Dewas: जैन सोशल ग्रुप ने मनाया 28 वा स्थापना दिवस

टोंकखुर्द (विकेश जैन)। जैन सोशल ग्रुप द्वारा फेडरेशन का 28 वा स्थापना दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती मरीजों एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों मैं चावल खिचड़ी का वितरण कर मानव सेवा कार्य किया गया।

उक्त कार्यक्रम मध्यप्रदेश रीजन प्रचार सचिव गिरीश जैन के नेतृत्व में किया गया। नवीन अध्यक्ष अभिषेक जैन पूर्व अध्यक्ष अंशुल जैन ग्रुप पदाधिकारीगण विजय जैन गौरव जैन आकाश जैन संजय जैन अतुल जैन रोहित जैन महक जैन आदि की उपस्थिति में किया गया। गिरीश जैन ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रुप फेडरेशन का 28 वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रुप एवं रीजन के सभी ग्रुप में मानव सेवा जीव दया चिकित्सा सेवा आदि अनेक कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर स्वास्थ्य अधिकारी स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्रज विहार कॉलोनी के रहवासियों ने धूमधाम से मनाई रंगपंचमी

देवास। शहर की काॅलोनियो में लोग आजकल साथ में त्योहारों को मानने में कतराते हे तो वही कुछ कॉलोनीया ऐसी भी हे जहा सभी कॉलोनीवासी एकजुटता के साथ त्यौहार मनाते है। उदाहरण हे ब्रज विहार कॉलोनी इस कॉलोनी के रहवासियों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया है। और रंगपंचमी का त्यौहार एक साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
रहवासी यहा इस एकजुटता का श्रेय कॉलोनी के अध्यक्ष और सामाजिक क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले डॉक्टर संजय शर्मा और उनकी समिति संरक्षक चंद्रशेखर पटेल, काकोडिया, परमार बाबूजी, लखनलाल परतेजी और समिति के उपाध्यक्ष शैलेश पाटीदार, अनिल खेडेकर, सचिव राजभंवरसिंह सेंधव, कोषाध्यक्ष सोदान सिंह कुशवाह, राजेन्द्र माहेश्वरी, बलबीरसिंह, महिपाल सोलंकी, विनोद मालवीय, ईश्वरसिंह, हुकमसिंह, राजेन्द्र मीणा, बनेसिंह, अजय दुबे,श्री गिरधारीलाल मालवीय, जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष गिरीश जैन एवं वरिष्ठ और युवा टीम को जाता है। जो इन सामाजिक और धार्मिक अवसरों पर हर्षोल्लास के साथ अपनी कॉलोनी परिवार के उन सदस्यों का जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किये हो उनका सम्मान और प्रोत्साहन बढ़ाना भी नही भूलते। साथ ही कॉलोनी परिवार के सदस्य महिपालसिंह सोलंकी जिन्होंने सम्पूर्ण कोरोना काल मे सैंपलिंग कार्य मे अपना उत्कृष्ट योगदान दिया उन्हें एवं नगर निगम वार्ड निरीक्षक श्री ओमप्रकाश पथरोड जिन्होंने वार्ड के साथ इस कॉलोनी को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, इन दोनों शख्सियत का सम्मान समिति द्वारा किया गया। अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा बताया गया कि सबसे खास बात कि आज का हमारा आयोजन पूर्ण प्लास्टिक मुक्त था।

कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान पहुँचा नेवरी, घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

हाटपिपलिया (नरेंद्र चौहान)। नेवरी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने पूरे प्रदेश में घर चलो घर-घर चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वर्ष 2018 में बीजेपी की 15 वर्षों की सरकार को बदलने का निर्णय लिया गया था जिसमें कांग्रेस ने भारी बहु मतों से विजय प्राप्त की थी जिसे बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के 22 विधायक को बीजेपी मैं शामिल कर पुनःसरकार बनाई कांग्रेस में अपने 15 महीने के कार्यकाल में 2700000 किसानों की कर्ज माफी की हजारों गौशालाओं का निर्माण कराया देश की जनता को ₹100 में तो यूनिट सबसे सस्ती बिजली देने का रिकॉर्ड बनाया एवं वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंसन में ₹300 से बढ़ाकर ₹600 की गई कन्या विवाह में 27000 से बढ़ाकर ₹51000 किए गए महाकाल मंदिर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर निर्माण के लिए 450 करोड रुपए बजट देकर कार्य प्रारंभ कराया ओबीसी आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% किया ऐसी कई कांग्रेस ने अपने 15 माह के कार्यकाल में के कामों के बारे में घर घर जाकर घर चलो अभियान चलाया एवं प्रत्येक व्यक्तियों को घर जाकर कांग्रेस ने जो वादे किया वह निभाया जिसके बारे में बताया एवं बीजेपी में जो झूठे वादे लिए ऑन छोटे कामों के बारे में बीजेपी सरकार के ऊपर तिखा निशाना लगाया इसी बीच पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा जीने मेमोरी में घर चलो अभियान के चलते पानी पतासे के थेले पर रोक कर पानी पतासे खाए ।
जिला अध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण अशोक पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसोदिया बोरखेड़ा डॉक्टर जगदीश जोशी पूर्व सरपंच त्रिंबक राव बर्वे आदि वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता घर चलो घर-घर चलो अभियान में शामिल होकर लोगों से जनसंपर्क किया।

