ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ मिलन एवं सम्मान समारोह आज

देवास। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ द्वारा जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक जो कृषि अधिकारी, कर्मचारी व स्टॉफ सदस्य सेवानिवृत्त हुए है उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उक्त समारोह बालगढ़ रोड़ स्थित बीज निगम कार्यालय में 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह में मप्र ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष मनोहर गिरी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी के साथ कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कृषि उपसंचालक आरपी कनेरिया, ग्रामीण कृषि विस्तार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल पिपलोदिया, विपिन शिवहरे, उमेश  रजावत, युवा कृषक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ. मोहम्मद अब्बास, प्रांतीय सचिव विक्रम सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह ठाकुर, संजय शर्मा, सलीम खान आदि ने की है। 

कोविड के बढते संक्रमण को लेकर निजी अस्पतालो के संचालको के साथ आयुक्त ने की बैठक…

• दो दिन में जिन अस्पतालों के जिला प्रशासन से अनुबंध होगा वहीँ ले सकेंगे कोविड 19 के मरीज

देवास। कोरोना के बढते केस को लेकर नगर निगम आयुक्त विषालसिह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, जिला कोविड-19 टीकाकरण अधिकारी डॉ. तिवारी, देवास टीकाकरण प्रभारी डॉ. पवन माहेश्वरी के साथ देवास शहर के निजी अस्पतालो के प्रबंधक के साथ बैठक आहूत की गई जिसमे अस्पतालो की सम्पूर्ण जानकारी ली गई किस तरह से कोरोना के पेषेंट को ट्रीटमेंट हेतु एडमिट किया जाकर उनका उपचार किया जाना होगा। निजी अस्पतालो मे बेड की संख्या, उपलब्ध उपकरण, ऑक्सिीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन की व्यवस्था, ऑक्सिजन के प्रेषर इस प्रकार की सभी चर्चा की जाकर दिशा निर्देश जारी किये गये। दो दिवस का सभी निजी अस्पतालो को समय दिया गया। जिसमे सभी उपकरण, सभी व्यवस्थाओ की जानकारी निगम मे डॉ. पवन माहेश्वरी को सौंपेगें, दो दिवस पश्चात सभी निजी अस्पतालो का निरीक्षण होगा। जिसमे शासन निर्देशानुसार सभी व्यवस्था होना अनिवार्य होगा। जिला प्रषासन के साथ सभी निजी अस्पतालो को एम.ओ.यु. (अनुबंध) किया जाना होगा। इस हेतु दो दिवस का समय दिया जाकर जिन अस्पतालो का जिला प्रशासन से अनुबंध होगा उन्ही अस्पतालो मे कोविड-19 के मरीज लिये जावेगें।

इंदौर से अयोध्या जा रहे 14 साइकिल सवारों का भोरासा फाटे पर किया गया भव्य स्वागत

भोरासा निप्र(अभय नागर) : सनातन धर्म में सबसे ज्यादा पूजै जाने वाले भगवान श्रीराम ही हैं भगवान श्रीराम में पूरे भारतवर्ष के लोगों की आस्था काफी ज्यादा है और यह आस्था का केंद्र अयोध्या है अयोध्या में बन रहे श्री रामलला के भव्य मंदिर में मत्था टेकने के लिए इंदौर से 14 साइकिल सवार अयोध्या के लिए निकले हैं जोकि शुक्रवार की सुबह यह सभी साइकिल सवार भोरासा फाटे तक पहुंचे थे जहां पर नगर के लोगों ने इनको पुष्प माला पहनाकर इनकी यात्रा के लिए बधाई देते हुए स्वागत किया यात्रा संयोजक के द्वारा बताया गया कि भगवान श्रीराम में हम सभी की जो आस्था है उसी को सार्थक करने के लिए हमने प्रण लिया है की हम हमारे आराध्य भगवान श्री राम के दर्शन को साइकिल से जा कर करेंगे भगवान राम का भव्य मंदिर जो अयोध्या में बन रहा है वह हमारे भारत देश के सभी नागरिकों के लिए सौभाग्य की बात है और हमारी यात्रा 14 दिन में पूर्ण होगी 1 दिन में हमारे द्वारा लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा की जा रही है यात्रा का मेन उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म को और बढ़ाना है और भगवान श्री राम के दर्शन मात्र पाना है इस अवसर पर भोरासा से अश्विन जायसवाल, पप्पू टेलर ,सुधीर मकवाना, कपिल वर्मा, जितेंद्र राठौर ,धर्मेंद्र कुमार ,अखिलेश बोडाना, संजय माली, राहुल मुंडा, संजय कुमार ,आदि लोग मौजूद रहे

Dewas : पटवारी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्नी के प्रेमी ने की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

देवास- भोपाल रोड पर कल सुबह 2 दिन से लापता पटवारी नीरज परते का शव पुलिस ने बरामद किया था जिसको लेकर परिजनों व पटवारी संघ द्वारा उसकी हत्या होने की आशंका जताई थी, देवास पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर पटवारी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार का सराहनीय कार्य किया।

