय में भेजे : आयुक्त

देवास। शसन समयावधि पत्रों तथा निगम संबंधित प्राप्त पत्रों तथा माय देवास एप पर प्राप्त शिकायत एवं आवेदनों की समीक्षा आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा की गई। प्राप्त पत्रों में विभागीय अधिकारियों से विभागवार जानकारी ली तथा समयावधि में किये जाने वाले कार्यो की चर्चा कर लंबित कार्यो में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार गौशाला से संबंधित कार्यो में पानी, आहार तथा की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी पवन माहेश्वरी को निदेशित किया गया कि शहर में आवारा घूम रहे मवेशियों में घायल मवेशियों (गायों) को पशु चिकित्सालय में भिजवाया जाय न कि गौशाला। घायल बीमार गायो को उपचार मिले इस हेतु पशु चिकित्सालय को पत्र भी देने हेतु निर्देशित किया । डीसी वित्त पुनित शुक्ला को माय देवास एप पर प्राप्त आवेदनों को संज्ञान में लेकर जारी किये जाने वाले जन्म प्रमाण पत्रों को समयावधि में निराकरण करने को कहा। आयुक्त द्वारा जल जीवन, हाट बाजार प्रपोजल, सूत्र सेवा बस स्टॉप से संबंधित चर्चा की साथ ही जिन हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि प्राप्त की किंतु आवास निर्माण नहीं किये जा रहे हैं, ऐसे हितग्राहियों की जानकारी एकत्र कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त ने शासन निर्देशानुसार फायर एन.ओ.सी., लिफ्ट से संबंधित चर्चा कर जिन्होंने एन.ओ.सी. नहीं ली है उन्हें पत्र दिये जाने के साथ ही सात दिवस में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव को शहर की बिल्डिंगों, अस्पतालों में लगी लिफ्ट के आडिट हेतु पत्र देने को कहा।