शहीद जागेश्वर नागर शा. पालिटेक्निक महाविद्यालय में मार्ग निर्माण हेतु अभाविप ने दिया ज्ञापन

देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्राचार्य को जिलाधीश के नाम का ज्ञापन दिया। नगर मंत्री राजेश्वर यादव ने बताया कि शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवास जिले का एक मात्र शासकीय पालिटिकल महाविद्यालय हैं। शासकीय महाविद्यालय होने के कारण जिले के छात्र महाविद्यालय में नियमित आते हैं, लेकिन महाविद्यालय तक पहुँचने में छात्रों को कड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। देवास बायपास राष्ट्रीय राजमार्ग से महाविद्यालय तक कि दूरी 1.1 किलोमीटर है। महाविद्यालय तक पहुचने में छात्रों समस्या का सामना न करना पड़े।

अभाविप ने मांग की है कि शीघ्र मार्ग का निर्माण किया जाए। ऐसा नही होने की दशा में अभाविप द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी।

Dewas : विधायक मनोज चौधरी की गाड़ी

हाटपीपल्या(नरेंद्र चौहान) : हाटपिपलिया विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी की गाड़ी आज दोपहर ग्राम मनासा के यहां एक बाइक सवार को बचाने में पलटी खा गई।
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि विधायक अपने साथियों के साथ देवास से ग्राम बरखेड़ा लाड एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जहाँ हाटपिपल्या के समीप मनासा के पास एक बाइक सवार को बचाने में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, गाड़ी रोड से नीचे खेत मे पलटी खा गई
जिसमें विधायक मनोज चौधरी के पैर में मामूली चोट आई व उनके ड्राइवर का एक्सरे करा जा रहा है, ड्राइवर पसली टूटने का अनुमान लगाया जा रहा है।गाड़ी में विधायक मनोज चौधरी, नवीन पाटीदार, अनोखी जाट, ड्राइवर गुड्डू, गनमेन पपलेश जोशी को साथ मे जा रहे थे सभी को चोटें आई है। विधायक सहित सभी को इलाज के लिए हाटपिपल्या उप स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। जहाँ उनका इलाज जारी है

अवैध सागोन परिवहन करते वाहन सहित आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को माननीय न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेजा जेल

कन्नोद(चंचल भारतीय) : उप वन मण्डल अधिकारी कन्नौद एसएल यादव के के निर्देशन में अवैध लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बीती रात मुखबिर की सूचना पर वन अमले द्वारा वन परिक्षेत्र कन्नौद के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 274 बीट हतलाय से सागौन लट्ठे 11 नग कुल 1.184 घनमीटर एवम एक चार पहिया वाहन एमपी 09एलएन 3729 अवैध परिवहन करते सहित एक आरोपी इमरान पिता शरीफ खान निवासी दावतपुरा को गिरफ्तार किया।
लकड़ी की कीमत 41313 रुपये मय वाहन की जप्ती कर भारतीय वन अधिनियम 1927 , मप्र वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969, एवं जैव विविधता अधिनियम 2002 के तहत वन अपराध कायम किया गया।
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय कन्नौद मे पेश किया गया जंहा से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे कन्नौद जेल भेज दिया गया।
जप्ती की कार्यवाही में रेंज ऑफिसर अशेष मिश्रा, डिप्टी रेंजर सज्जन वर्मा, डिप्टी रेंजर राजेश मालवीय,वन रक्षक हरिओम यादव,पप्पूसिंह जामले,सचिन भामुरिया एवं सुरक्षा श्रमिक आदि सम्मिलित थे
अवैध सागौन कटाई व परिवहन को अंकुश लगाने को लेकर जिला वन मंडल अधिकारी पी एन मिश्रा के निर्देशन में हमारी टीम सतत रात्रि गश्त कर कार्रवाई कर रही है ।उसी उसी तारतम्य में में सोमवार को कन्नौद वन परिक्षेत्र अंतर्गत अवैध सागवान करते हुए चार पहिया वाहन सहित आरोपी को पकड़ा है। वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को वन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश करने पर जेल भेजा गया है।

Dewas : कलेक्‍टर ने दो आरोपियों को किया जिलाबदर

देवास: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत दो आरो‍पियों को जिला बदर किया है। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने आरोपी सादिक उर्फ भचान पिता शब्‍बीर शेख उम्र 45 साल निवासी देवास और नरेन्‍द्र लोधी उम्र 32 साल निवासी नई आबादी देवास को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है।
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने आदेश दिया है कि दोनो आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