पुलिस द्वारा आज प्रेस वार्ता कर इस घटना का खुलासा किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.12.21 को थाना बैंक नोट प्रेस देवास पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में यू.जी.सी. वेयर हाउस के सामने देवास भोपाल रोड पुलिया के नीचे ग्राम जेतपूरा में पडा है । थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा तत्काल मय फोर्स रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त शव की पहचान सोनकच्छ तहसील के पटवारी नीरज पिता कमल सिहं पर्ते उम्र 33 साल निवासी अर्जुन नगर देवास की पहचान हुई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गले के यहां पर चोट होने व उससे मृत्यु होना पाया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302.201 भादवि का कायम कर 24 घण्टें के अन्दर आरोपी अनिल कुमार सरयाम का पता लगाया जाकर गिरफ्तार कर घटना के समय पहनी गई रक्तरंजित जर्किन तथा आरोपी का मोबाईल जप्त किया गया । आरोपी अनिल कुमार पिता जगदीश प्रसाद सरयाम जाति गौड उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम गेलपूर थाना उमरावगंज जिला रायसेन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध संबंध होने का भी जिक्र किया गया पर उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ने आरोपी को अपना करीबी रिश्तेदार भी बताया है। हालांकि यह अभी जांच का विषय है, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आगे भविष्य में यदि मृतक की पत्नी या अन्य कोई इस प्रकरण में संलिप्त पाया जाता है तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा ।

सराहनीय कार्य : उपरोक्त सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक मुकेश ईजारदार उनि . रमेशचन्द्र कलथिया , सउनि मनोजपटेल , सउनि अजय साहनी सउनि जफर खान , सएनि भुवानसिहं चौहान , प्रधान आरक्षक राहुल सिहं चावडा , आरक्षक रामप्रतापसिंह , सैनिक भगवान सिंह एवं प्रआर सचिन , आर शिव प्रताप सिंह सेंगर की अहम भूमिका रही है ।

Dewas, तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 10 दिसम्बर से

प्रेस क्लब, जिला प्रशासन, पुलिस इलेवन,डॉक्टर इलेवन सहित विभिन्न टीमें भाग लेंगी

देवास प्रेस क्लब द्वारा 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर एमजी रोड स्थित जवेरी श्रीराम मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें शहरभर के पत्रकारों ने टूर्नामेंट प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, आरटीओ, जिला पंचायत, नगर निगम, पुलिस इलेवन, डॉक्टर इलेवन, एडवोकेट इलेवन, पत्रकार इलेवन सहित देवास प्रेस क्लब की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट पुलिस लाइन में सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक होगा। टूर्नामेंट के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व शहर का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने स्कूलों को 50% विद्यार्थियों की संख्या के साथ खोलने के निर्देश दिए

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहम बैठक में बड़ा फैसला किया है। प्रदेशभर के सभी स्कूलों में सिर्फ 50% ही छात्रों की उपस्थित रहेगी। यह आदेश सोमवार से लागू होगा। स्टूडेंट्स एक दिन छोड़कर स्कूल आएंगे। बच्चों को पेरेंट्स अपनी मर्जी से ही स्कूल भेज सकेगा। सीएम ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी।

मुख्यमंत्री ने दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम ने कहा कि एक महीने में विदेश से आए लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। संदिग्ध मिलने पर उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, सीएस, डीजीपी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम ने बाइक जागरूकता रैली निकाली

देवास। नगर निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत देवास शहर को पॉलिथिन मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर रविवार सुबह शहर में अनुग्रह वेलफेयर फाउंडेशन के राइडिंग क्लब के सहायोग से बाइक जागरुकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई

https://dewasexpress.com/wp-content/uploads/2021/11/VID-20211128-WA0041.mp4

जिसमें मुख्य रूप से देवास सहित इंदौर, भोपाल, महू, शाजापुर, उज्जैन, पचमड़ी के बाइकर्स शामिल हुए। सुबह 9 बजे नगर निगम से करीब 150 से अधिक की संख्या में राइडिंग क्लब के बाइकर्स शहर के प्रमुख मार्गों जिसमें नगर निगम परिसर से शुरू होकर भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, नयापुरा, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, सयाजी द्वार, विकास नगर, स्पोर्टस गार्डन से होते हुए पुन: नगर निगम पहुंचे जहां रैली का समापन हुआ। इस बाइक रैली में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान भी शामिल हुए थे। इसके पश्चात नगर निगम परिषद हॉल में सभी बाइकर्स को आयुक्त द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि शहर को पॉलिथिन मुक्त एंव प्लास्टिक फ्री शहर बनाने, स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Dewas, शहर से निकला मक्सीजी तीर्थ तक का 3 दिवसीय पैदल संघ यात्रा