कन्नौद : सागोन की लकड़ी का अवैध परिवहन करते आरोपी को किया गिरफ्तार, एक वाहन किया जप्त

कन्नोद(चंचल भारतीय) – वन मण्डल अधिकारी देवास के निर्देशन में कक्ष क्रमांक 274, बीट हतलय सब रेंज कन्नौद में 31/01/2022 दिनांक को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने सागौन लट्ठे 11 नग कुल 1.184 घनमीटर एवम एक चार पहिया वाहन एमपी 09एलएन 3729 सहित एक आरोपी श्री इमरान पिता शरीफ खान निवासी दावतपुरा को गिरफ्तार किया। लकड़ी की कीमत 41313 रुपये की जप्त कर , भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (च) में वनअपराध दिनांक 31/01/2022 को कायम किया गया।जप्ति की कार्यवाही में स्वयं रेंज ऑफिसर अशेष मिश्रा, डिप्टी रेंजर सज्जन वर्मा, डिप्टी रेंजर राजेश मालवीय,वन रक्षक हरिओम यादव,पप्पूसिंह जामले,सचिन भामुरिया एवं सुरक्षा श्रमिक आदि सम्मिलित थे।

नगर टोंकखुर्द में हुआ पूज्य शुद्धि प्रसन्ना श्री जी महाराज साहब का मंगल प्रवेश

टोंकखुर्द (विकेश जैन)। जैन समाज के परम पूज्य शुद्धि प्रसन्ना श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 3 का नगर आगमन हुआ। जैन मुनि का टोंक खुर्द नगर में ढोल धमाकों के साथ मंगल प्रवेश हुआ और गुरुदेव के जय कारों से भक्तगण ने नारे लगाए इंदौर के नंदन कोटि कोटि वंदन। फ्री गंज चौराहा पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्याम गालोंदिया के द्वारा जैन श्री संघ की संघ पूजा की गई। इस अवसर पर अमर सिंह चौधरी दिलीप धाकड़ संघ अध्यक्ष अखिलेश जैन विमल सांकला, पीयूष जैन प्रकाश जैन पत्रकार डॉ कैलाश जैन इंदर मल जैन, सनी जैन अक्षय जैन अभिषेक जैन अंशुल जैन लकी जैन राहुल जैन पप्पू कमलेश जैन अप्पू जैन राजेश जैन इंगित जैन संजीत जैन आदि जैन समाज के वरिष्ठ गण उपस्थित थे।

नागदा में अपने घरों से बेघर हुए बेसहाराओं से मिलने पहुँचे नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल

वहां की स्थिति का जायजा लेकर विस्थापितों को भोजन एवम कंबल वितरित किए

देवास। शहर से कुछ दूरी पर ग्राम नागदा में पहाड़ी के आसपास के क्षेत्र में देवास में राजपरिवार की भूमि पर करीब 25 सालो से रह रहे गरीब के घर प्रशासन एवम तत्कालीन विधायक देवास के तानाशाही पूर्ण रवैया से उसे तोड़ दिया गया।

नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने वहां पहुंच कर विस्थापितो का हाल जाना व वहां उपस्थित लोगो को ठंड से बचने हेतु कंबल वितरित कर भोजन करवाया, श्री अग्रवाल ने उन गरीबों के साथ घटित हुई इस तानाशाही पूर्ण कार्यवाही पर खेद व्यक्त किया, एवं उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

जहां एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा करतें है जो जहां रह रहा है, वही वही रहेगा, उसे वहीं का पट्टा दिया जाएगा। वहीं उन्हीं के शासन काल में उन्ही के प्रतिनिधियों द्वारा ऐसा अमानवीय कृत्य किया जा रहा है, देवास में शीत लहर का प्रकोप है रात्रि का तापमान 6-7° के लगभग रहता है एवम इससे भी नीचे चला जाता है एसे में लोग अपने छोटे – छोटे बच्चो को लेकर रात्रि में बाहर ठंड में ठिठुरने को मजबूर है, कई बुजुर्ग भूखे प्यासे ठंड में ठिठुर रहे है।
लोगो को अपना सामान राशन तक घरों से निकालने के लिए समय नही दिया गया एवम उनका आशियाना तोड़ दिया गया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि वह इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवम पर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से बात कर इसके लिए मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पुनः जमीन आवंटित करने हेतु ज्ञापन सौंपेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर उग्र आंदोलन करेगें।
श्री अग्रवाल द्वारा भोजन के पैकेट व कंबल पा कर गरीबों ने राहत की सांस ली। लोगो ने श्री अग्रवाल को बताया कि वे यहां पर लगभग 40 वर्षो से अधिक समय से रह रहें है, उनके द्वारा यंहा का संपत्ति कर भी भरा जाता है व विद्युत कनेक्शन भी है, एवं उन्हें इस जमीन का पट्टा भी मिला हुआ है परंतु उसके बावजूद राजनीतिक दबाव में आकर प्रशासन द्वारा उनका मकान तोड़ दिया गया।