देवास। उज्जैन अभ्युदय पुरम् प्रेरक मालव मार्तंड परम पूज्य आचार्य श्री मुक्तिसागरसूरिजी महाराज साहब, पूज्य पंन्यास श्री अचल मुक्ति सागर जी महाराज साहब, पू. मुनिराज श्री मन मुक्ति सागर जी महाराज साहब का के सानिध्य में परम पूज्य साध्वी श्री सूर्यकांत श्रीजी आदि सह श्री मुक्तिनिलयाश्रीजी, श्री शीलपद्माश्रीजी और श्री भक्तिनिलयाश्रीजी की प्रेरणा एवं आचार्य श्री की निश्रा में देवास से मक्सीजी तीर्थ का तीन दिवसीय पैदल यात्रा संघ आज बुधवार को प्रात: सिविल लाईन जैन मंदिर से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया।
संघ यात्रा ने सर्वप्रथम सुतार बाखल स्थित श्री चन्द्रप्रभु मणिभद्र स्वामी मंदिर में दर्शन किये जहाँ सघपतियो का बहुमान किया गया।

उसके पचातात एम जी रोड स्थित श्री चन्द्रप्रभु मंदिर के दर्शन कर बड़ा बाजार स्थित आदेश्वर मंदिर में दर्शन कर तुकोगंज रोड स्थित शंखेश्वर मंदिर में किये सभी मंदिरों पर सभी सघपतियो का बहुमान किया गया संघ यात्रा राधाबाई स्कूल होते हुए भोपाल चौराहा से सिया की ओर प्रयाण किया । संघ देवास से सिया, चिड़ावद होते 26 तारीख को मक्सीतीर्थ पहुंचेगा। संघ में बड़ी संख्या में सकल श्री संघ उपस्तिथ था।

Dewas, आबकारी विभाग ने 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 11 हजार 600 किलो ग्राम महुआ लाहन किया जब्त

• 9 प्रकरण किये पंजीबद्ध, जब्त सामाग्री का मूल्य 5 लाख 63 हजार रुपये

देवास। प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा वृत्त देवास ब के बरोठा, ग्राम सुतार खेड़ी, सीरोलीया, ग्राम भीलाखेड़ा क्षेत्र में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों पर कार्यवाही की गई । जिसमें 09 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए। कार्यवाही में 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 11 हजार 600 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, महुआ लाहन को मौके पर विधिवत् नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 5 लाख 63 हजार रूपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह, पी एन यादव, विजय कुचेरिया, निधि शर्मा, राजकुमारी मंडलोई, मुख्य आरक्षक वी पी कलोसिया, राजाराम रैकवार, आरक्षक बी के जायसवाल, राजेश जोशी , अशोक सेन, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, सनत ओझा, दीपक टटवाड़े, गोविंद बड़ावदीया, विकास गौतम, अरविंद जीनवाल, संगीता यादव, नगर सैनिक संजय शर्मा, कैदार चौधरी सम्मिलित थे।

लगभग 1 साल से अधर में लटकी हुई है नामंत्रण की फाइलें

भोरासा निप्र(अभय नागर) । नगर में पिछले चार-पांच सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोगों के मकान बन रहे हैं प्रधानमंत्री द्वारा गरीब लोगों के मकान 2022 तक पक्के बनाने की योजना है इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि 2022 तक किसी भी गरीब का मकान कच्चा नहीं रहेगा वही इस योजना के अंतर्गत नगर के लगभग सारे मकान बन गए हैं या बन रहे हैं कई मकानों की किस्त पूरी ढल चुकी है जो कंप्लीट हो गए हैं वही कईयों की किस्त अभी डालना बाकी है और अब इस योजना का लगभग अंतिम दौर चल रहा है तो वही अभी बताया जाता है कि लगभग 120 फाइलें व कॉलोनी की लगभग 150 नामंत्रण के लिए पिछले 1 साल से फाइलें अधिकारियों की टेबल पर धूल खा रही है बताया जाता है कि अधिकारी इन फाइलों को लेकर एक दूसरे के ऊपर ढोल रहे हैं ऐसा लगता है कि मानो अधिकारी बचपन में जो एक खेल हुआ करता था आंधी की चालनी उना घरे जा खेल रहे हो क्योंकि कभी यह फाइल कर्मचारी भोरासा नायब तहसीलदार प्रशासक अभिषेक चौरसिया की टेबल पर लेकर जाते हैं फिर वहां से नगर परिषद भोरासा कि सीएमओ श्रीमती माया मंडलोई की टेबल पर लेकर जाते हैं दोनों ही अधिकारी एक दूसरे को बताते हैं लेकिन आज तक इन फाइलों पर दोनों ही अधिकारियों की साइन नहीं हुई है बताया जाता है कि नगर परिषद सीएमओ ने इन फाइलों पर दस्तखत करने के लिए कभी अनिल नामदेव को नॉमिनेट किया तो कब मुबारिक खान को या फिर हरी ओम कछोले के दस्तखत करवा कर फाइल पहुंचा दी जाती है जो भी हो इन अधिकारियों के साइन नहीं करने के चक्कर में पिछले 1 साल से यह फाइल है इधर उधर झकोली खा रही है अब देखना यह है कि यह फाइले आखिर कब तक इधर उधर भटकते रहेंगी और कहीं ऐसा ना हो कि इन अधिकारियों के चक्कर में लोगों की फाइल कहीं यू ही ना पड़े रह जाए और लोगों का अपना मकान बनाने का सपना कहीं यूं ही धरा ना रह जाए ।